Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 2024 | Follower बढ़ाने के 25 तरीके

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये , अरे भाई ये जानने के लिए हम क्या कुछ नही करते। 

इन्टरनेट पर सभी जगह इन्स्टाग्राम पर followers बढ़ाने के तरीकों के बारे में खोजते रहते है। 

और हाँ एक बात का और ध्यान रहे की पुरे internet पर Instagram Followers बढाने के लिए ज्यादातर articles ऐसे लिखे गए है जिनसे आपको अधूरा ज्ञान ही मिलेगा।

ये app वगैरा डाउनलोड करने से घंटा Followers नही बढ़ते है। उल्टा Instagram आपके एकाउंट को invalid activity  के कारण block कर देता है।

अब एक गिलास पानी लीजिये पीजिए और इस आर्टिकल का मुफ्त वाला ज्ञान ग्रहण कीजिये, मुझे आप लास्ट में थैंक्यू बोलिएगा.

पहले आपके Followers तो बढ़ा दूँ.

  ● लड़की कैसे पटाये ? 

  ● Instagram से फोटो कैसे डाउनलोड करे ?

  ● Instagram का पासवर्ड कैसे बदले ?


instagram par followers kaise badhaye


Instagram Par Followers Kaise Badhaye [ 25 Secret तरीके ]

नीचे instagram पर followers बढ़ाने के 25 Secret तरीके बताए गए हैं। जिसमे ऐसे सभी धांसू धाकड़ तरीकों को शामिल किया गया है, जो actually आपके followers को boost कर सकते हैं। तो आइये अविलम्ब जानते है की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ?


1. अपने इन्स्टाग्राम प्रोफाइल को Customize करे

● instagram profile पर अपनी एक अछि सी इमेज लगाए। फ़ोटो को प्रोफाइल पर लगाने से पहले edit करले तो और अच्छा होगा। 

क्योंकि माना जाता है कि face profile pic का use करने वाले लोगो को without face image वाले profile की तुलना में ज्यादा followers बढ़ते है। 

फ़ोटो edit करने के लिए photoshop, picsart  etc. का use कर सकते हैं।

● जब कभी photos पोस्ट करें तो एक बार instagram के filters का use जरूर कर लें। अगर filters से आपकी pics अछि नहीं दिख रही हो तो इनका कतई इस्तेमाल नहीं करे।

● Instagram profile पर about section में अपने बारे में पूरी जानकारी लिखें। 

ध्यान रहे वो short में हों और interesting हो। साथ मे अपने field से releted hastag (#) का use जरूर करे।

● blog /website/youtube का link जरूर add करे। इससे आपकी profile value बढ़ेगी।

● प्रोफाइल को private नही रखे visible to public रखे। आप देखते होंगे जितने भी पॉपुलर लोग instagram पर है उनका प्रोफाइल public रहता है। और कोई भी उनको follow कर सकता है।


2. Trending Topics पर Post करें

Internet की दुनिया मे कई सारे trends आते जाते रहते हैं। 

लेकिन क्या आपको पता है, ये trends आपके followers को कितना ज्यादा बढ़ा सकते हैं ?

उदाहरण के लिए अभी हाल ही में tiktok vs youtube का मामला internet पर trending हैं।

जिसके दौरान लोग public sentiments का जम कर फायदा उठा रहे हैं और अपने followers बढ़ा रहे हैं।

इस तरह के trends के बारे में जानने के लिए आप google trends का सहारा ले सकते हैं। क्योकि इसके द्वारा आपको specific area के latest trends की जानकारी मिलती रहेगी।

आपको भी इन trends का फायदा उठाकर उस से related posts करने चाहिए। जिससे आपको भी public sentiments का भरपूर फायदा मिल सकेगा।


3. हैचटैग का Use करे  

● अपने instagram एकाउंट पर quality contents डालें और उसके साथ 10-15 proper hastag भी जरूर use करे। कुछ hastag है जिसपर करोड़ो follower है। 

जैसे, #love ,like4like, #instabudy और भी बहुत सारे है। जिन्हें आप इंस्टा पर खोज सकते है।

 ● अपने पोस्ट में उस field से releted  लोगो को टैग करें। लोगो को tag करने के लिए आप @name का इस्तेमाल कर सकते है। ध्यान रहे उन्ही लोगो को टैग करे जो इस पोस्ट से releted है।

● अपने followers को engaged रखने के लिए आप instagram पर good morning messages in hindi, या अन्य quotes समय-समय पर पोस्ट करते रहें।


4. लोगों को Randomly Follow करें ( Pro Tip )

Yes newbie ये बिल्कुल सही है। और verified तरीका है। जिसका इस्तेमाल मैं भी करता हु  followers बनाने के लिये। आपको कुछ भी नही करना सिर्फ लोगो को randomly follow करना है।

अब इसका मतलब ये नही की आप अन्धादुन्ध धरल्ले से फॉलो करने लगे। आपको पूरे दिन में 50 से 100 follow ही करने है । इससे ज्यादा बिल्कुल न करें।

 अगर आप 100 लोगो को instagram पर फॉलो करते है तो 20 लोग आपको follow back जरूर करेंगे। ऐसे करके आप 1000+ follower इकठ्ठे कर सकते है।

आप चाहें तो मुझे भी इंस्टाग्राम पर follow कर सकते हैं - मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

लोगो को फॉलो करने के साथ साथ आप उनके फ़ोटो पर like और comment भी करिये इससे follow back मिलने के chances काफी हद्द तक बढ़ जाते है।


5. दूसरों के संग Collaboration करें

कई सारे social media celebrity अपने शुरुआती दौर में इस तरीके को आजमा चुके हैं। 

आप चाहें तो इस तरीके को अपना कर कुछ ही समय मे instagram पर followers बढ़ा सकते हैं।

अक्सर आप इस तरीके को आजमाते हुए, कई सारे youtubers को देखा होगा। वे आपस मे एक साथ videos creat करतें हैं।

जीससे उन सभी के subscribers में तेजी से इजाफा होता हैं। आपको भी ऐसा ही कुछ करना है।

 दरअसल आप किसी अन्य instagram influencer के साथ photos और video clips बना कर insta पर डाल सकते हैं।  

या उन्हें ही ऐसा करने को कहें, ये तरीका बहुत ही ज्यादा कारगर है और आपके followers को instantly boost करता है।


6. Insta पर Facebook से Account बनाएं

ये बहुत ही जानदार टिप्स है। जिसे मैं खुद भी इस्तेमाल करता हुँ। मेरा अनुभव बताता है, की ये instagram पर followers बढ़ाने का lallan top तरीका है।

इसके पीछे का कारण जानकर आप का भी विश्वास इस तरीके पर मजबूत हो जाएगा। 

जब कभी हम facebook का उपयोग कर के instagram पर account बनाते हैं। तो हमारे facebook के दोस्त जो instagram पर हैं। उनके suggestions में हमे दिखाया जाता है।

जब कभी ऐसा होता है, तो पहचान वाले दोस्त आपको definitely instagram पर follow कर लेंगे।


7. Facebook को Instagram से Link करे

● Followers बढाने के लिए ये भी एक महत्वपूर्ण कदम है। आप अपने फेसबुक पर instagram का link add करें। 

जिससे जो भी लोग आपके फेसबुक एकाउंट को विजिट करे वो आपके instagram account के बारे में भी जाने।

● Facebook पर एक पोस्ट share करे जिसमे अपने facebook friend को बताइये की आप instagram पर है। जिससे वो आपको  follow कर सकेंगे।


ये भी पढें -

फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये ? ( 100% Working trick )


8. Bio में Keywords का उपयोग करें

अपने insta Bio में keyword का इस्तेमाल करना एक बेहतर idea हो सकता है। 

क्योंकि जहाँ तक मेरा experience कहता है। उस हिसाब से insta bio और name इत्यादि जैसी जानकारियां। google जैसे search engines के द्वारा index की जाती है।

अगर आपका insta account किसी popular keyword पर google में rank कर गया । तो आपके followers के आंकड़ों को बढ़ने से कोई भी नही रोक सकता है।

इसके लिए आप ubersuggest जैसे keyword research tool का उपयोग कर सकते हैं।


9. Blog/website पर Promote करें 

अगर आप एक blogger  है , तो आपके लिए followers बढ़ाना कोई बड़ी बात नही है। आप अपने readers को follow  करने के लिए बोलिये। 

क्योकि वो आपके articles पढ़ते है, इसलिए वो आपसे जुड़े रहने जरूर पसंद करेंगें। तो आज से अपने वेबसाइट पर इंस्टाग्राम एकाउंट का लिंक जरूर लगाएं।

आप अपने पोस्ट में भी इसका जिक्र कर सकते हैं और साथ मे social widget में insta account का link add कर सकते हैं।


10. Youtube के Discription में Instagram का लिंक डाले

आपका कोई youtube channel है, तो फिर followers के लिए परेशान होने की कोई जरूरत नही है । क्योकि अगर आप अपने videos में लोगो को insta पर follow करने के लिए बोलेंगे तो वो आपको जल्दी ignore नही करेंगे। 

अगर वो आपके subscribers है, तब तो आपके followers 100% increase हो जाएंगे। इसके लिए youtube video के discription में insta का लिंक जरुर add करें।


11. Instagram पोस्ट में Location Tag करे 

जब कभी instagram पर कोई पोस्ट करें तो आप इस trick को जरूर use करें। क्योंकि जब आप location को अपने instagram post में टैग करते हैं , तब वो post उस area के specific users को दिखता है, जिससे insta पर followers और likes बढ़ने के chances काफी हद तक बढ़ जाते हैं।

जाहिर सी बात है अगर आप location को tag नही करेंगे तो आपकी पोस्ट सिर्फ आपके followers को ही दिखेंगे । 

पूरे world को तो instagram आपकी पोस्ट नही distribute कर सकता है। लेकिन अगर आप location tag कर देते हैं तब उस post को specific location के लोगों तक भेज सकता है।


12. इंस्टाग्राम पर Contest चलाएं

तेजी से अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं, तो यह Technique आप के रडार पर जरूर होना चाहिए.  

हालांकि यदि आप इस तरकीब को अपनाते हैं तो आपके पास थोड़ा बजट होना भी जरूरी है.

दरअसल बड़े बड़े  brands इस  strategy को अपनाकर बेहद ही कम समय में  popular हो जाते हैं. 

यदि आप एक professional influencer बनना चाहते हैं और  targeted follow gain करना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाकर आप इंस्टाग्राम पर आग लगा देंगे आग.

खैर हम पूरी  strategy को आपके साथ डिटेल में शेयर करते है.

इंस्टाग्राम पर किस प्रकार की प्रतियोगिता चलाएं ? 

यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल है जब इंस्टाग्राम पर Contest चलाने की बात आती है.  

इन सभी तरीकों के अपने फायदे अपने नुकसान है जिनके बारे में  मैं आपको बताता हूं.

Follow To Win : इस प्रकार के Contest में Part लेने के लिए यूजर आपके Instagram Handle को Follow करते हैं.  लेकिन इसका एक नुकसान यह भी है कि बाद में यह  users आपको unfollow कर सकते हैं. इसके लिए आपको तैयार रहना होगा.

Enter Your Email To Win : इस प्रकार के Contest के माध्यम से हम Relevant Customers का डाटा इकट्ठा करते हैं.  जो बाद में चलकर हमारे Marketing goal को पूरा करने के काम आते हैं.  इससे आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स डायरेक्टली नहीं बढ़ेंगे.

इसके अलावा किसी भी contest को successful Run करने के लिए आपको कुछ तैयारियां भी करनी होगी जिनमें कॉन्टेस्ट का टाइम टेबल, पुरस्कार, किस प्रकार से विनर का चुनाव किया जाएगा, कैसे लोग उस में एंट्री ले सकते हैं  इत्यादि जैसे निर्णय लेने होंगे. 


13. Engaging Captions का उपयोग करे

अगर आप लोगो को attract करना चाहते हैं। तो आपको engaging captions का उपयोग करना चाहिए।  अगर आप लोगों को अपने पोस्ट के जरिये attract करना चाहते हैं। 

तो caption डालना जरूरी हो जाता है। क्योकि लोग कई बार फ़ोटो से ज्यादा caption पर गौर करते है। आप captions का use करके अपने instagram post को meaningfull बना सकते हैं।


14. ज्यादा Engagements के लिए इस दिन पोस्ट करे

अगर आप अपने instagram पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा engagement चाहते हैं। तो आपको day और timing का पूरा ख्याल रखना चाहिए। क्योकि इसके जरिये आप अपने पोस्ट पर इंगेजमेंट और likes बढ़ सकते हैं।

● Instagram पर ज्यादा followers पाने के लिए post करने का सबसे best timing  evening 02:00 PM से 05:00 PM हैं। research कहती है कि instagram पर इस वक्त सबसे ज्यादा users active रहते हैं।

● इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे बेस्ट day Wednesday है। क्योंकि wednesday को सबसे ज्यादा users insta पर active रहते हैं।


15. Instagram Stories पोस्ट करे

Instagram पर story डालना भी कोई बुरा काम नही है। इसलिए आप instagram पर stories जरूर डालें। और ख्याल रखे आप जो भी स्टोरी instagram पर डाल रहे है , वो थोड़ा professional हो । और users को engage कर सके । 

Users को अक्सर funny चीजें पसंद आती हैं। लेकिन आप हमेशा इस बात पर focus करें कि आपके insta followers एक विशेष category के हों। ताकि आपके post पर engagement बढ़ सके।

आप इसके लिए कई सारे video editing tools का use कर सकते हैं। जैसे kinemaster , movie maker etc.


16. Location Tag करें

जब कभी आप instagram पर कोई नया पोस्ट करते हैं। तो local location tag करना बिल्कुल नही भूलें।

क्योंकि local location tag करने पर, आपके आस पास के लोग जो instagram पर होते हैं। उन्हें भी आपकी पोस्ट feed पर show होती है।

ऐसे में जो लोग आप को जानते हैं। वो भी आपको instagram पर follow कर लेंगे। इस प्रकार आपको जबरदस्त फायदा मिलेगा।


17. Instagram Ads का उपयोग करें

Google AdSense और  Facebook ads के बाद यदि कुछ पॉपुलर है तो वह है  Instagram ads. यदि आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो Instagram ads का सहारा लेना है एक  बेहतरीन  निर्णय होगा.

इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. यदि आप एक ऐसे इंसान हैं जो अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो यह तरीका आपके लिए नहीं है.

लेकिन इस बात की गारंटी है कि इस तरीके से जो आप followers gain करेंगे वह active followers होंगे और उन्हें आप अपने Marketing Goals को पूरा करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

Ads Run करने के लिए आपको एक बेहतरीन Strategy के साथ  मैदान में उतरना होगा, ताकि आपका  conversion rate और फॉलोअर्स के इंटरेस्ट की accuracy perfect हो.


18. Instagram Managment Tool का Use करे

मैं जानता हुँ की आपके पास समय नही है । इतना सब कुछ करने के लिए । आप regular instagram पर active नही राह सकते। या फिर आप insta को इतना टाइम नही दे सकते। तो इसका भी solution है।

आप instagram managing tools का use करके अपने account को updated रख सकते हैं। अपने पोस्ट की timing और date set कर सकते हैं। ये tools अपने आप sheduled post को instagram पर post कर देगा।

इन social media management tools की मदद से आप अपने other social media accounts को भी Handel कर सकते हैं। जो आपके समय को बचाएगा।

बड़ी-बड़ी compnies और celebrity's इन tools का इस्तेमाल कर के, अपने instagram account को manage करते है। ये टूल्स अक्सर मुफ्त हि होते हैं। 

Professionals paid tool का भी उपयोग करते हैं। लेकिन एक नए instagramiyan के लिए free tools का उपयोग करना ही बेहतर होता है।

उदाहरण के लिए, Buffer , crowdfire , Hootsuite वगैरा-वगैरा ।


19. Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये Without App

दोस्तों आपको internet पर बहुत सारे ऐसे article मिल जाएंगे । जहाँ पर कई सारे apps और website के बारे में बताया जाता है। जिससे आप अपने instagram पर कुछ ही minute में followers को boost कर सकते हैं। 

लेकिन अगर आप इन tools का उपयोग करते हैं, तो आपका instagram account ban हो सकता है।  आपको इन tools के help से targeted followers भी नही मिलते हैं। 

अगर आप इन apps का use करके follower बढ़ाते हैं, तो कई बार वो फॉलोवर्स अपने आप कम हो जाते हैं और आपका instagram भी hack हो जाता है। इसलिए इस तरीके से कभी भी followers नही बढ़ाये।

और instagram को आपके इस illegal activity का पता चला। तो बिना किसी warning के आपका account suspend भी हो सकता है।


20. Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App 

Instagram पर followers बढ़ाने के लिए काफी सारे apps मौजूद है। आप उनमें से किसी भी app को डाउनलोड कर के instal कर लीजिए। और नीचे दिए गए steps को follow करिये -

Step 1. App को open करें।

Step 2. अपने इंस्टाग्राम user id और password का use करके login कर लीजिए।

Step 3. अब आप जितने followers चाहते हैं type करिये या फिर dropdown menu से select करिये।

Step 4. Get followers पर click कर दीजिए। 


Congratulations कुछ ही टाइम में आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे। एक बात का ध्यान रखें कि सारी app fraud होती हैं। 

ऐसे में follower बढ़ाने के बाद अपने इंस्टा का पासवर्ड change करना न भूलें। नही तो आपके साथ cyber crime भी हो सकता है।

Note : कभी कभी ये ट्रिक काम नही करती है। लेकिन कुछ cases में ये ट्रिक काम कर जाती है। मैं आपको इस ट्रिक का इस्तेमाल करने की सलाह बिल्कुल भी नही दूंगा।


21. Instagram पर Followers बढ़ाने वाली वेबसाइट

इंटरनेट में instagram पर followers बढ़ाने के लिए कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं। जरूरत है तो सिर्फ एक trusted वेबसाइट की पहचान करने की। इसके लिए आपको थोड़ा बहुत रिसर्च करना पड़ सकता है।

 क्योंकि ज्यादातर वेबसाइट fraud होती हैं और आपके इंस्टाग्राम account को hack कर लेती है। इसलिए सावधानी से पूरी जानकारी लेने के बाद ही इस ट्रिक का इस्तेमाल करें।

अधिकतर followers बढ़ाने वाली sites आपके account का access चुरा लेती हैं और अपने clintes को आपके account से follow कर देती है। 

 सावधान रहे ,सतर्क रहें इसीमे आपकी भलाई है। अन्यथा आपको बुरे दौर से गुजरना पड़ सकता है।


22. ट्रोल करने वाले कमेंट्स करें

ट्रोल कर के भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं.  लेकिन शर्त एक ही है कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर तगड़ा होना चाहिए.

यदि आप बड़े बड़े सेलिब्रिटी और नेताओं को उनकी गलतियों के लिए फनी वे मे ट्रोल करते हैं.  तो कई लोग जिज्ञासा वस आपका प्रोफाइल चेक करना चाहते हैं. 

यदि आप बार-बार लोगों की नजरों के सामने आते हैं और इस तरह के फनी ट्रोल करते हैं तो वह आपके सेंस ऑफ ह्यूमर से प्रभावित होते हैं. ऐसे में उन instagram यूजर का आपके फॉलोवर्स में बदलने के chances बढ़ जाते हैं. 


23. Instagram पर Reels पोस्ट करें

इंस्टाग्राम Reels जब से आया है धूम मचा रहा है.  इसकी वजह Tiktokers है.  दरअसल जबसे tik tok बंद हुआ है, तब से लोग इंस्टाग्राम reels पर ही इस तरह के वीडियो देखना पसंद करते हैं.

वह सभी छपरी लोग वहां आपके वीडियोस देखने के लिए बैठे होते हैं.

ऐसे में यदि आप इंस्टाग्राम पर थोड़ा सा भी फोकस करेंगे और अच्छे-अच्छे वीडियोस बनाकर डालेंगे तो आपकी फैन फॉलोइंग बड़ी तेजी से बढ़ेगी.

instagram पर other पोस्ट या स्टोरी के मुकाबले reels के formate में यदि आप कंटेंट create करते है, तो आपके instagram followers ज्यादा तेजी से बढ़ेंगे.

24. Instagram पर Active रहें 

दूसरों को अपने साथ जोड़ने के लिए पहला कदम यह है कि आप सोशल मीडिया पर यथासंभव active रहें: अपडेट पोस्ट करना, अन्य users के contents share करना, Like करना आदि। 

बेशक, आपको समय खर्च करना होगा. लेकिन, instagram पर लोग आपके साथ तब जुड़ेंगे जब आप active रहेंगे.

इसका मतलब यह नहीं है कि आपको 24/7 ऑनलाइन रहना होगा और लगातार ट्वीट और पोस्ट करते रहना होगा। 

कुछ अपडेट पोस्ट करने में वास्तव में अधिक समय नहीं लगता है, इसलिए आप बस हर कुछ घंटों में लॉग इन करके और 10-20 मिनट के लिए थोड़ा active रहकर शुरुआत कर सकते हैं। 

इसलिए, भले ही आपके ढेर सारे followers न हों, फिर भी active रहना और अपडेट पोस्ट करना महत्वपूर्ण है. 

नहीं तो लोग आपको instagram पर follow करने और आपके साथ बातचीत करने में value नहीं देखेंगे।

25. relevant groups को join करें 

instagram पर followers बढ़ाने के लिए आपको connections build करने होंगे और इस काम में groups आपकी बेहतर help कर सकता है.

तो different instagram chatrooms join कर के अपने tallent को प्रदर्शित करें और instagram पर अपने followers को बढ़ाये.

क्योकि लोग यदि आपके tallent से इम्प्रेस होंगे तो आपको फॉलो किये बिना नहीं रह सकेंगे.

instagram account कैसे deactivate करें ?

इंस्टाग्राम पर text कैसे पोस्ट करे ?


चलते-चलते :

आशा करता हु की आपको इंस्टाग्राम पर Followers बढाने की ये टिप्स और ट्रिक्स समझ मे आ गयी होंगी। 

अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं और इसे follow करते हैं। तो निश्चित ही समझ जायेंगे की, इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये ?

तो दोस्तो कैसी लगी ये Instagram पर Followers बढ़ाने से सम्बंधित ये पोस्ट, हमे Comment बॉक्स में Comment कर के जरूर बताइयेगा। 

अगर कोई समस्या है तो भी आप Comment कर के पूछ सकते है। हमें आपकी सहायता कर के ख़ुशी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

42 टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. जी मुझसे जितनी मदद बन सकेगी मैं करूंगा, आप अपनी query मुझे shivamk9060@gmail.com पर E-mail करिए।

      हटाएं
  2. Wow Apne hame bhut mast artical shere kare

    https://www.bajrangisoch.com/2020/01/instagram-par-fallower-kaise-badhaye.html?m=1

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर
    1. जी आप अपनी query E-mail कर दीजिए । मैं within 24 hours आपको reply दे दुंगा।
      shivamk9060@gmail.com

      हटाएं
  4. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. Hello Shivam bhai
    Mera ek YouTube channel he aur mujhe Blogging shuru karni he to aap se thodi help chahiye thi

    जवाब देंहटाएं
  6. उत्तर
    1. असुविधा के लिए माफी चाहता हुँ। लेकिन इस प्रकार की एप्प्स अत्यधिक समय तक कारगर नही रहती।

      हटाएं
  7. बहुत ही अच्छा आर्टिकल है भाई में आपकी सभी बातों से सहमत हूं भाई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद सुरेंद्र, कृपया मेरी वेबसाइट रेगुलर visit करते रहें। क्योकि यहा आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

      हटाएं
  8. hey, Reading your blog really interesting, truly loved your article's. Please look into it and share your thoughts.
    https://www.teamdream.in/2020/05/7-new-ways-to-get-instagram-followers.html

    जवाब देंहटाएं
  9. amazing post aise hi likhte rahiye pahli bar kisi aise hindi blog ko dekha jisne high authority wale site ko bhi apne niche rakha hai blogging mat chorna tumhe safalta jarur milegi 100%

    जवाब देंहटाएं
  10. Bro mein BHI aapki Tarah hi blogger hu ,but muje aapse Kuch knowledge le na Chahta hu ,kya aap MERI help kr sakte he,plz ,can you send your contact details

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सत्यज्ञान आप किसी भी प्रकार की query हेतु, shivamk9060@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

      हटाएं
  11. Bhut hi shndhar post hain sir. kya apki site par ek dofollow link ya guest post mil jayega kya
    ?

    जवाब देंहटाएं
  12. Bhai mujhe aap se fb par jurna hai blogging ke Bari main kuch jankari chahiye aap se please bhai help me...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बिलकुल आप मैसेज करिये या फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजिए

      हटाएं
  13. Bahut Achha Post h aapka ekdam sahi Knowledge diya aapne.
    Technical Knowledge ke liye ek baar mere site par bhi jarur aaye aap sabhi ka welcome hai

    जवाब देंहटाएं
  14. Sahi me mujhe mere sawal Instagram par followers kaise badhaye ka jawab yaha mil gaya. Itna shandar Or detailed post aaj tak internet par maine nahi dekha. Mere insta followers sahi me badh rahe hai bhai. Thank you bhai.

    जवाब देंहटाएं
  15. Instagram par follower kaise badhaye par aap top me rank kar rahe hai bro.... congratulations

    जवाब देंहटाएं
  16. Hello bhai maine bhi apna insta account. Banaya hai lekin usme like nhi aa pa rha hai plz help me bro

    जवाब देंहटाएं
  17. followers bdhane ke liye 'instagram followers hack 50k free dheeru blog' search kare or ap apne followers bdha skte hai

    जवाब देंहटाएं