नए ब्लॉग पोस्ट को तुरंत google में index कराएं [ 4 step guide for quick indexing ]

आप पूरे दिन की मेहनत से एक नया Blog post लिखते हैं। लेकिन क्या आप नए blog post के indexing के लिए भी कोई कदम उठाते हैं ?

maximum bloggers पोस्ट को publish करने के बाद indexing के लिए google के भरोसे ही छोर देते हैं।

निश्चय ही आप भी मेरे और अन्य bloggers की तरह अपने post में best value add करने की कोशिश करते होंगे।

लेकिन जब हम post को publish करते हैं। तो पता चलता है कि google के crawlers ने तो हमारे नए article को index किया ही नही।

SERP quick indexing screenshot

अक्सर ऐसा देखा गया है कि एक नए article या blog post को google में index होने में कई हफ्ते लग जाते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसी ही समस्या है, तो फिकर नॉट....

इस article में आप जानेंगे कि कैसे आप अपने नए blog post को instantly SERP में index करवा सकते हैं।

इस secret trick का use कर के आप articles के अलावा किसी भी नई वेबसाइट को google में quickly index करवा सकते हैं।


Google द्वारा अपने articles की indexing करवाना क्यों important है ?

Google पूरी दुनिया का सबसे बड़ा search engine है। साथ ही यह organic traffic का सबसे बड़ा source है। आपको बता दूं कि organic traffic को सबसे valuable traffic माना जाता है।

Maximum cases में, organic traffic किसी भी website पर आए कुल traffic का आधे से भी ज्यादा होता है।

वेबसाइट या ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?


Traffic report screenshot


दिए गए image में आप देख सकते हैं, की मेरे blog यानी good morning bihar के monthly traffic का 70% से भी ज्यादा organic search से आता है।

ऐसे में हमारे द्वारा लिखे गए blog post या article का google द्वारा indexing किया जाना काफी महत्वपूर्ण है। ताकि हमारे blog या website पर तेजी से organic traffic drive किया जा सके।

इस article में मैं आपके साथ वो शानदार तरीका share करने जा रहा हुँ, जिसकी मदद से आपका नया blog post या article कुछ ही घंटों में index हो जाएगा।

तो हुई न supper fast indexing...

Internet पर हर रोज लाखों नए articles publish होते हैं। इनमें से बहुत से लोग quick indexing की मांग करते हैं।

लेकिन google सभी वेबसाइट को quick indexing नही provide करता है। लेकिन ज्यादातर  cases में ये indexing का सबसे कामयाब तरीका है।

एक नौसिखिया Blogger के रूप में, मुझे भी कई बार इस समस्या से गुजरना पड़ा। Blog के लिए एक well Researched article तैयार करने में काफी समय और energy खपत होती है।  

इसके बाद भी हमे अपने article को google search में दिखाने के लिए कई हफ़्तों यहाँ तक कि महीनों का इंतजार करना पड़ता है।

इतना दर्द, उठा ले रे बाबा...उठा ले...

आपको ऐसी situation में परेश रावल नही बनना है। मेरे बताए गए इन step को follow करे कुछ ही घंटों में असर देखने को मिलेगा।

मुझे खुद इस बारे में कुछ नही पता था। लेकिन जब मैंने ऐसा किया तो मेरे blog posts google search में quickly index हो गए।

ये एक simple funda है। इसे अगर आप सही से follow करेंगे तो upto 100 % indexing के chances हैं।

नए blog post को तुरंत google में index कराएं [ 4 step guide for quick indexing ]

Interlinking और reindexing method का उपयोग कर के आप अपने सभी नए posts को google में quickly index करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको ये 4 step method follow करना होगा।

1. अपने ब्लॉग / वेबसाइट के लिए Google search console setup करें

यदि आप ने पहले से ही search console setup कर चुके हैं। तो आप इस step को avoid कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप ने पहले से setup नही किया तो अभी setup कर लें। क्योकि इस tool की मदद से आप आपने blog post और articles को index करवा सकेंगे।

Search Console आपको Google search पर आपके site की performance की जानकारी देता है।

साथ ही उन keywords का data भी प्रदान करता है। जो आपके वेबसाइट पर organic traffic drive कर रहे हैं।

Google search console से अपने blog को कैसे जोड़े ?

Step 1 : google search console पर जाएं और start के button पर click कर के। google account का उपयोग करते हुए log in करें।

Step 2 : Domain के option में अपने blog या website के url को दर्ज करें।

Search console add domain


Step 3 : TXT record को copy करें । इसके बाद अपने domain registrar अथवा cloudflare पर जाएं और DNS configuration में TXT record को जोड़ दें।

Note : अगर आप blogspot या google domain का प्रयोग करते हैं। तो आप इस step को skip कर दें। search console उस domain को automatically verify कर लेगा।

एक बात का ध्यान रखें, उसी google account से search console में login करे, जिसका उपयोग आपने blogspot या google domain पर किया है।

TXT record add करने के कुछ समय बाद आपको search console account activate हो जाएगा। फिर आप चाहे तो अपने वेबसाइट का sitemap बना कर submit कर सकते हैं।

2. पहले से Google में index हो चुके post को ढूंढे

Search console setup करने के बाद आपको अपने blog पर एक ऐसा post ढूंढना है। जो पहले से ही google में index हो चुका है।

इसके लिए आप अपने उस post को ढूंढे जो आपके blog पर organic traffic drive करता है।


आप चाहे तो अपने पुराने post के url को search console में inspect url वाले box में डाल कर इस बात का पता लगा सकते हैं। कि आपका वो post google में index है या नही।

Inspect url

अगर आप पहले से search console पर है तो आपके लिए ऐसे पोस्ट को ढूंढना काफी आसान होगा।

3. अपने नए post की interlinking करें

जब आपको पहले से ही index हो चुका post मिल चुका है तो अपने नए publish हुए post की interlinking करें।

अपने नए post का link copy करें और पहले से index हो chuke article में किसी जगह पर interlinking कर दें।

4. Reindexing के लिए request करें

अपने नए article को पुराने के साथ जोड़ने के बाद, search console में जाएं और पुराने url को inspect url वाले box में दर्ज कर के search करें।

Request reindexing


आपको 'page changed ? Request indexing' का option मिलेगा। उस option पर click कर के index हो चुके post को reindexing के लिए भेजे।

जैसे ही आप ऐसा करते हैं, तो google bot आपके post को फिर से crawl करेगा और आपने जितने भी नए post के link वहाँ छोरे थे उसे भी index कर लेगा।

बस!  यही वो तरीका है जिसके द्वारा आप अपने नए ब्लॉग पोस्ट को Google द्वारा quickly index करवा सकते हैं।

Quick indexing का ये तरीका कैसे काम करता है?

Google नए articles को index करने के बजाय, पुराने article की reindexing को priority देता है।

ऐसा इसलिए, क्योंकि Google अपने users को हमेशा नया content deliver करना चाहता है।

जब कुछ changes पहले से प्रकाशित articles में किए जाते हैं, तो यह संकेत है कि इसे update किया गया है और इसमें कुछ नई information जोड़ी गई है।

जब information को useful बनाए रखने के लिए पुराने articles को अपडेट किया जाता है, तो Google उसे खूब पसंद करता है।

इस प्रकार, यदि आप सामान्य रूप से अपने नए articles को index कराते हैं। तो उसे index होने में कई दिन या हफ्ते भर से भी अधिक वक्त लग सकता है।

लेकिन, इस method का इस्तेमाल करने पर indexing में लगने वाला समय काफी कम हो जाता है।

क्योकि google पुराने articles को तुरंत crawl करता है। ऐसे में उस article में जितने भी link होते हैं, उन्हें भी automatically index कर लेता है।


फेसबुक पर ब्लॉग का url unblock कराएं

ब्लॉग पोस्ट को फीचर्ड स्निपेट में कैसे दिखाएं ?

Internet speed कैसे बढ़ाएं ?


चलते-चलते :

इस article में आपने, नए articles या blog post को google में तुरंत index करना सीखा।

मुझे यकीन है, की आप इस trick का use कर के अपने सभी नए post को कुछ ही minutes में index करा सकेंगे।

अगर आपको इस तकनीक का इस्तेमाल करने के बावजूद positive results नही मिलता है। तो हमें comment box में बताएं।

साथ ही इस article को blogging की दुनिया से जुड़े लोगों के साथ share करना बिल्कुल न भूलें।


एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ