Facebook पर likes कैसे बढ़ाएं 2022 ( 100 % working tips )

नमस्कार दोस्तों, आज आप जानेंगे Facebook पर like कैसे बढ़ाएं ? 

जमाना social media का है और सभी आज - कल इन plateforms पर active रहते है ।

ऐसे में अपनी reputation और दोस्तों के सामने impression जमाने के लिए हम facebook का सहारा ले सकते है।

हम Facebook पर लाइक बढ़ाने के लिए क्या कुछ नही इस्तेमाल करते है।


जैसे facebook पर लाइक बढाने वाला app download तो कर लेते है लेकिन इससे  चाह कर भी facebook पर लाइक नही बढ़ा पाते हैं ।

 क्योंकि  ये apps सही से काम नही करती है।

इसलिए मैं आपको आज फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये का सही तरीका बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से facebook like बढ़ा पाएंगे ।

इतना ही नही मैं आपको एक और तरीका बताऊंगा जिसमे आपको App की मदद से Facebook पर Likes बढ़ाने का तरीका पता चलेगा.

 जी हाँ ये app सच मे काम करेगी । app इसलिए आपलोगो के लिए work नही करती क्योकि आपलोग सही app download नही कर पाते है।

एक बात मै स्पष्ट कर देना चाहता हु की यदि आप किसी Auto Liker app या वेबसाइट का उपयोग करते है तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है.

क्योकि इनकी मदद से फेसबुक पर लाइक बढ़ाना खतरे से खाली नहीं है. 

आपका अकाउंट फेसबुक ब्लाक या बैन भी कर सकती है या आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है.

सबसे पहले मैं आपको बिना कोई उल्टा सीधा तरीका use किये हुए फेसबुक पर लाइक बढाने का तरीका बताऊंगा ।

Facebook par like kaise badhaye

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये | 11 Ways To Increase Facebook Likes Naturaly


सबसे पहले अपने facebook account में लोग इन कर लें।

 फेसबुक में लोग इन करने के लिए facebook.com की वेबसाइट पर जाए ।

फिर अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल id और pasword का इस्तेमाल कर के अपने facebook account में log in कर लें।

1. Natural facebook likes


आप अपने फेसबुक पोस्ट पर naturaly भी अच्छे खासे लाइक ला सकते है। बस थोरा timing का ख्याल रखना होगा।

Facebook जब हम open करते है तो हमे सबसे पहले most recent पोस्ट ही दिखाए जाते हैं।

इसलिए अगर हम टाइमिंग का थोड़ा ख्याल रखे और अपनी photos उस वक्त पोस्ट करे जब ज्यादातर लोग online रहते है ।तो हम maximum Facebook Likes पा सकते है।

अक्सर 02:00pm से 03:00pm या फिर 06:00 pm के वक्त में किये गये पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स आते हैं।

2. अपने दोस्तों को tag करें


ये सबसे नेचुरल और effactive तरीका है अपने पोस्ट पर काफी सारे engagements और likes पाने का ।

 इस से होता ये है कि आपके friends तक तो आपकी पोस्ट पहुचती ही है साथ मे आपके फ्रेंड्स के जो friends है , उन्हें भी आपकी फ़ोटो दिखाई देती है।

 जिस वजह से हमारे फोटोज पर काफी सारे लाइक्स आते है। इस तरकीब का इस्तेमाल कर के भी आप facebook पर like बढ़ा सकते हैं।

जब आप अपने फ्रेंड्स को पोस्ट में tag करते हैं। तो उन्हें एक नोटिफिकेशन भी मिलता है।

जब आपके friends को पोस्ट की notification मिलेगी। तो 95% chances है। कि वो आपके फ़ोटो को like करेगा।

3. SR Family को Join करें


जी अगर आप हमेशा अपने facebook पर लाइक बढ़ाने की जुग्गत में लगे रहते है तो आप Sr फैमिली को जॉइन कर सकते है।

 इस पर आपको अनलिमिटेड amount of likes मिलते हैं। इस family से जुड़े लोग अपने एक पोस्ट पर 50k से लेकर 100k लाइक्स तक ला लेते है।

असल मे इस फैमिली में आपको दूसरों के पोस्ट को भी लाइक करना होता है ।  एक पर्टिकुलर व्यक्ति जिसके बहुत सारे followers होते है । उसे हम अपने पोस्ट में टैग करते है ।

और उसी के timeline पर जा कर दुसरो के भी पोस्ट को लाइक करते हैं।

SR family में भी कुछ ऐसा ही है । आप facebook पर SR family search कर सकते है ।


 आपको दिखेगा की बहुत सारे लोग जिनका कोई वजूद नही है । उनके भी लाइक्स 2k , 3k, 30k इस तरह से देखने को मिलते है।

आप SR family को जॉइन करने के लिए नीचे दिए गए प्रोफाइल पर जा सकते है 

Sr family facebook profile

4. Bio में अपने बारे में लिखें


आपको ये जान कर हैरानी होगी कि facebook पर ऐसे व्यक्ति जिसने अपने bio सही से और शानदार वाक्यों के साथ लिखा होता है।

उनके posts पर और profile फ़ोटो पर 30% ज्यादा likes आते हैं।

मैन खुद अपना bio एकदम से लल्लनटॉप तरीके से लिखा है। जिसे पढ़ने के बाद कोई भी आकर्षित हो जाता है।

मेरा फेसबुक प्रोफाइल : शिवम पाण्डेय

मैं अपना ही example दे कर आपको समझता हूँ-

जानकारी किसी चीज की नही है। लेकिन ज्ञान हर विषय पर पेलने की छमता रखते हैं।

आप ही बताइए, है न एकदम से लल्लनटॉप bio 😜

5. सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल का प्रयोग करें


आज कल काफी सारे celebrity और social media influencers के बीच ये tools काफी लोकप्रिय हैं।

वो कहते हैं न, 

सिर्फ hardwork करने वाला गदहा होता है। सफलता सिर्फ उसी को मिलती है, जो hardwork के साथ smartwork भी करता है।

यहाँ भी वही नियम लागू होता है। यदि आप अपना time भी बचना चाहते हैं। इसके साथ ही facebook likes भी बढाने हैं।

तो इन tools की मदद से आप अपने post को एक ही बार schedule कर के रख दीजिए। 

वो photos आपके द्वारा set किये गए time पर अपने आप post होते रहेंगे।

ये कुछ populer सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल है जो फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के काम आते है,

    • Buffer
    • Hootsuit
    • later

वैसे तो बहुत सारे tools लेकिन यदि आप कुछ exclusive free tool के बारे में जानना चाहते हैं। तो comment box में पूछ सकते हैं।

अगले दिन फिरसे इस article को check करिएगा तो आपको उस tool का नाम पता चल जाएगा।

6. likes 4 likes 


फेसबुक पर ढेर सरे इसे ग्रुप्स है जहा से आप मेथड का उसे कर के likes को बाधा सकते है. 

दरअशल फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के इस तरीके का KEY RULE है 

तू मेरा चाट , मै तेरा चाटता हूँ.

इस तरीके से likes बढ़ाने के लिए आपको ढेर सरे like 4 like वाले Facebook Groups को ज्वाइन करना होगा . फिर उसमे पोस्ट डालना होगा.

उन पोस्ट के जरिये आप ग्रुप में बताएँगे की आप मेरे फोटो को लाइक करिए और कमेंट करिए, बदले में मै आपके पोस्ट पे भी लाइक और कमेंट करूँगा.

7. लोगों को हसाएं 


इस भाग दौर भरी दुनिया में हर कोई अपने लिए खुशियों के कुछ पल तलाशना चाहता है.

ऐसे में यदि आप अपने पोस्ट और कमेंट्स के जरिये लोगो को हँसा सकते है तो लोग जरुर आपको पसंद करेंगे.

यदि आप किसी ग्रुप पोस्ट या बरे बरे सेलिब्रिटीज की पोस्ट पर funny कमेंट्स करते है या लोगो को आकर्षित करने वाले SAVAGE comments करते है तो आपकी fan following बड़ी ही तेजी से बढ़ेगी.

जैसे ही आपकी fan following बढ़ेगी आपके फोटोज पर likes भी बढ़ेंगे.

8. Contest और giveaways 


अपनी Facebook Audience को engage करने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप Contest और Promotional Giveaways रन करें. 

जब आप अपने Profile पर या अपने पेज के जरिए कोई Contest ट्रेन करते हैं तो आपके पास बहुत सारे User-Generated Content आते हैं जिसके जरिए आप बहुत सारे Fb Users के निगाहों में आते हैं.

ऐसे में आपकी Facebook Post पर Like बढ़ने के Chances 90% बढ़ जाते हैं....

आपके Facebook Post पर यदि आप ज्यादा से ज्यादा Comment चाहते हैं तो Caption Contest आपके लिए सबसे बेहतरीन Option होगा.

या फिर आप चाहे तो एक Contest के रूप में Photo, Video को अपनी Timeline पर पोस्ट करने और आपको टैग करने के लिए Encourage करें,  जिससे आपका तेजी से Promotion होगा.

Facebook पर Contest Run करने के लिए बस आपको एक बेहतरीन Strategy के साथ उतरना होगा. 

आप थोड़ा बहुत Research कर ले और पता कर ले कि किस तरह से Contest करने से आपको सबसे ज्यादा User Engagement मिलेगा और आपके पोस्ट पर सबसे ज्यादा Like और Followers बढ़ेंगे.

9. shareable कंटेंट बनाएं


यदि आप चाहते हैं कि आपको बहुत ही ज्यादा Attention मिले और आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा फैल है तो आपको कुछ ऐसे Unique Content बनाने होंगे जो लोग शेयर  करने पर मजबूर हो जाए.

इसलिए अपने Sense Of Humor को विकसित करें और इस तरह के पोस्ट बनाने पर काम करें. 

ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा शेयर मिल सके और जब आप को ज्यादा से ज्यादा शेयर मिलेगा तो एक बहुत बड़ा Audience Base खुद ब खुद Create हो जाएगा.

जैसे ही आप एक Audience Base बना लेते हैं तो वह आपके Facebook Likes को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा Helpfull होने वाला है.

हमेशा नए-नए Content Ideas पर Research करें और हमेशा ऐसे पोस्ट डालें जो लोगों को पसंद आए और उन्हें शेयर करें.

10.  Whatsapp Status में लिंक डालें


Facebook पर Like बढ़ाने का यह भी एक तगरा तरीका है. 

जब कभी आप फेसबुक पर कोई नया पोस्ट डालते हैं तो उस पोस्ट के Link को कॉपी करें  और उसे अपने WhatsApp Status पर शेयर करें.

WhatsApp Status पर लिंक को शेयर करने के साथ-साथ उसके Caption में आप लोगों को उस पोस्ट को देखने और लाइक करने के लिए Request कर सकते हैं.

कई लोग सिर्फ और सिर्फ इसलिए आपकी पोस्ट को Like नहीं करते क्योंकि उन्हें आपकी पोस्ट दिखाई नहीं देती या फिर Facebook के Algorithms उसे आगे बढ़ने ही नहीं देते.

ऐसे में आप WhatsApp Status के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट को पहुंचा सकते हैं Definetly इससे Facebook पर आपके Like बढ़ेंगे.

11. ज्यादा से ज्यादा Comment पाने की कोशिश करें

दरअसल फेसबुक का Algorithm बड़ा ही जटिल है. 

फेसबुक के Developers ने अपने Algorithms को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया है, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा Comment वाले पोस्ट ज्यादा तेजी से Viral होते हैं.

दरअसल Comments इस बात का Signal है कि यह पोस्ट Engaging और मजेदार है.

ऐसे में Facebook उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Promote करता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाता है.

ऐसे में अगली बार से जवाब पोस्ट करें तो इस बात का ख्याल रखें कि आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा Comment करने के लिए Encourage कर रहे हैं या नहीं.

अपने Caption को कुछ इस तरीके से डिजाइन करें इस तरीके से लिखे की लोग Comment करने पर मजबूर हो जाए.


ये भी पढ़ें -


facebook par like kaise badhaye app [4 steps to increase fb like]


ऊपर मैंने आपको बताया कि facebook पर like कैसे बढ़ाये बिना app का इस्तेमाल किये ।

अब मैं आपको बतााऊंगा facebook par like kaise badhaye app का इस्तेमाल कर के। आपको बताऊंगा, तो नीचे दिए गए steps को ध्यान से पढ़िये और फॉलो करिये।

1. Download and instal auto liker app 


DJ liker app को डाउनलोड कर ले । इस app को डाउनलोड करने के बाद आप अपने फ़ोन में instal कर लें।

हो सकता है ये app आपको playstore पर नही मिले ।

इसीलिए आप इसे google search करके इसके ओफ्फिशल website से डाउनलोड कर सकते है।

2. Login into your facebook


App instal करने के बाद app को ओपन कीजिये और facebook में login कर लीजिए।

मेरी सलाह है कि आप किसी fake account का use करके login करे। क्योकि ये apps आपके एकाउंट का इस्तेमाल करती है।

 और बहुत सारे auto liker app में एक साथ login नही करे। इससे आपका account block या फिर hack हो सकता है।

अगर आप अपने उसी account का use करके लॉगिन करते है।  जिस पर आपको लाइक्स बढ़ाने है तो आप लाइक्स बढ़ाने के तुरंत बाद अपना पासवर्ड चेंज कर लें।

3. Find your real account


अब आपने fake account का use करके login कर लिया है,  इसलिए अब अपने उस एकाउंट को सर्च करिये जिसपर आप likes बढाना चाहते है।

फिर उस पोस्ट को ढूंढिए जिसपर आपको लाइक बढ़ाना है।

4. Get free likes


अब जिस पोस्ट पर आप likes बढाना चाहते हैं , उसपर क्लिक करके गेट reactions पर click करिये ।

 और वेट करिये आप पायेंगे कि आपके लाइक्स अपने आप increase हो रहे है।

 आप किसी दूसरे फ़ोन में या दूसरे विंडो में पेज को रिफ्रेश करके देख सकते है।

 जब आपके photose par likes badhna बंद हो जाये तब आप DJ liker से log out कर दे और अपना pasword change कर लें।

Note: कभी- कभी किसी system failure की वजह से आपको इसके हेल्प से लाइक नही मिलते है ।

 तो इससे परेशान होने की जरुरत नही है। इंटरनेट ऐसे बहुत सारे apps है जिनकी हेल्प से आप अपने facebook par like kaise badhaye का solution पा सकते हैं।

● apentalclac
● vivo liker
● Auto liker
● wefbe

Facebook par like kaise badhaye in hindi - using website


अब मैं आपको वेबसाइट की हेल्प से facebook पर like बढ़ाने का process बताऊंगा।

मैं सिर्फ एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा बाकी सभी वेबसाइट पर भी like बढ़ाने का यही प्रोसेस यही है।

मैं जिस वेबसाइट के बारे में बता रहा हुं उसका नाम wefbee है ।

स्टेप 1 : Wefbee auto liker गूगल पर search करे और first result पर click करें।

स्टेप 2 : Get token पर click करें ।

स्टेप 3 : Facebook से login कर के token generate करें।

स्टेप 4 : Token code को copy कर के login box में paste कर login कर लीजिए।

स्टेप 5 : अब वो पोस्ट select करे जिसपर लाइक बढ़ाना चाहते हैं । फिर get likes पर क्लिक करें।


अब आपके पोस्ट पर लाइक बढ़ चुके हैं।


Conclusion :


तो दोस्तो कैसी लगी Facebook पर Like कैसे बढ़ाये पोस्ट। हमे Comment Box में जरूर बताएं। 

काफी गहन Research और Experience के आधार पर Experts से Discussion कर के इस पोस्ट को तैयार किया गया है.

ताकि Facebook पर Like कैसे बढायें सवाल का आपको सटीक जवाब मिल सके. 

साथ ही अगर Facebook पर like बढ़ाने में कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे Comment Box में बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

24 टिप्पणियाँ

  1. Bhai aap jo template use kar rahe ho kaun sa hy please mughe bhi yhi chaliye interface kafi acha hy iska please koi help kariye

    जवाब देंहटाएं
  2. Facebook par like kaise badhaye sawal ka behtar jawab diya hai aapne. Well done shivam ji. Mai kab se apne Facebook likes badhane ke bare me research kar raha tha. Aap apni site se kitna kama lete ho?

    जवाब देंहटाएं
  3. Bhai Aapka Blog hai kya Website please reply bro mai bhi bihar se hi hu

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी ये ब्लॉग है, कई मायनो में ब्लॉग और वेबसाइट दोनों एक दुसरे से मिलते जुलते है. इसलिए फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है.

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. facebook par like badhane wale app jyada samay tak kaargar nahi rahte. isliye kai baar wo app band kar di jati hai.

      jald hi naye facebook par like badhane wale app ke bare me bhi bataya jayega.

      हटाएं
  5. Sab log hamko tag kro

    Aur mai aap log ko tag dauga

    SR family me

    Mera f b account h
    Name →A Sardar satya

    Okk to request send kro aur massage kro

    जवाब देंहटाएं
  6. पहले मेरा लाइक्स 250+ जाता था और अभी 150 भी मुश्किल से पहुचाता है।ऐसा क्यूँ?

    जवाब देंहटाएं