Blogging से पैसे कैसे कमाएं : प्रायः हर blogger का सपना होता है कि वो blogging में सफलता हासिल करे और अपने blog से पैसे कमाएं।
कितना अच्छा लगता है न जब passion ही अपना profession बन जाता है। अगर आप भी blogging को अपना full time career बना चुके हैं। तो इस article को end तक पढें।
आपको निश्चय ही इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि , "Blogging से पैसे कैसे कमाएं ?"
अक्सर ये सवाल सभी bloggers के मन मे होता है।
अक्सर ये सवाल सभी bloggers के मन मे होता है।
यह बिल्कुल मायने नही रखता कि आप blogger और blogspot का उपयोग कर रहे हैं या wordpress का।
आपने कुछ पैसे कमाने वाले app के बारे में सुना या पढ़ा होगा, वो भी आपकी मदद तो करते है लेकिन ब्लॉगिंग की तरह आप उसे फुल टाइम नहीं कर सकते है।
अगर आपने अभी तक blogging start नही किया है तो इसे जरूर पढ़ें -
● blogging कैसे करे ?
अगर आपने अभी तक blogging start नही किया है तो इसे जरूर पढ़ें -
● blogging कैसे करे ?
Blogging से पैसे कैसे कमाएं [ 7 ways to monetize a blog ]
मैं आपके साथ blog से पैसे कमाने के ऐसे 7 तरीके share करने जा रहा हुँ। जिनका इस्तेमाल कर के आप आसानी से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
1. cpc or cpm ads
ये तरीका सबसे ज्यादा popular है। जिसका इस्तेमाल maximum bloggers पैसे कमाने के लिए करते हैं।
लाखों bloggers और website owners इस method को अपना कर। कई लाख रुपयों की कमाई कर रहे हैं।
हालाँकि इतने रुपये कमाने के लिए। हमे कड़ी मेहनत करनी होती है और बहुत सारे traffic की आवश्यकता होती है।
जिसमे लंबा समय लग सकता है। इसलिए एक blogger के पास patience का होना बहुत जरूरी है।
वर्तमान में CPC और CPM based ads के लिए google adsense सबसे प्रचलित plateform है। जिसका उपयोग बहुत से content creator monetization के लिए करते है ।
अगर आप अपने blog या website को monetize करना चाहते हैं तो यहाँ से जानें -
● google adsense account कैसे बनाएं ?
● google adsense account कैसे बनाएं ?
इसके अलावा भी बहुत सारे ad networks है जिनके सहायता से आप अपने blog या website को monetize कर सकते हैं।
2. Private ad space
Private ad space को sell कर के भी आप अछि खासी कमाई कर सकतें हैं। अगर आपका blog popular हो जाता है, तो आपने blog पर ad space को sell कर सकते हैं।
इसमें ad networks की तुलना में अच्छा profit मिल जाता है। क्योंकि इसमें कोई mediator नही होता है। इसलिए हमें कोई commission नही देना पड़ता।
जबकि google adsense भी publishers की कमाई से commission के तौर पर 35% से 45% तक काट लेता है। जिससे publishers को सिर्फ 55% से 65% का revenue मिलता है।
इसके मदद से पैसे कमाने के लिए, जरूरत होती है तो सिर्फ brands की जो आपके ad space के लिए पैसे दे सकें।
इसलिए अगर आप popular हैं तब तो brands आपसे खुद contact करेंगे।
लेकिन अगर आप इस field में नए हैं तो आपको खुद उनसे संपर्क करना होगा और ad space को खरीदने के लिये offer देना होगा।
3. Affiliate marketing
Affiliate marketing online पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया है। जिसके help से छोटे-बड़े सभी bloggers अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
Affiliate marketing के जरिये पैसा कमाने के लिए हमारे blog पर traffic का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि बिना ज्यादा traffic के as a affiliate पैसा कमाना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।
आज बहुत सारे bloggers हैं जो affiliate marketing के जरिये हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा,
Step #1 : एक affiliate marketing platform का चुनाव करें
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें एक affiliate marketing platform का चुनाव करना होता है। जहाँ से ऐसे products मिल सके जिन्हें promote और sell करके हम पैसे कमा सकें।
Step #2 : affiliate Link प्राप्त करें
उसके बाद उस platform पर product को चुनकर उसका affiliate link प्राप्त करना होगा। जो एक unique link होगा। उसी लिंक के जरिये हमे product को बेचना होगा।
क्योंकि affiliate link के माध्यम से product के seller को ये पता चल जाता है। कि ये प्रोडक्ट आपने sell किया है।
Step #3 : अपने content में link को place करें
अब आपको content लिखना है और उसके अंदर अपना affiliate link या banner place कर देना है। साथ कि उस article को कुछ इस तरीके से लिखें जिससे उस पर organic traffic बढ़ाया जा सके।
अगर आप नही जानते कि organic traffic कैसे बढ़ाएं तो इसे अछे से सिख लें। क्योकि बिना organic traffic आप affiliate marketing से पैसे नही कमा सकेंगे।
Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानने और अपने revenue को बढ़ाने के लिए ये articles जरूर पढें -
● affiliate marketing कैसे start करें ?
● affiliate marketing कैसे start करें ?
4. Sell membership
Membership sell करना भी blog से पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है। लेकिन इसके लिए आपको अपने users को कुछ ऐसे exclusive content देने होंगें। जो internet पर कही भी मुफ्त में उपलब्ध न हो।
भला कोई भी ऐसे content के लिए आपको पैसे क्यों देगा जो पहले से ही internet पर मुफ्त में उपलब्ध है।
इसलिए अगर आप blog membership से पैसे कमाना चाहते हैं। तो valuable content लिखे जिसे आपके users पसंद करें। साथ ही उन्हें ऐसा बिल्कुल नही लगना चाहिए कि उनके पैसे बरबाद हुए हैं।
5. Content marketing
पहले blogging का मुख्य उद्देश्य content marketing ही हुआ करता था। लोग blogging से पैसा कमाने के लिए अपने products को internet पर articles लिख कर promote करते थे।
आप भी चाहे तो अपने handmade products, arts, crafts या अन्य सामानों को sell कर सकते हैं। या फिर आप अपने business को इसके जरिये promote कर सकते हैं।
इससे आपकी sell बढ़ेगी या office में visits भी बढेंगे। इसके बाद आप निश्चय ही उन्हें अपने कमाई का जरिया बना सकेंगे।
6. Sell digital products
आप चाहे तो blog के जरिये old, new और refurbished products को भी sell कर सकते हैं। साथ ही अपने tutorial, ebooks, services इत्यादि को भी sell कर सकते हैं।
आजकल ebooks का काफी ज्यादा प्रचलन है। ऐसे में आप अपने articles को ebook के formate में बदल कर लोगो को अपने ब्लॉग के जरिये sell कर सकते हैं।
अगर आपको web designing या SEO की knowledge है तो भी आप अपनी services को अपने blog के जरिये बेच सकते है। और घंटे के हिसाब से consultation fee charge कर सकते हैं।
7. Building credibility
Blog मात्र पैसे कमाने का जरिया नही है। बलकि इसके help से हम खुद की एक public image तैयार कर पाते हैं।
एक Popular blog के Founder होने के नाते लाखों लोग आपको जानते है। जिससे आपको एक बहुत बड़ी आबादी का प्यार मिलता है।
ऐसे में अगर आप खुद की credibility build कर पाने में सफलता हासिल कर लेते हैं। तो पैसा कमाना आपके लिए कोई बड़ी बात नही होगी।
इसके बाद आप चाहे तो private consultation के लिए charge कर सकते हैं। साथ ही किसी सेमिनार को संबोधित करने के लिए भी decent amount ले सकतें है।
8. Paid membership
आप अपने ब्लॉग के लिए एक joining fee भी set कर सकते हैं। लेकिन ये एक नए ब्लॉगर के लिए मुश्किलों से भरा हो सकता है।
क्योकि इसके लिए आपको अपने members को quality content deliver करना होगा।
कुछ ऐसा provide करना होगा जो internet पर मुफ्त में न मिल सके।
9. Backlink Selling
हालाँकि backlinks सेल करना illigle है किन्तु आप, गूगल के नियमो यदि ताक पर रख दे तो ये भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक शानदार जरिया है।
इसके लिए आपको केवल अपने डोमेन की अथॉरिटी build करने पर ध्यान केन्द्रित करना है।
जब आप अपने DA को इनक्रीस कर लेते है तो निश्चित रूप से नए अथवा अन्य सभी प्रकार के वेबसाइट ओनर्स आपसे backlinks के लिए संपर्क करेंगे और तब आप उनसे decent ammount charge कर सकते है।
10. Guest Post
जब आप एक high अथॉरिटी वाले ब्लॉग के मालिक होते है तो गेस्ट पोस्ट भी पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया बन जाता है।
क्योकि गेस्ट पोस्ट के जरिये कोई लिंक पाना चाहता है तो कोई अपने स्टार्टअप को प्रसिद्ध बनाना चाहता है।
खैर जब आप ब्लॉगिंग में कुछ समय व्यतीत करेंगे तो खुद ही लोग आपके site पर paid guest posts करने के लिए संपर्क करेंगे।
11. Website Selling
जब आपकी site पुरानी हो जाती है और उसे लोग जानने लगते है या फिर आपके site पर traffic होता है तो ऐसे sites आसानी से बेचे जा सकते है।
क्योकि कई लोग ऐसे है जिन्हें ब्लॉगिंग में इंस्टेंट रिजल्ट चाहिए और वे एक नई वेबसाइट के रैंक करने का इन्तेजार नहीं कर सकते।
इन परिस्थितियों में आप मल्टीप्ल blogs बनाकर उन्हें कुछ टॉपिक्स पर रैंक करवा कर अछे दामो में बेच सकते है।
इस तरीके से आप, बहुत सारे ऐसे तरीके है जिनका उपयोग कर के ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है।
चलते-चलते :
आशा करता हुँ कि आपको ' blogging से पैसा कैसे कमाएं ? ' सवाल का बेहतरीन जवाब मिला होगा। अगर अभी भी आपके मन मे कोई doubt है या कोई सुझाव है। तो बेहिचक comment box में लिख सकते हैं।
3 टिप्पणियाँ
Saheb
जवाब देंहटाएंसर आपने ब्लॉगिंग के बारे में जो जानकारी दी वहजा पढ़ कर मुझे बहुत ही अच्छा लगा, बस आप ऐसे ही नई नई जानकारी हमें देते रहें। इसके लिए आपको धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंServeveda.org
thank you soo much for sharing such a great information
जवाब देंहटाएंamazing information