तो कइसे हो मेरे हर दिल अजीज दोस्त...
अब यदि मेरे contact पेज पर आए हो तो जरूर कोई सुझाव,सवाल,समस्या या मेरे साथ काम करने की ललक होगी। जिसके लिए मुझसे संपर्क साधने की जरूरत पड़ी है।
बेहिचक और बिंदास हो के contact करो अपन हमेशा मदद करने के लिए तैयार बैठे हैं। चाहे ईमेल करो या व्हाट्सएप्प पहली फुरसत में रिप्लाई मिल जाएगा।
वो पहली फुरसत की जो अधिकतम समयावधि है वो 24 घंटे की है। तो यदि ज्यादा कुलबुली हो तो भी भूल से भी काल मत करिएगा।
पहले whatsapp या email के जरिये time ले लीजिए उसके बाद call करिए। क्योकि हम भी student है। तनिक किताबों को भी पलट के उनके पन्नो की सुगंध लेनी पड़ती है।