नमस्कार दोस्तो Blogging Question and answer के पहले series में हम google question hub पर आपके द्वारा पुछे गये blogging से releted प्रश्नों के उत्तर देंगे।
बहुत सारे questions जिनके जवाब google पर मौजूद नही है। उन्हें question hub पर upload कर दिया जाता है। और अब मैं आपको ऐसे ही कुछ uniqe questions के answer दूंगा ।
बहुत सारे questions जिनके जवाब google पर मौजूद नही है। उन्हें question hub पर upload कर दिया जाता है। और अब मैं आपको ऐसे ही कुछ uniqe questions के answer दूंगा ।
#1. blogger privacy policy , data policy kaise banaye ?
Blogger privacy policy generator : सभी bloggers या website owners के लिए privacy policy , terms and condition , data policy बनाना जरूरी होता है।
क्योकि आप इसके जरिये लोगों को बताते हैं। कि आपका वेबसाइट किस चीज पर आधारित है। आपके blog पर आने वालों के लिए क्या शर्तें है।
साथ ही आप अपने यूज़र्स से कौन-कौन सा data collect करते हैं। और उनका use किस तरह और कहा करते हैं ।
Data policy और other documentation करने के लिए आप फ्री प्राइवेसी पॉलिसी generator का सहारा ले सकते है।
#2. How to enable firewall on blogspot?
सबसे पहले हम जान लेते हैं,
Firewall kya hai ?
Firewalls हमारे कंप्यूटर या सर्वर में enable रहता है । जिससे हमारा important data hackers के पहुंच से दूर रहता है । और सुरक्षित भी राहता है ।
Blogger blog में पहले से ही firewall enable रहता है। इसे अलाव से enable करने की जरूरत नही होती है।
आप चाहे तो कुछ extra security features enable कर सकते हैं। मैं कुछ स्टेप्स बात रहा हूँ उन्हें फॉलो कर लें-
1. अपने ब्लॉग के लिंक को use करके कभी भी spaming नही करें।
2. Secure place पर ही अपना लिंक drop करें ।
3. किसी भी परिस्थिति में गलत लोगो के साथ अपना link share नही करें ।
4. Dark web से दूर रहे ।
5. Comment में moderation का feature on रखें ।
#3. My blogger post not updating in Google Images
जी अगर आपने अपने ब्लॉग में image use किया होगा। और sitemap को search console में add किया है ।
साथ ही आपने google के image pollicy को strictly follow किया है ,
Then dont worry आपका पोस्ट जैसे ही google में index होगा। google image में भी अपने आप update हो जाएगा।
#4. canonical tag kya h iska blogger me kaise use kare
Canonical tag का उसे हम blogger में या अपने website में correct url को indicate करने के लिए करते हैं।
के बार ऐसा होता है, की लोग आपके पोस्ट पर दो अलग अलग url से redirect हो कर आते हैं । तो google boots को canonical url का पता लगाना मुश्किल हो जता है।
ऐसे में google अपना खुद का decision बना लेता है। और किसी एक url को canonical मान लेता है।
इसलिए हमें head section में canonical tag का use करके correct url को indicate करना पड़ता है।
इसलिए हमें head section में canonical tag का use करके correct url को indicate करना पड़ता है।
#5. How to drag and drop gadgets in Blogger through mobile?
अपने blogger dashboard पर layout section पर click करें ।
अब आपके सामने ब्लॉग का layout आ जायेगा। आप यहाँ से top , side bar , main menu , body , bottom , attribution etc.
जहा पर भी कोई gadget add करना चाहते हैं। वहाँ add gadget पर click करें और list में से gadgets को plus के icon पर click करके add कर लें ।
#6. How to write title name in Blogger?
जी titel को लिखना सबसे important work है। क्योंकि titel google boots को ये बताता है कि आपका article किस topic पर है ।
साथ ही जब कोई google पर search करता है। तो लोगों को titel सबसे पहले दिखाई देता है ।
ऐसे में अगर titel text responsive नही हो । तो user exprience खराब हो जाता है।
ऐसे में अगर titel text responsive नही हो । तो user exprience खराब हो जाता है।
titel लिखते वक्त निम्न बातों का ख्याल रखें -
1. Titel 60 character के अंदर लिखने का प्रयास करें। आप चाहें तो situation के हिसाब से अपने titel को short या long लिख सकते है।
2. Titel में अपना targeted keyword जरूर mension करें ।
3. Permalink में भी titel में use किया हुआ trageted keyword use करें ।
#7. What is the meaning of fitness blogger in Punjabi?
ओ भाई ये क्या पूछ लिया आपने। चलो बताने की कोशिश करता हुँ । punjabi में fitness blogger को हम तंदरूस्त ब्लॉगर कह सकते हैं । वैसे ये आप पर डिपेंड करता है कि आप उसे क्या बुलाना चाहते हैं ।
#8. blogger ka seo karna kya hai
Blogging में success पाने के लिए हम क्या नही करते । लेकिन अगर पूछा जाए कि blogging में सबसे important role किस का है तो 90% लोगों का जवाब होगा SEO ।
है ये सही है कि seo blogging में important role play करता है । आगे आप seo को सही तरीके से करते हैं तो आप zero से hero बन सकते हैं ।
दरअशल SEO के हैम search engine optimization के नाम से जानते हैं । जैसा कि नाम से ही साफ है। हमे अपने content को search engine को ध्यान में रखते हुए लिखना है । और उसे seo friendly बनाना है।
Seo के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी लिखी हुई ये पोस्ट पढ़ सकते हैं ।
#9. kya hindi me blogging karna fayde mand hai
बिलकुल हिंदी में ब्लॉगिंग करना फायदेमंद है । क्योंकि हिंदी ब्लॉगिंग में कंपटीशन कम है । जबकि इंग्लिश ब्लॉगिंग में अभी भी आपको काफी ज्यादा कंपटीशन का सामना करना पड़ता है ।
और हिंदी ब्लॉगिंग में लिखने के लिए काफी सारे कंटेंट आइडियाज भी आपको मिल जाएंगे । जब की english blogging में पहले ही काफी सारे कंटेंट क्रिएट हो चुके हैं ।
हां यह अलग बात है कि आपको हिंदी ब्लॉगिंग में अच्छा सीपीसी नहीं मिलता है । यानी कि आपकी earning इतनी अच्छी नहीं होगी जितना कि आप इंग्लिश ब्लॉगिंग से कर सकते हैं ।
लेकिन फिर भी बहुत सारे हिंदी ब्लागर हैं जो अपने हिंदी blog के सहारे लाखों रुपए कमा रहे हैं । क्योंकि अगर आप इंग्लिश blog चलाते हैं और आप उस इंग्लिश ब्लॉग को रैंक करने में सफल नहीं हो सकते हैं। तो आप थोड़ी सी भी earning नहीं कर पाएंगे ।
जबकि हिंदी ब्लॉग को अगर आप रैंक करा लेते हैं तो आपकी एक अच्छी खासी earning हो जाएगी ।
हिंदी blogging सीखने के लिए ये पोस्ट पढें -
● Blogging कैसे करें ?
हिंदी blogging सीखने के लिए ये पोस्ट पढें -
● Blogging कैसे करें ?
#10. india ke top 5 blogger ne kitni post upload ki hogi
ये बड़ा पेचीदा प्रश्न पूछ लिया आपने। चलिए एक निगाह डालते हैं।
Top 5 blogger बनने के लिए, ये जरूरी नही की आपने 1000 से 2000 पोस्ट किए हो। आपने उन पोस्ट में on page seo और off page seo का कितना ख्याल रखा ये matter करता है।
वैसे सीधे तौर पर आपके सवाल का जवाब दे तो , top 5 bloggers में से प्रत्येक के ब्लॉग पर तकरीबन 1500 से ज्यादा पोस्ट होंगे।
#11. nextone ke domain ko blogger m kese add kare
Nextone domain को blogger में add करने के लिए। blogger के dashboard पर seting में जाएं।
और url के सामने लिखे custom url के link पर tap करें ।
अब show हो रहे box में nextone का domain type कर दीजिए। और add पर click कर दीजिए।
अब आपके सामने domain का ownership verify करने के लिए कुछ records show होंगे।
उन recordes को copy कर के nextone dashboard पर records में add कर दीजिए।
उन recordes को copy कर के nextone dashboard पर records में add कर दीजिए।
अगर आप अपने डोमेन में www ऐड करना चाहते हैं। तो blogger के dashboard पर show हो रहे ip address को copy करके records में add कर दीजिये ।
Everything is set . अब आप अपना nextone domain blogger में use कर सकते हैं।
#12. blogger me enclosure links kya hota hai
Enclosure link को google blog के hidden feafures में से एक माना जाता है।
Enclosure link atom और RSS feed में information के bits हैं जो podcasting media file को 'visible' बनाकर podcasting संभव बनाते हैं।
आपको वास्तव में केवल audio files के लिए manual रूप से enclosure links जोड़ने की आवश्यकता है।
क्योकि video files को add करने के लिए blogger के dashboard में direct upload करने का option दिया जाता है।
#13. Who are the top 10 blogger in India that inspired the education?
नीचे मैन top 10 indian blogs को mension किया है। जो education को inspire करते है ।
01. Propel steps
02. EdTechReview
03. The Better India
04. Eckovation
05. India Didactics Association
06. ReachIvy Blog - Study Abroad & Career Guidance Expert Tips.
07.MBA Crystal Ball Blog
08.Great Learning
09. CareerIndia | Indian Education News
10. Multicultural kids blog
#14. पूर्णिया में Blogging कहाँ सिखाई जाती है?
भाई पूर्णिया में ही नही बल्कि पूरे विश्व मे ब्लॉगिंग सीखना हो तो mobile या laptop के जरिए सिख सकते हैं।
Blogging सीखने के लिए किसी विशेष शिक्षक की आवश्यकता नही है। internet पर youtube और अन्य source से आप blogging सिख सकते हैं।
#15. I have a personal email ID should I have a business email id for blogging
अगर आप solo blogging करते हैं। तो आप अपने personal email id का ही use करके शुरुआत कर सकते है।
अगर आपके पास budget नही है। तो Google free gmail का use करना सही रहेगा।
जरूरी नही है कि आप business E-mail ही use करें। हाँ वो अलग बात है, की आप अपने business को unique identity देने के लिए business email use करते हैं।
#16. How to be fashion blogger after 10th?
अगर आप अपने carear को as a fashion blogger develop करना चाहते हैं । तो ये बहुत ही अछि बात है।
क्योकि ये आपके लिए एक good carear decision हो सकता है। बशर्ते कि आप fashion blogging में intrested हों ।
अगर आपको blogging में intrest नही है। तो अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करें।
और पहले खुद को तौले अगर आपको लगता है कि मैं blogging कर सकता हुँ। तो बेझिझक इस field में उतर जाइये।
#17. What is fashion influencer and personal blogger
Fashion influencer आप और हम जैसे कोई भी व्यक्ति बन सकता है।
दरअशल influencer उसे कहते हैं जो किसी भी product को social media जैसे facebook , instagram etc. पर या blogging के जरिये अपनी वेबसाइट पर promote करता है। और उसके बदले compny से पैसे लेते हैं।
और अब बात करते है personal blogger की। ये उस किस्म के bloggers होते हैं, जो अपने blog पर personal experience share करते है । जो उनके जिंदगी से जुड़े होते हैं। लोग इस क्षेत्र में काम करके अच्छा खासा नाम कमा रहे हैं।
#18. How to thank blogger for writing about my career?
अगर आप किसी ब्लॉगर को आपके बारे में लिखने के लिए thanks करना चाहते हैं। तो उस article के नीचे एक comment box होगा। उसमे आप अपने विचार या धन्यवाद के वाक्य लिख कर भेज सकते हैं।
इससे उस blogger को भी खुशी होगी। कि आपने उसके लिखे article को पढ़ा है। अब इसी बात पर मुझे भी कमेंट box में अपने विचार जरूर बताएं।
#19. How can I put an active affiliate link on my Blogger blog?
जी ये भी कोई पूछने की बात है। जब कभी आप कोई affiliate link add करना चाहते हैं ।
तो उस प्रोडक्ट के बारे में short या long discription लिखे और उसके नीचे या जहा suitable हो वहाँ पर product का लिंक put कर सकते हैं।
Affiliate marketing सीखने के लिए आप मेरी लिखी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं। इसमे मैन affiliate marketing के basics को बेहतर ढंग से समझाया है।
● Affiliate marketing कैसे start करें ?
तो उस प्रोडक्ट के बारे में short या long discription लिखे और उसके नीचे या जहा suitable हो वहाँ पर product का लिंक put कर सकते हैं।
Affiliate marketing सीखने के लिए आप मेरी लिखी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं। इसमे मैन affiliate marketing के basics को बेहतर ढंग से समझाया है।
● Affiliate marketing कैसे start करें ?
#20. How to write a paragraph describing her personality who is a fashion blogger?
आपके बातों से स्पष्ट की आप एक fashion blogger हैं। और अपना introduction लिखना चाहते है।
तो इस बात का ख्याल रखे कि introduction short हो और effective हो। जिससे आप आसानी से कम से कम शब्दों का use करके readers को अपने बारे में बता सके।
#21. How much does Blogger pay for one view?
कुछ भी नही। blogger one view के लिए क्या 100000+ view के लिए भी कुछ भी नही pay करेगा।
आपको पैसे adsense pay करता है। वो भी इस basic पर की आप के ब्लॉग पर कितने ad impression और clicks generate हुए हैं।
अगर आपके पास एडसेंस account नही है, तो Adsense approve कराये सिर्फ 13 पोस्ट और 48 घंटे में ।
अगर एक page view की बात करें तो आपका खाता भी नही खुलेगा। एक page view के लिए 0 रुपये दिए जाएंगे।
#22. food blog name idea
Food blogger name idea मांगा है, आपने। चलिए try करता हु शायद कुछ अच्छा suggest कर सकूँ ।
● food adda
● khana khazana
● kitchen king
● kitchen quien
● mama's kitchen
● your name kitchen
● food funda
● foodies
और भी बहुत सारे हो सकते हैं। खुद से सोचों भाई कोई न कोई idea जरूर मिल जाएगा।
Conclusion :
हमने ढेर सारी बातें बताई और आपके doubts जैसे blogger privacy policy generator और लोगो द्वारा google question hub पर पूछे गए questions का Solution भी बताया।
इसके साथ इस पोस्ट में हमने blogging से releted कई सारे question and answers को cover किया ।
आगे भी हम इस तारह के question answer series ले कर आते रहेंगे। अगर आपके भी मन मे कोई सवाल है तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ