नमस्कार दोस्तो आज आप जानेंगे कि अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर adsense account kaise approve karaye
अपने वेबसाइट को adsense ready बनाने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि adsense की policy काफी ज्यादा strict है।
ये एडसेंस मास्टर्स सीरीज का दूसरा आर्टिकल है। इसमें आप adsense approval process के बारे में जानेंगे।
मुझे अपने इसी ब्लॉग पर एडसेंस का aporoval सिर्फ 13 पोस्ट पर ही मिल गया और मेरे ब्लॉग पर विजीटर भी केवल 10 से 20 थे।
बनाने को तो बहुत से लोग ब्लॉग बना लेते है लेकिन वो कुछ lucky peoples ही होते है जिनको adsense का approvel मिल पाता है।
बाकी लोग सिर्फ सींचते रह जाते है कि Google Adsense account approve kaise karaye ,
adsense की guidelines बहुत ही सख्त है आपको अगर approval पाना है तो adsense के guidelines को strictly follow करना होगा।
आज मैं इस आर्टिकल में आपको एडसेंस के aporoval के लिए कुछ जरूरी steps बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आपको 100% एडसेंस का approval मिल जाएगा।
Google Adsense account approve kaise karaye [ 2020 edition]
1. आपका domain 1 months पुराना होना चाहिए
आपका डोमेन कम से कम 1 महीने पुराना होना चाहिए। हालांकि ये जरूरी नही है। अगर आप high quality content लिखते है तो in some cases 10 दिन में भी approval पा सकते है।अगर आप google की फ्री blogspot. Com वाली ब्लॉग चलाते है तो आपको 6 महीने का इन्तेजार करना होगा।
Free वाले ब्लॉग पर adsense approve कराने के लिए ये पोस्ट पढ़े -फ्री ब्लॉग्स्पॉट डोमेन पर adsense कैसे approve कराये ?
2. कम से कम 20 पोस्ट लिखें
एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले अपने वेबसाइट पर काम से कम 20 से 25 पोस्ट जरूर लिखे । अगर आप एडसेंस approval के chance को 2 गुना करना चाहते है तो सभी आर्टिकल 1000 से ज्यादा वर्डस में लिखे।ध्यान रहे content is the king, आपका कंटेंट usefull हो । अगर आपका लिखा हुआ आर्टिकल useful नही है, तो एडसेंस का approval नही मिलेगा।
फालतू के words न लिखे नही तो विज़िटर आपके लिखे article को पूरा नही पढ़ेगा और वेबसाइट से एग्जिट का जाएगा। जिससे आपका bounce rate बढ़ जाएगा जो आपके ब्लॉग पर बुरा इम्पैक्ट डालेगा।
3. Copyright वाले content का use नही करे
कॉपीराइट कंटेंट बिल्कुल न लिखे अगर आप किसी भी कंटेंट को कॉपी पेस्ट करके या ट्रांसलेट करके लिखते है । तो आपको एडसेंस का approval नही मिलेगा।साथ ही आपका ब्लॉग भी deindex कर दिया जाएगा। इसलिए खुद ही content लिखे, पूरी ईमानदारी के साथ। और मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। इसलिए पूरी consistency के साथ blogging करे ।
इस फील्ड में आपको तुरंत सफलता नही मिलेगी लंबे समय तक काम करने से सफलता की सीढ़ियां आप खुद बखुद चढ़ जाएंगे।
एक बात का और ध्यान रखे की आप जिस image का इस्तेमाल अपने blogpost के लिए कर रहे है वो खुद से बनाया गया हो।
एडसेंसे का अप्रूवल मिलने से पहले किसी भी प्रकार के stock या कॉपीराइटेड image का उपयोग न करे।
ये सबसे important step है। इसके बिना आप एडसेंस approval के बारे में सोच भी नही सकते है।
● privacy policy
● Contact us
● about
● terms and condition
इसीलिए traffic एडसेंस approval के लिए कोई मायने नही रखता है। लेकिन ट्रैफिक नही आने से आपको एडसेंस से earning बिल्कुल भी नही होगी। जैसा कि मेरे साथ भी कुछ महीने तक हुआ था।
आप हिंदी, हिंगलिश, इंग्लिश , बेंगोली , तेलगु जैसी लैंग्वेज में ब्लॉगिंग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए एडसेंस सपोर्टेड लैंग्वेज को चेक कर ले।
1. एडसेंस में अपने google एकाउंट का इस्तेमाल करके sign in करें।
2. Website का नाम और लैंग्वेज select करे।
3. Address और contact information दर्ज करें।
4. Adsense code को copy कर के <head> section में लगाएं।
5. Google Adsense की तरफ से 1 या दो हफ्ते में confermation email आएगा उसका wait करे।
6. Confermation मिलने के बाद ad code को कॉपी करके ब्लॉग पर लगाये। code lagane के बाद आपको ads की जगह पर blank space दिखाई देगा।
कुछ समय बाद वह अपने आप ads show होने लगेंगे। कभी कभी इसमे 1 हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है।
7. अपना समय बचाने के लिए आप adsense में auto ads feature का इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद अपने आप आपके ब्लॉग पर relevent ads show होने लगेगा।
4. अपने website के Documentation को complete कर लें
अपने वेबसाइट के documentation को पूरा करे। मतलब आप कुछ important page जैसे about, contact us, privacy policy, terms and condition के पेज को बना कर अपने वेबसाइट के फुटर में add कर ले ।ये सबसे important step है। इसके बिना आप एडसेंस approval के बारे में सोच भी नही सकते है।
● privacy policy
● Contact us
● about
● terms and condition
5. Traffic adsense approval के लिए कोई मायने नही रखता
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर एडसेंस का approval पाने के लिए traffic का कोई importance नही है। मैंने जब एडसेंस के लिए अप्लाई किया था तब मेरे ब्लॉग पर 10 से 20 विज़िटर आते थे वो भी सोशल मीडिया से आते थे।इसीलिए traffic एडसेंस approval के लिए कोई मायने नही रखता है। लेकिन ट्रैफिक नही आने से आपको एडसेंस से earning बिल्कुल भी नही होगी। जैसा कि मेरे साथ भी कुछ महीने तक हुआ था।
ये भी पढें : वेबसाइट पर Organic traffic कैसे बढ़ाएं ?
6. उसी language का use करें जिसे Adsense support करता है
ध्यान रहे सभी language को एडसेंस सपोर्ट नही करता है इसीलिए उसी लैंग्वेज में ही ब्लॉगिंग करे जिसे एडसेंस support करता है।आप हिंदी, हिंगलिश, इंग्लिश , बेंगोली , तेलगु जैसी लैंग्वेज में ब्लॉगिंग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए एडसेंस सपोर्टेड लैंग्वेज को चेक कर ले।
7. अवैध (illegal) topic पर blogging नही करें
कुछ ऐसे भी niche है जिसपर आपको एडसेंस का approval बिल्कुल नही मिलेगा। जैसे, adult content, download-upload, movie download, hacking , drugs info, वाइन-ड्रग selling साइट्स पर एडसेंस का अप्परोवले बिल्कुल नही मिलेगा।Adsense aporoval process step by step :
सबसे पहले google adsense account बनाये अगर एडसेंस एकाउंट बनाने का accurate तरीका जानना चाहते है तो ये आर्टिकल पढ़े -एडसेंस एकाउंट कैसे बनाये (100% Approval guaranty)
2. Website का नाम और लैंग्वेज select करे।
3. Address और contact information दर्ज करें।
4. Adsense code को copy कर के <head> section में लगाएं।
5. Google Adsense की तरफ से 1 या दो हफ्ते में confermation email आएगा उसका wait करे।
6. Confermation मिलने के बाद ad code को कॉपी करके ब्लॉग पर लगाये। code lagane के बाद आपको ads की जगह पर blank space दिखाई देगा।
कुछ समय बाद वह अपने आप ads show होने लगेंगे। कभी कभी इसमे 1 हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है।
7. अपना समय बचाने के लिए आप adsense में auto ads feature का इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद अपने आप आपके ब्लॉग पर relevent ads show होने लगेगा।
चलते-चलते :
Adsense account approve kaise karaye पोस्ट पर आपलोगो की प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है। एडसेंस मास्टर्स सिरीज़ का ये दूसरा आर्टिकल है।
इसमे आपने जाना Google Adsense account approve kaise karaye , आप एडसेंस मास्टर्स सिरीज़ को पूरा पढ़े ताकि आपके मन मे एडसेंस से रिलेटेड जो सवालात है उनके जवाब मिल जाये।
साथ ही अगर आपको भी एडसेंस से जुड़ी कोई ट्रिक मालूम है तो हमें कमेंट करके बताइये या फिर आप गेस्ट पोस्ट भी कर सकते है। गेस्ट पोस्ट करने के लिए हमे contact us पेज के जारीये contact करे।
5 टिप्पणियाँ
Bahut mast hai bhai 👌👌
जवाब देंहटाएंMera website bhi ek baar check karke batayea na kee kya problem hai jo approval nhi mil rha hai .
My website - www.facebookstar.xyz
ब्लॉग पोस्ट में फेसबुक व्हाट्सएप्प के तरह icons का इस्तेमाल नही करिये । क्लिक here जैसे शब्दो का इस्तेमाल न करें ।
हटाएंआपके ब्लॉग बहुत सारी लिंक्स ऐसी है जिस पर 404 page not found की problem आ रही है। कृपया उन dead लिंक्स को रिमूव कर लीजिए। movie download ,piracy पर सर्च वॉल्यूम खूब रहता है लेकिन उन टॉपिक्स पर आर्टिकल एडसेंस मिलने के बाद लिखें। और मेरे तरफ से एक फ्री advice ले लीजिए अपना theme change कर लीजिए। क्योकि मेरे फ़ोन में जिस तरह से appear हो रहा है उससे लगता है theme मोबाइल friendly नही है।
Thanks for sharing such great tips on Google adsense . We can also see best tips of how to approve google adsense fast in 2020 http://www.whatdigi.com/digital-information-computer/how-to-get-adense-approval-fast-in-2020/
जवाब देंहटाएंBhi apko nhi Mila hi apruval
जवाब देंहटाएंजी मुझे approval मिल चुका है। identity verification pending होने के कारण ads अभी show नही हो रहे हैं।
हटाएं