क्या आपने कभी instagram पर से किसी फोटो को डाउनलोड करने की कोसिस की है। अगर की भी होगी आप instagram से फोटो नही डाउनलोड कर पाए होंगे।
आज के इस tutorial में हम आपके साथ साझा करने वाले हैं, instagramसे फ़ोटो कैसे डाउनलोड करें ?
ये बात तो साफ है, की instagram से direct photo download करने का कोई option नही है। इसलिए हम ये काम indirect रूप से करने वाले हैं।
इस article में आपको उन websites और apps की जानकारी दी जाएगी। जिनकी मदद से आप instagram से फोटो डाउनलोड कर पाएंगे।
● instagram पर followers कैसे बढ़ाएं ?
● instagram अकाउंट कैसे डिलीट करे ?
Instagram से photo कैसे download करें ?
नीचे instagram से photo को download करने के 3 तरीके दिए गए हैं। जिनका उपयोग करके आप अपने desktop, android या iphone में instagram pics को download कर सकेंगे।
1. Downloadgram का उपयोग कर के
Downloadgram.com एक website है। जिसकी मदद से आप desktop या अपने mobile के browser में instagram के photo को आसानी से download कर सकेंगे ।
डाउनलोड ग्राम से instagram फोटो कैसे डाउनलोड करें ?
● डाउनलोड ग्राम पर जाएं।
● एक अन्य टैब में instagram खोलें।
● अपने instagram अकाउंट में login करें।
● जो फोटो डाउनलोड करना चाहते है, उसपर क्लिक कर के view post पर क्लिक करें।
● ब्राउज़र के url box में से image के url को कॉपी कर लें।
● वापस डाउनलोड ग्राम पर जाएं।
● दिए गए बॉक्स में image का url डाल दें।
● अब दाहिनी तरफ निचे की ओंर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के फोटो को डाउनलोड कर लें।
अब आप अपने gallery में check कर सकतें हैं। download किया गया फ़ोटो आपके gallery में save हो चुका होगा।
2. Batch save का इस्तेमाल कर के
Batch save एक android app है। जिसकी मदद से android users अपने mobile phone से instagram से photos download कर सकते हैं। batch save app आपको आसानी से play store पर मिल जाएगा।
Batch save से instagram photos कैसे download करें ?
● Batch save app को डाउनलोड कर के install कर लें।
● Batch save app को open करें और tutorial को skip करें।
● Permissions को allow करें।
● instagram के द्वारा app में log in करें।
● लेंस की तरह दिखने वाले search icon पर click करें।
● search box में उस user id को entre करे जिसके photos आप download करना चाहते हैं।
● photo पर tap कर के view post पर click करें।
● Bottom right corner पर दिख रहे तीर के निशान पर click करें।
आपका काम हो चुका है। अब अपने phone के gallery में जा check करें। आपके फ़ोन में वो photo save हो चुका होगा।
3. Insta Get app का use कर के
अगर आप एक iphone user हैं । तो भी टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है। आप अपने iphone में app store का use कर के insta Get app को install कर लें। उसके बाद नीचे दिए गए steps को follow करें।
Install Get app से instagram photos कैसे download करें -
● insta Get aap को download और install कर लें।
● app को open करें और अगर apple id मांगा जाता है, तो enter करें।
● उसके बाद instagram account का use कर के login करें।
● ऊपर दिए गए 3 parallel dash वाले icon पर click करिए।
● search box पर tap कर के उस instagram user id को enter करें जिससे आप photo download करना चाहते हैं।
● photo को sellect करें और view post पर click करें।
● नीचे दिए गए तीर के निशान पर click कर के फोटो को download कर लें ।
इस आसान से social media tutorial में आपने जाना, instagram से फोटो कैसे डाउनलोड करें
अगर आपको ये जानकारियां, पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें, साथ ही नीचे comment कर के भी बताएं।
यदि आपके पास भी instagram से फोटो डाउनलोड करने का कोई खास तरीका है तो कृपया हमारे साथ कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करे।
1 टिप्पणियाँ
शिवम जी बढ़िया जानकारी आप एक बढ़िया ब्लॉगर हैं , निश्चित रूप से आपका ब्लॉग बढियां जानकारियां दी रहा है ,
जवाब देंहटाएंये बात बिल्कुल ही सही है कि इंस्टाग्राम में आप फ़ोटो डाउनलोड नहीं कर सकते ।
आपकी बताई गई जानकारी सभी के लिए informative है।