How to deactivate instagram account in hindi [ 3 easy steps ]

बनाने को तो हम instagram पर account बना लेते हैं। लेकिन जब बात आती है, instagram account को deactivate करने की तो हमारे पसीने छूटने लगते हैं।

खैर कोई बात नही मैं आपके query यानी How to deactivate instagram account in hindi का जवाब दूंगा।

इस tutorial में बताए गए steps को follow कर  के आप अपने Instagram account को आसानी से deactivate कर पाएंगे।

इससे पहले की मै आपको instagram account deactivate करने का तरीका बताऊँ,

हम ये जान लेते हैं। कि instagram क्या है और social media की दुनिया मे ये क्या महत्व रखता है।

Instagram क्या है ?

Instagram एक social media app है। जो facebook के स्वामित्व वाली कंपनी हैं।

इस पर हम अपने videos, story वगैरा share कर सकते हैं। साथ ही अपने brand को promote भी कर सकते हैं।

इस plateform का फायदा उठा कर लोग रातों रात popularity हासिल कर रहे हैं। कई सारे लोग अपनी काबिलियत के दम पर instagram पर followers बढ़ा कर पैसे भी कमा रहे हैं।

इस plateform पर product के promotion से लेकर कई प्रकार की मनोरंजक चीजें एक ही जगह मिल जाती है।

Instagram की help लेकर कई सारे लोग affiliate marketing से पैसे कमा रहे हैं तो दुनिया भर के bloggers भी अपने content को promote कर के blogging से पैसे कमा रहे हैं।

चाहे एक आम आदमी हो या कोई celebrity सभी instagram को अपना चुके हैं।

कोई इसे अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर रहा है, तो इसी क्षेत्र में अपना career बना रहा है।

कई सारे मुल्कों की government agencies, cricketers, footballer, star भी instagram पर होते हैं।

इन वजहों से instagram जैसी social media platforms सूचना के आदान प्रदान के लिए एक medium का काम करती है।

How to deactivate instagram account in hindi

हम सभी बेहतर रूप से परिचित है की सोशल मीडिया जितना लाभकारी है उतना ही नुकसानदेह भी है। ऐसी बहुत साड़ी परिस्थितिया आती है जब हमें सोशल मीडिया पर troll किया जाने लगता है।  कई बार तो लोग सोशल मीडिया की वजह से डिप्रेशन में भी चले जाते है। 

ध्यान रहे की यदि आप अपना instagram अकाउंट एक बार डीएक्टिवेट कर लेते है तो वो दुबारा से activate नहीं हो सकता है. अतएव instagram अकाउंट डिलीट करने से पहले एक बार सोच ले. 

अगर आप social media से कुछ वक्त के लिए break लेना चाहते हैं या फिर किसी और वहज से instagram को temporarily deactivate करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए steps को follow करें -

1. अपने instagram account में login करें

कृपया instagram में log in करने के लिए mobile browser या desktop का उपयोग करें।

क्योकि instagram app की मदद से आप अपने insta account को temporarily deactivate नही कर सकते।


2. edit profile पर click करें और temporarily deactivate your account चुनें

अगर आप अपने profile के आसपास देखेंगे तो आपको edit profile का option दिखेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिख रहा है।


वहां से, mobile या desktop स्क्रीन के निचले भाग में दिए गए "temporarily deactivate your account" वाले option का चुनाव करें।


3. अपना password enter करें और instagram account को deactivate करें

स्क्रीन पर दिख रहे drop down menu से, आप अपने insta account को deactivate क्यों कर रहे है। उसके कारण का चुनाव करें।

जब आप किसी option का चुनाव कर लेते हैं। तो आपको फिर से password enter करने के लिए पूछा जाएगा।

दीये गए box में instructions के अनुसार password को दर्ज करें।

जब आप इस तरीके से विकल्पों के चुनाव करते हुए सही password enter करते हैं। तो आपके सामने deactivate your account का option दिखाई देने लगेगा।


जब आप अपने instagram account को deactivate कर देते हैं। तो आपकी profile या आपके photos तब-तक किसी को नही दिखाई देगी,

 जब तक आप फिर से login करके अपने instagram account को reactivate नही कर लेते।

इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे reactivate करें ?

अपने instagram account को कुछ समय के लिए deactivate करने के बाद जब आपका मन फिर से instagram पर लौटने का करें।

तो ऐसा करने के लिए, आपको बस अपने instagram account पर फिर से log in करना होगा।

Instagram.com पर जाएं और अपने deactivated account को activate करने के लिए username और password का उपयोग करते हुए log in करें।

अगर आपको अपने instagram account को recover करने में परेशानी हो रही है। तो instagram help center में संपर्क करें। या फिर नीचे comment box में भी आप इस विषय से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें ?

ध्यान रखें अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके जितने भी followers, likes, comment, message वगैरा हमेशा के लिए delete हो जाएंगे।

Instagram account को permanently delete करने के लिए:

1. अपने instagram account में log in करें

आपकी जानकारी के लिए बता दुं, कि instagram app की मदद से instagram account को delete नही किया जा सकता है।

इसके लिए आपको अपने फोन या desktop के browser से instagram. com पर log in करना होगा।

2. Insta के Delete your account page पर जाएं

Log in करने के बाद आप सीधे delete your account page पर जाएं।


यहीं से आप अपने instagram account को permanently delete कर पाएंगे।

Delete your account page पर, आप instagram account को delete क्यों कर रहे हैं ? इसका कारण चुनें।

3. अपना password दर्ज करें और Instagram को permanently delete कर दें

जब आप instagram account को delete करने का option चुनते हैं। तो आपको दो बार password दर्ज करने के लिए कहा जाता है।

आपको भी यही कारना होगा। page पर दिए गए दोनों box में apne insta account का password enter करना होगा।


जब आप instagram account को delete करने का कारण चुन कर password entre कर देते हैं। तो आपके सामने instagram को delete करने का option खुल जाता है।

अगर आप अपने account को delete कर देना चाहते हैं। तो conferm करते ही आपका account हमेशा-हमेशा के लिए delete कर दिया जाएगा।

Note: यदि आपने instagram account को delete कर दिया तो बाद में उसी username के साथ कोई भी नया account नही बना सकते ।

अगर आप फिर से instagram पर लौटना चाहते हैं तो भी आपको एक नए username के साथ account बनाना होगा।

क्योकि आपका पूराना account पूरी तरह से delete हो चुका है और कभी भी recover नही किया जा सकता है।

लेकिन अगर आपने अपना account कुछ वक्त यानी temporarily deactivate किया है। तो बाद में आप जब चाहे recover भी कर सकते हैं।

● इंस्टाग्राम से फ़ोटो कैसे डाउनलोड करें ?

इंस्टाग्राम पर followers कैसे बढायें ?

चलते-चलते :

आज के इस article में आपने जाना, How to deactivate instagram account in hindi

जिसमे मैने आपको instagram account को permanently और temporarily deactivate करने के लिए step by step process बताया है।

अगर आपको instagram account deactivate करने में कोई परेशानी हो रही है। तो नीचे कमेंट कर के  जरुर बताएं।


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ