Blogspot domain par google adsense account kaise approve karaye ?

Blogspot par Adsense kaise approve karaye : भले ही अब adsense का approval लेना कोई बड़ी बात नही रही। लेकिन blogger. com के free Blogspot domain पर adsense का approval लेना आज भी टेढ़ी खीर के समान है।

आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप इतनी मुश्किलों के बावजूद free domain par adsense approve कर सकते हैं ।
Adsense approval on free domain

 सभी bloggers का dream होता है, की उसका Adsense approve हो जाये। लेकिन छोटी मोटी गलतियों की वजह से उनका Adsense account approve नही हो पाता है। 

अगर आप मेरे द्वारा दिये गए इन 5 key tips को फॉलो करते हैं, तो आप अपने free domain पर भी adsense approve कर सकते हैं। 

हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद हमे 6 महीने का wait करना पड़ेगा। क्योंकि blogger की pollicy के मुताबिक हमे एडसेंस के लिए eligible होने के लिए 6 महीने का wait करना पड़ता है।

आप देख सकते है मेरे ब्लॉग पर only 13 पोस्ट है और मेरा ब्लॉग free domain वाला है फिर भी मेरे blog पर adsense का approval मिल गया है।


blogspot par adsense kaise approve karaye ?


1. Write original and unique content

जी हाँ अगर आप blogging को seriously लेते है तो आपको हमेशा original and unique content का ही इस्तेमाल करना चाहिये। जिससे readers आपके post को पढ़ने में interest ले।

यदि आप दूसरे ब्लॉग के कंटेंट को copy करते है तो भूल जाइये की आपको कभी एडसेंसे का अप्रूवल मिलेगा। 

साथ ही कई लोग एक गलती करते है की वो, दुसरो कि वेबसाइट से image ले कर या गूगल image का उपयोग अपने पोस्ट में करते है।  उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए की उपयोग में लिया गया फोटो खुद से बनाया गया हो। 

adsense का approval मिलने के बाद आप चाहे तो कॉपीराइट फ्री स्टॉक इमेज का उपयोग कर सकते है। 

साथ ही website या blog पर organic traffic बढ़ाने के लिए SEO friendly पोस्ट लिखें। क्योकि बिना traffic adsense का approval तो मिल जाता है। लेकिन earning न के बराबर होती है।

2. Choose responsive theme and design

 अगर आपको नही पता है तो बता दे कि आपके blog के ranking में theme का भी बड़ा हाथ होता है। यदि आप clean design वाले theme का उपयोग नहीं करेंगे तो गूगल बॉट्स आपके साइट को नहीं समझ पाएंगे। जिस वजह से आपके आर्टिकल्स रैंक नहीं करेंगे।

अगर आप भी blogger के free theme का उपयोग करते हैं या किसी भद्दे layout वाले theme का उपयोग करते है तो कम ही chances हैं की आपका adsense approve होगा। 

अपने blog को  professional and seo friendly बनाने के लिए किसी अच्छे नेविगेशन और उपयोगकर्ताओं के लिए इस्तेमाल करने में आसान layout वाले theme का उपयोग करे। साथ ही बिना मतलब के widgets use नही करे। 

मैंने अपने ब्लॉग की theme को खुद से design किया है। यदि आप भी अपने blogger ब्लॉग के लिए मनपसंद theme  बनवाना चाहते है तो मुझसे बेझिझक संपर्क करे। मेरे द्वारा बनायीं गयी themes की मदद से आप अपने blogger blog को भी wordpress जैसा look दे सकते हो। 

3.choose topic according to your interest

 जी बिल्कुल कभी भी हाई cpc पर मत भागिए। ऐसे topic का ही चुनाव करे जिसमे आपको interest हो। क्योंकि आपको unique content ही deliver  करना है। सभी पोस्ट में minimum 600 से 1000 words use करे।

यदि आप long run में blogging को अपनाना चाहते है तो intrest के मुताबिक विषय का चुनाव आपको बोर नहीं होने देगा। 

लेकिन यदि आप अपने इंट्रेस्ट का ख्याल रखे बिना ही blogging शुरू कर देते हैं , तो एक समय के बाद आपका मन blogging से उचट जायेगा।  

4. Number of post required for Adsense approval

 ये अगर आपको कंफ्यूज़ कर रहा है। तो घबराने की कोई बात नही है। क्योंकि मेरे free domain पर सिर्फ 13 पोस्ट थे तभी मेरा Adsense approved  हो गया । 

 बस आपको consistently regular post लिखना है। मैं हर रोज अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट जरूर करता हु। आप भी अपना shedule बना ले और कम से कम हफ्ते में 3 content  जरूर डाले।



5. Add some legal Page

जी हाँ ये सबसे बड़ा point है। अगर आप legal page that means, privacy policy, terms and conditions, about us , contact us jarur add  करे। 

इससे आपका ब्लॉग एक professional blog की तरह दिखेगा और आपको Adsense approval में भी आसानी होगी।


चलते-चलते :


तो कैसी लगी आपको adsense approval tips in hindi.  आशा करता हु आपको google adsense account kaise approve kare ? की पूरी जानकारी मिल गई होगी। 

तो देख क्या रहे है जाइये और अपना टाइम फालतू के articles पढ़ने में मत west कीजिये। आपका भी adsense account definitely approved हो जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

17 टिप्पणियाँ

  1. I am shocked . Every body says that it is impossible to get adsense approval on free domain . But now what I am seeing . You are great sir, help me to approve my adsense account.

    जवाब देंहटाएं
  2. You are gentle man brother. You are very helpful in nature. I also write blog . WordPress free domain per bhi adsense laga sakte hai kya ?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे बारे में आप इतनी अच्छी सोच रखते हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद। अब आपके सवाल पर आते है, आपको बता दें कि wordpress free domain पर भी आप adsense approve कर सकते है। लेकिन वर्डप्रेस पर adsense के plugin का use नही कर सकते। आपको सभी ads को manualy place करना होगा। जबकि blogger पर आप free में सभी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है।

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. First of all आपको एडसेंस के लिए adsense. com पर अप्लाई करना होगा। एडसेंस approve हो जाने के बाद एडसेंस के वेबसाइट से ad code copy कर के ,जहां जहां ads show करना चाहते है, वहाँ पर paste कर दीजिए।

      हटाएं
  4. Bhai I have a bloger page and a wordpress website but the number of posts are zero
    Can you suggest me ?
    Plzz

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैं आपको क्या suggest करूँ। आपने अभी तक सुरुआत भी नही की है। पहले अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट लिखिये। ब्लॉगिंग को जब तक सीरियसली नही लेंगे तब तक सफलता के आसार नजर भी नही आने वाले है।

      हटाएं
  5. बढीया शिवमजी, आप कबसे ब्लोगींग कर रहे हो ? और क्या अच्छी कमाई हो रही है?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी ब्लॉगिंग मैने 2018 में शुरू किया था । लेकिन ब्लॉगिंग को यही कुछ 3-4 महीनों से सिरियसली लेना शुरू किया है ।
      और जहां तक कमाई का प्रश्न है, तो मेरी इतनी इनकम नही होती कि मैं आपको बता सकूँ।
      भविष्य में इसमे सुधार की संभावनाएं हैं।

      हटाएं
  6. मैंने अपने ब्लॉग www.adieduweb.blogspot.com पर 30+ पोस्ट है लेकिन अभी तक एडसेन्स लॉगिन का ऑप्शन ही नही आ रहा है क्या करे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Blogspot extension के साथ adsense में signup करने के लिए आपको 6 महीने का wait करना होगा।

      हटाएं
    2. भाई मेरे ब्लॉग पर ऐडसेंस का अप्रबल कब मिलेगा चेकिंग करके बताएं please
      Help876.blogspot.com

      हटाएं
    3. 6 months का wait करिये। और ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना न भूलें। आपके ब्लॉग पर हैकिंग से related पोस्ट हैं उसे delete कर दे।

      हटाएं
  7. उत्तर
    1. पर दिए गए पोस्ट को पढ़ कर आप जान सकते है कि एडसेंस कैसे approve कराएं ?
      अधिक जानकारी के लिए contact us पेज के जरिये contact करें।

      हटाएं