Google Adsense account disable hone se kaise bachaye : ये सवाल सभी adsense use करने वाले ब्लॉगर के मन मे होता है। लेकिन हमें इसका कही पर भी proper solution नही मिलता है।
क्योंकि Google Adsense ने अपने वेबसाइट पर इस समस्या से निपटने का कोई उपाय नही बताया है। उल्टा इसकी जिम्मेदारी publisher के ऊपर ही थोप दी है।
आज हम adsense masters series के इस पोस्ट में आपको 21 ऐसे तरीके बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने adsense account को ban होने से बचा पाएंगे। और अगर आप भी adsense के master बनना चाहते है तो masters सिरीज़ के सभी article's को जरूर पढ़ें।
बड़ी ही मेहनत से हमे Adsense approval मिलता है। अगर ऐसे में किसी दूसरे की या फिर हमारी खुद की गलती की वजह से अगर adsense account ban हो गया तो अपनी तो सारी मेहनत बेकार चली जायेगी। क्योकि legally जिंदगी में केवल एक ही adsense account बनाए जा सकते है।
अब ज्यादा बकवास न करते हुए आपको Adsense disable होने से बचाने के 21 टिप्स बताते है।
70% adsense account सिर्फ और सिर्फ invalid clicks के कारण ban या फिर disable हो जाते है।
क्योकि जब हमे नया-नया adsense का approval मिलता है तब हमारी earning काफी कम होती है।
ऐसे हम अपनी earning को बढ़ाने के लिए खुद ही अपने adsense ads पर क्लिक करने लगते है या फिर अपने दोस्तो को बोल कर adsense ad पर क्लिक करवाते है।
लेकिन google इतना भी बेवकूफ नही है, वो आपकी सभी हरकतों पर नजर रखता है। जितना आप गूगल के बारे में नही जानते होंगे उससे कही ज्यादा गूगल आपके बारे में जनता है। इसलिए google को बेवकूफ बनाने की कोशिस बिल्कुल भी नही करे।
अगर कोई दुश्मनी से आपके ब्लॉग पर adsense ads पर बार-बार click कर रहा है तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही है आप Invalid click activity appeal form भर सकते है।
साथ जब आपको लगे कि आपके ब्लॉग पर invalid click activity हो रही है तो उसी वक्त अपने ब्लॉग से एडसेंस के adcode को remove कर लीजिए। फिर आप इसे बाद में लगा सकते है। इस तरह आप apne adsense account ko disable hone se bacha सकते हैं
जी बिल्कुल इस मामले में भी आप गूगल को कभी बेवकूफ नही बना सकते है। क्योंकि गूगल ने जब से google panda launch किया है तब से copyright कंटेंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आप इससे बच नही पाएंगे। जब कभी google के crawlers आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आएंगे उन्हें आपके हरकतों का पता लग जाएगा। और आपका adsense account उनके radar में आ गया तो ले - बलैया आप तो गए।
और हा कभी भी content को direct ट्रांसलेट कर के नही लिखे क्योकि ये भी एडसेंस के policy का उलंघन है। आप चाहें तो ट्रांसलेट करने के बाद उसे खुद से एक final touch दे सकते हैं। जिससे वो plagiarism free हो जाये।
कुछ niche(टॉपिक) है जिनपर ब्लॉगिंग करने वालों को एडसेंस नही मिलता है। अगर आपके पास fully approved adsense account है, तो आप बिलकुल भी अपने ad units को इस तरह के वेबसाइट पर नही लगाए। नीचे कुछ niche दिए गए है जिनपर एडसेंस एड्स लगाने से बचना चाहिए।
● movie download sites
● drugs selling / wine selling
● weapon selling
● software download/upload
● hacking or cracking
● porn
और भी बहुत सारे topic है जिससे releted websites पर adsense ads लगाने की अनुमति नही होती है।
ब्लैक हैट तकनीक मतलब अपने एड्स के ऊपर क्लिक हेयर , यहा दबाए जैसी चीजें लिखना । मतलब कुछ ऐसा करना जिससे गूगल को लगे कि आप advertisements पर यूजर से बोलकर जबरदस्ती क्लिक करवा रहे है । इस स्थिति में आपका adsense account 100% disable हो जायेगा।
आप का ब्लॉग अगर किसी ऐसे language में है जिसको adsense support नही करता है, तो आपको adsense नही मिलेगा ।
साथ ही अगर आप fully approved adsense के ad units का use ऐसे साइट पर करेंगे तो आपका एडसेंस account disable हो सकता है।
आपको article लिखने से पहले adsense supported language की list check कर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें -
●फ्री डोमेन पर एडसेंस कैसे अप्रूव कराये ?
● गूगल एडसेंस एकाउंट अप्रूव कैसे कराये ( 13 पोस्ट के साथ 48 घंटे में )
बहुत से लोग adsense ads को email के जरिये भेजते है। उनलोगों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि ज्यादा चालाक न बने नही तो आपका मेहनत से approve हुआ adsense चुटकियों में disable हो सकता है।
क्योकि अगर आपका email किसी कारणवश पकर में आ गया तो आपकी खैर नहीं। क्यो अपने सालो की मेहनत को दाव पे लगाना । अगर एडसेंस आपको मिला है , तो निश्चय ही आप मे quality content लिखने की छमता होगी। तो देर किस बात की खुद की मेहनत से मुकाम को हासिल करिये।
मैं जानता हूं कि आपको coding आती है। अगर आपको programing आती है तो उसका इस्तेमाल अपने website को और भी बेहतरीन बनाने के लिए करे।
लेकिन कभी भी अपने इस knowledge का इस्तेमाल करके adsense ad code को modify करने की कोसिस नही करे। नही तो आपका adsense बिना किसी चेतावनी के ban कर दिया जाएगा।
कभी - कभी अपना knowledge सही जगह पर इस्तेमाल नही करने की वजह से आप खुद का नुकसान कर सकते है। इसीलिए सावधान रहें सतर्क रहें।
कभी भी अपनी earning को बढ़ाने के लिए पेड traffic का सहारा न ले । क्योकि ये आपके एडसेंस के लिए खतरनाक हो सकता है।
paid traffic का कोई भरोसा नही है क्योंकि क्या पता वो software generated traffic हो। अगर वो software generated हुआ तो आपका adsense भी आपके लिए सिर्फ और सिर्फ भूतकाल की उपलब्धि बन के रह जाएगा।
भाई साहब मैं जानता हूं कि आपकी adsense से होनेवाली earning आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नही है। तो आप अल्टरनेटिव ad network को अपने ब्लॉग पर use कर सकते है।
आप अल्टरनेट advertisement network को use करे लेकिन उससे पहले चेक कर ले कि वो ad network adsense के साथ computable है या नही। अन्यथा आपको अपने adsense account से हाथ धोना पर सकता है।
आप ad units को customize कर सकते है , लेकिन इसे अपने वेबसाइट के content के साथ एकदम से मिला नही सकते जिससे वो ad आपके website का ही part लगे।
कृपया ad को ad ही रहने दे तो ज्यादा अच्छा होगा। हो सके तो अपने इस editing की काबिलियत को बचाये और post में लगाने के लिए फ़ोटो को edit और compress करने में use करे। इससे आपका वेबसाइट भी fast loading बनेगी।
अपने ब्लॉग पर कंटेंट से ज्यादा ad न लगाएं। क्योकि यूजर आपके वेबसाइट पर जानकारी इकठ्ठा करने आते है advertisement देखने के लिए नही।
वैसे तो पहले adsense ने limited ad place करने की हिदायत दी हुई थी । लेकिन अब उसने ये हटा लिया है । फिर भी अपने वेबसाइट को fast loading बनाने और adsense ban होने से बचाने के लिए एक पेज पर maximum 3 से 4 ad units का ही इस्तेमाल करे।
अपने ब्लॉग और किसी भी प्रकार के कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल नही करे। कही किसी वेबसाइट से या google से इमेज डाउनलोड कर के डायरेक्ट अपने ब्लॉग पर उसे नही करे । अन्यथा आपका एडसेंस कभी भी आपका साथ छोड़ सकती है।
कोसिस करे कि सभी इमेज खुद से बनाये इसके लिए आप photoshop, picsart जैसे palateform का इस्तेमाल कर सकते है।
और अगर royalty free image download करना चाहते है तो नीचे दिए गए कुछ पॉपुलर वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते है।
● pixabay
● shuterstock
Adsense ads को पॉप उप pages पे use न करे। ऐसे pages जो यूजर से जबरन data collect करना चाहते है। पॉपअप पेज जिसे यूजर अपनी मर्जी से नही हटा सकता है।
का इस्तेमाल बिल्कुल नही करे। ऐसी स्थिति में आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही log in पेज पर भी एडसेंस के ads नही लगाएं।
Sticky ads मतलब ऐसे ads जो user चाह कर भी नही हटा सकता है। और वो एक fixed widget की तरह जैसे- जैसे यूजर scroll करता है, ad भी interface पर move करता है।
इस तरह के widget पर adsense कभी भी ad units लगाने की permission नही देता है।
उल्टा आपको अपने Adsense account से हाथ धोना पड़ सकता है।
Adsense के ads को कभी भी behind the image नही लगाए। मतलब ad को कभी भी किसी फ़ोटो के पीछे या बीच मे छुपा कर न लगाएं । क्योकि google Adsense कभी भी ads को hide करने की अनुमति नही देता है।
एडसेंस कभी नही चाहता कि उसके advertiser को किसी ऐसे click के लिए payment करना पड़े जिससे एडवरटाइजर कोई फायदा ही न हो।
क्योकि एडसेंस के लिए advertiser important है। publisher को हर एक गलती का जिम्मेदार ठहराया जाता है। और punishment भी publisher को ही मिलती है। advertiser को नही।
आप सोचते होंगे कि VPN का use कर के हम अपनी ip छुपा के खूब सारे clicks कर लेंगे और google को चकमा दे देंगे। तो भी जान लो आज तुम google को चकमा नही दे रहे ही बल्कि अपने adsense account को खतरे में डाल रहे हो।
क्योकि VPN use करने के कारण सबसे पहला punishment ये मिलेगा की आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ad limits की problem आ जायेगी। और दूसरा ये की आपका adsense disable हो जाएगा।
कभी भी adsense के ad units को blank page, 404 error page या किसी भी useless page पर इस्तेमाल नही करे।
क्योकि adsense हमे हमारे content के लिए मिलता है। ना की खाली पेज पर advertisement की प्रदर्शनी लगाने के लिए। इसलिए सही जगह पर adsense के ads का इस्तेमाल करे।
अगर आपको adsense मिल गया है तो इसका मतलब ये नही की आपका काम खत्म हो गया अभी आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी जिससे आप अपनी earning को और भी बढ़ सके।
अगर आप regular post नही लिखते है या आपकी website रेगुलर अपडेट नही होती है तो may be आप अपने एडसेंस को खो सकते है।
इसीलिए रिस्क क्यो लेना daily या फिर 2 से 3 दिन के अंतराल पर एक पोस्ट जरूर लिखे आपके वेबसाइट की रैंकिंग भी अछि होगी और earning भी increase हो जाएगी।
जहा तक हो सके social media traffic से अपने वेबसाइट को prevent करे। prefer करे कि ज्यादा से ज्यादा organic traffic gain करे। क्योकि organic trafic से हमारे website की ranking भी improve होती है और CPC भी ज्यादा मिलती है।
अपने वेबसाइट की loading speed का हमेशा ध्यान रखे । क्योकि के बार ज्यादा ad units का इस्तेमाल करने की वजह से हमारे वेबसाइट की स्पीड down हो जाती है।
जिसका impact वेबसाइट के ranking और CPC पर भी पड़ता है। इसलिए अपने वेबसाइट पर limite से ज्यादा ad unit का इस्तेमाल नही करे। image को compress कर के इस्तेमाल करें।
अगर आप चाहते है कि adsense आपके साथ बेवफाई न करे तो इस ट्रिक को जरूर follow करे। ये trick नही बल्कि पूरी जानकारी है जिसे पढ़ने के बाद आप adsense के Master बन जाएंगे।
adsense masters series ( एडसेंस मास्टर्स सीरीज) के सभी आर्टिकल को पढ़ ले फिर आपके मन मे एडसेंस से जुड़ी सायद कोई भी समस्या नही रह जाएगी। ये adsense masters series का चौथा (4th) आर्टिकल है।
क्योंकि Google Adsense ने अपने वेबसाइट पर इस समस्या से निपटने का कोई उपाय नही बताया है। उल्टा इसकी जिम्मेदारी publisher के ऊपर ही थोप दी है।
आज हम adsense masters series के इस पोस्ट में आपको 21 ऐसे तरीके बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने adsense account को ban होने से बचा पाएंगे। और अगर आप भी adsense के master बनना चाहते है तो masters सिरीज़ के सभी article's को जरूर पढ़ें।
बड़ी ही मेहनत से हमे Adsense approval मिलता है। अगर ऐसे में किसी दूसरे की या फिर हमारी खुद की गलती की वजह से अगर adsense account ban हो गया तो अपनी तो सारी मेहनत बेकार चली जायेगी। क्योकि legally जिंदगी में केवल एक ही adsense account बनाए जा सकते है।
अब ज्यादा बकवास न करते हुए आपको Adsense disable होने से बचाने के 21 टिप्स बताते है।
Adsense account disable hone se kaise bachaye ( 21 lallan top tips)
1. Invalid click
70% adsense account सिर्फ और सिर्फ invalid clicks के कारण ban या फिर disable हो जाते है।
क्योकि जब हमे नया-नया adsense का approval मिलता है तब हमारी earning काफी कम होती है।
ऐसे हम अपनी earning को बढ़ाने के लिए खुद ही अपने adsense ads पर क्लिक करने लगते है या फिर अपने दोस्तो को बोल कर adsense ad पर क्लिक करवाते है।
लेकिन google इतना भी बेवकूफ नही है, वो आपकी सभी हरकतों पर नजर रखता है। जितना आप गूगल के बारे में नही जानते होंगे उससे कही ज्यादा गूगल आपके बारे में जनता है। इसलिए google को बेवकूफ बनाने की कोशिस बिल्कुल भी नही करे।
अगर कोई दुश्मनी से आपके ब्लॉग पर adsense ads पर बार-बार click कर रहा है तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही है आप Invalid click activity appeal form भर सकते है।
साथ जब आपको लगे कि आपके ब्लॉग पर invalid click activity हो रही है तो उसी वक्त अपने ब्लॉग से एडसेंस के adcode को remove कर लीजिए। फिर आप इसे बाद में लगा सकते है। इस तरह आप apne adsense account ko disable hone se bacha सकते हैं
2. Copyright content / translated content
जी बिल्कुल इस मामले में भी आप गूगल को कभी बेवकूफ नही बना सकते है। क्योंकि गूगल ने जब से google panda launch किया है तब से copyright कंटेंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आप इससे बच नही पाएंगे। जब कभी google के crawlers आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आएंगे उन्हें आपके हरकतों का पता लग जाएगा। और आपका adsense account उनके radar में आ गया तो ले - बलैया आप तो गए।
और हा कभी भी content को direct ट्रांसलेट कर के नही लिखे क्योकि ये भी एडसेंस के policy का उलंघन है। आप चाहें तो ट्रांसलेट करने के बाद उसे खुद से एक final touch दे सकते हैं। जिससे वो plagiarism free हो जाये।
3. Illegal contents/niche
कुछ niche(टॉपिक) है जिनपर ब्लॉगिंग करने वालों को एडसेंस नही मिलता है। अगर आपके पास fully approved adsense account है, तो आप बिलकुल भी अपने ad units को इस तरह के वेबसाइट पर नही लगाए। नीचे कुछ niche दिए गए है जिनपर एडसेंस एड्स लगाने से बचना चाहिए।
● movie download sites
● drugs selling / wine selling
● weapon selling
● software download/upload
● hacking or cracking
● porn
और भी बहुत सारे topic है जिससे releted websites पर adsense ads लगाने की अनुमति नही होती है।
4. Black hat techniques का इस्तेमाल नही करे
ब्लैक हैट तकनीक मतलब अपने एड्स के ऊपर क्लिक हेयर , यहा दबाए जैसी चीजें लिखना । मतलब कुछ ऐसा करना जिससे गूगल को लगे कि आप advertisements पर यूजर से बोलकर जबरदस्ती क्लिक करवा रहे है । इस स्थिति में आपका adsense account 100% disable हो जायेगा।
5. Unsupported language का इस्तेमाल
आप का ब्लॉग अगर किसी ऐसे language में है जिसको adsense support नही करता है, तो आपको adsense नही मिलेगा ।
साथ ही अगर आप fully approved adsense के ad units का use ऐसे साइट पर करेंगे तो आपका एडसेंस account disable हो सकता है।
आपको article लिखने से पहले adsense supported language की list check कर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें -
●फ्री डोमेन पर एडसेंस कैसे अप्रूव कराये ?
● गूगल एडसेंस एकाउंट अप्रूव कैसे कराये ( 13 पोस्ट के साथ 48 घंटे में )
6. Ads on email
बहुत से लोग adsense ads को email के जरिये भेजते है। उनलोगों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि ज्यादा चालाक न बने नही तो आपका मेहनत से approve हुआ adsense चुटकियों में disable हो सकता है।
क्योकि अगर आपका email किसी कारणवश पकर में आ गया तो आपकी खैर नहीं। क्यो अपने सालो की मेहनत को दाव पे लगाना । अगर एडसेंस आपको मिला है , तो निश्चय ही आप मे quality content लिखने की छमता होगी। तो देर किस बात की खुद की मेहनत से मुकाम को हासिल करिये।
7. Don't modify adsense codes
मैं जानता हूं कि आपको coding आती है। अगर आपको programing आती है तो उसका इस्तेमाल अपने website को और भी बेहतरीन बनाने के लिए करे।
लेकिन कभी भी अपने इस knowledge का इस्तेमाल करके adsense ad code को modify करने की कोसिस नही करे। नही तो आपका adsense बिना किसी चेतावनी के ban कर दिया जाएगा।
कभी - कभी अपना knowledge सही जगह पर इस्तेमाल नही करने की वजह से आप खुद का नुकसान कर सकते है। इसीलिए सावधान रहें सतर्क रहें।
8. Paid traffic
कभी भी अपनी earning को बढ़ाने के लिए पेड traffic का सहारा न ले । क्योकि ये आपके एडसेंस के लिए खतरनाक हो सकता है।
paid traffic का कोई भरोसा नही है क्योंकि क्या पता वो software generated traffic हो। अगर वो software generated हुआ तो आपका adsense भी आपके लिए सिर्फ और सिर्फ भूतकाल की उपलब्धि बन के रह जाएगा।
9. Other ad networks
भाई साहब मैं जानता हूं कि आपकी adsense से होनेवाली earning आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नही है। तो आप अल्टरनेटिव ad network को अपने ब्लॉग पर use कर सकते है।
आप अल्टरनेट advertisement network को use करे लेकिन उससे पहले चेक कर ले कि वो ad network adsense के साथ computable है या नही। अन्यथा आपको अपने adsense account से हाथ धोना पर सकता है।
10. Mixing with content
आप ad units को customize कर सकते है , लेकिन इसे अपने वेबसाइट के content के साथ एकदम से मिला नही सकते जिससे वो ad आपके website का ही part लगे।
कृपया ad को ad ही रहने दे तो ज्यादा अच्छा होगा। हो सके तो अपने इस editing की काबिलियत को बचाये और post में लगाने के लिए फ़ोटो को edit और compress करने में use करे। इससे आपका वेबसाइट भी fast loading बनेगी।
11. Don't use too much ad
अपने ब्लॉग पर कंटेंट से ज्यादा ad न लगाएं। क्योकि यूजर आपके वेबसाइट पर जानकारी इकठ्ठा करने आते है advertisement देखने के लिए नही।
वैसे तो पहले adsense ने limited ad place करने की हिदायत दी हुई थी । लेकिन अब उसने ये हटा लिया है । फिर भी अपने वेबसाइट को fast loading बनाने और adsense ban होने से बचाने के लिए एक पेज पर maximum 3 से 4 ad units का ही इस्तेमाल करे।
12. Dont use copyright image
अपने ब्लॉग और किसी भी प्रकार के कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल नही करे। कही किसी वेबसाइट से या google से इमेज डाउनलोड कर के डायरेक्ट अपने ब्लॉग पर उसे नही करे । अन्यथा आपका एडसेंस कभी भी आपका साथ छोड़ सकती है।
कोसिस करे कि सभी इमेज खुद से बनाये इसके लिए आप photoshop, picsart जैसे palateform का इस्तेमाल कर सकते है।
और अगर royalty free image download करना चाहते है तो नीचे दिए गए कुछ पॉपुलर वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते है।
● pixabay
● shuterstock
13. Don't use pop-up ads
Adsense ads को पॉप उप pages पे use न करे। ऐसे pages जो यूजर से जबरन data collect करना चाहते है। पॉपअप पेज जिसे यूजर अपनी मर्जी से नही हटा सकता है।
का इस्तेमाल बिल्कुल नही करे। ऐसी स्थिति में आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही log in पेज पर भी एडसेंस के ads नही लगाएं।
14. Sticky ads का use ना करें
Sticky ads मतलब ऐसे ads जो user चाह कर भी नही हटा सकता है। और वो एक fixed widget की तरह जैसे- जैसे यूजर scroll करता है, ad भी interface पर move करता है।
इस तरह के widget पर adsense कभी भी ad units लगाने की permission नही देता है।
उल्टा आपको अपने Adsense account से हाथ धोना पड़ सकता है।
15. Not hide adsense ads
Adsense के ads को कभी भी behind the image नही लगाए। मतलब ad को कभी भी किसी फ़ोटो के पीछे या बीच मे छुपा कर न लगाएं । क्योकि google Adsense कभी भी ads को hide करने की अनुमति नही देता है।
एडसेंस कभी नही चाहता कि उसके advertiser को किसी ऐसे click के लिए payment करना पड़े जिससे एडवरटाइजर कोई फायदा ही न हो।
क्योकि एडसेंस के लिए advertiser important है। publisher को हर एक गलती का जिम्मेदार ठहराया जाता है। और punishment भी publisher को ही मिलती है। advertiser को नही।
16. VPN का इस्तेमाल नही करे
आप सोचते होंगे कि VPN का use कर के हम अपनी ip छुपा के खूब सारे clicks कर लेंगे और google को चकमा दे देंगे। तो भी जान लो आज तुम google को चकमा नही दे रहे ही बल्कि अपने adsense account को खतरे में डाल रहे हो।
क्योकि VPN use करने के कारण सबसे पहला punishment ये मिलेगा की आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ad limits की problem आ जायेगी। और दूसरा ये की आपका adsense disable हो जाएगा।
17. Blank/404/ useless pages
कभी भी adsense के ad units को blank page, 404 error page या किसी भी useless page पर इस्तेमाल नही करे।
क्योकि adsense हमे हमारे content के लिए मिलता है। ना की खाली पेज पर advertisement की प्रदर्शनी लगाने के लिए। इसलिए सही जगह पर adsense के ads का इस्तेमाल करे।
18. Regular post लिखें
अगर आपको adsense मिल गया है तो इसका मतलब ये नही की आपका काम खत्म हो गया अभी आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी जिससे आप अपनी earning को और भी बढ़ सके।
अगर आप regular post नही लिखते है या आपकी website रेगुलर अपडेट नही होती है तो may be आप अपने एडसेंस को खो सकते है।
इसीलिए रिस्क क्यो लेना daily या फिर 2 से 3 दिन के अंतराल पर एक पोस्ट जरूर लिखे आपके वेबसाइट की रैंकिंग भी अछि होगी और earning भी increase हो जाएगी।
19. Prevent from social media clicks
जहा तक हो सके social media traffic से अपने वेबसाइट को prevent करे। prefer करे कि ज्यादा से ज्यादा organic traffic gain करे। क्योकि organic trafic से हमारे website की ranking भी improve होती है और CPC भी ज्यादा मिलती है।
20. Improve website loading speed
अपने वेबसाइट की loading speed का हमेशा ध्यान रखे । क्योकि के बार ज्यादा ad units का इस्तेमाल करने की वजह से हमारे वेबसाइट की स्पीड down हो जाती है।
जिसका impact वेबसाइट के ranking और CPC पर भी पड़ता है। इसलिए अपने वेबसाइट पर limite से ज्यादा ad unit का इस्तेमाल नही करे। image को compress कर के इस्तेमाल करें।
21. Last and Final trick
अगर आप चाहते है कि adsense आपके साथ बेवफाई न करे तो इस ट्रिक को जरूर follow करे। ये trick नही बल्कि पूरी जानकारी है जिसे पढ़ने के बाद आप adsense के Master बन जाएंगे।
adsense masters series ( एडसेंस मास्टर्स सीरीज) के सभी आर्टिकल को पढ़ ले फिर आपके मन मे एडसेंस से जुड़ी सायद कोई भी समस्या नही रह जाएगी। ये adsense masters series का चौथा (4th) आर्टिकल है।
Final words :
इस तरह से आप ऊपर दिए गए तरकीबों का इस्तेमाल करके। अपने adsense account को disable होने से बचा सकते हैं।
तो दोस्तो कैसी लगी Google Adsense account disable hone se kaise bachaye comment box में कमेंट कर के जरूर बताइयेगा। साथ ही अगर आपको भी ऐसी - ऐसी ट्रिक मालूम है तो कमेंट बॉक्स या फिर गेस्ट पोस्ट के माध्यम से सभी के साथ शेयर करे। गेस्ट पोस्टिंग करने के लिए हमे Contact us पेज पर समपर्क करें।
2 टिप्पणियाँ
काफी अच्छी जानकारी दी है आपने
जवाब देंहटाएंधन्यवाद, भास्कर
हटाएं