है तैयार हम लिखे हुए लाल रंग के Star Cement ad, hoarding और poster से bihar एवं पश्चिम बंगाल के लगभग सभी जिले के सभी शहर भरे पड़े है।
इस posters पर "है तैयार हम जल्द आ रहा है" लिखा हुआ है। खैर अब एक नै बात सामने आई है जिसमे इस पोस्टर का कनेक्शन अक्षय कुमार के साथ बैठाया जा रहा है।
सभी के मन में गजब का संसय है की आखिर ऐसा क्या है जिसके लिए इस तरीके के suspense से भरे advertisement लगाये जा रहे है।
इस बिच तैयार है हम वाले पोस्टर पर suspance बन रहा था। लेकिन काफी रिसर्च के बाद पता चला की वो चाचा चौधरी के instagram से शेयर किया गया था और सिर्फ एक मजाक था।
असल में है तैयार हम पर वास्तविक suspance बरक़रार है। लेकिन अब वाकई में इस पोस्टर का राज खुल चूका है।
है तैयार हम पोस्टर : Star Cement poster
दरअसल है तैयार हम एक भवन निर्माण कम्पनी STAR CEMENT के विज्ञापन का स्लोगन है। जिसके ब्रांड एम्बेसडर महानायक अक्षय कुमार है।
हाल हि में कुछ दिनों पहले इसका खुलासा किया गया है।
है तैयार हम वाले पोस्टर को पश्चिम बंगाल एवं बिहार के लगभग हर छोटे बड़े शहरो में लगाया गया था।
लेकिन अब देखने में आया है की उन सभी पोस्टर की जगह, है तैयार हम वाले स्लोगन के अलावा स्टार cement का भी जिक्र है।
क्योकि इससे पहले तक इन लाल रंग के बैनर पर केवल है तैयार हम और उसके निचे जल्द आ रहा है लिखा हुआ था।
इसके अलावा न तो किसी ब्रांड का नाम छपा है और न ही किसी पोलिटिकल पार्टी या आर्गेनाइजेशन का नाम।
यहाँ तक की ये है तैयार हम वाले posters केवल bihar में ही लगे हुए है या देश के अन्य राज्यों में भी यह बताना भी मुश्किल है।
मै SCE Saharsa का स्टूडेंट हु, Class करने के लिए यूँ ही बस से college जा रहा था, तो मैंने कई दिन ये बाते नोटिस की।
रास्ते में आने वाले तक़रीबन हर एक लाइन होटल, होर्डिंग्स, बिजली के खम्भे, पान की दुकान , घरो और बिल्डिंग्स की दीवाल सभी जगह है तैयार हम के पोस्टर लटके पड़े है।
अभी इस सम्बन्ध में सच्चाई क्या है ये बताना संभव नहीं है। क्योकि किसी को भी इन posters का मतलब नहीं पता है।
खैर हम अनुमान लगा सकते है की ये या तो किसी पोलिटिकल पार्टी का गठन होने वाला है या कोई नयी कम्पनी, tv show, news paper वगैरा मार्केट में उतरने वाली है।
कुल मिला कर देखे तो एक suspance का माहौल तैयार किया जा रहा है।
ताकि लोग इनके प्रोडक्ट के launch होने से पहले ही इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहें।
मेरे अनुभव से ये attention gain करने की एक तकनीक है, जिससे ये मार्केट में मौजूद बड़े बड़े ब्रांड्स की भीड़ से अलग दिखे और इनकी एक अलग पहचान बन सके।
सच कहू तो मार्केटिंग का ये तरीका मुझे बेहद ही पसंद आया. क्योकि ऐसे ही एडवरटाइजिंग methods का use करके बड़े ब्रांड्स के साथ compete किया जा सकता है।
कही न कही मार्केटिंग की दुनिया में ये एक नया एक्सपेरिमेंट है, ये सफल हो पायेगा या नहीं इसका पता आने वाले समय में हम सभी को जरुर चल जायेगा।
क्योकि है तैयार हम के साथ जल्द आ रहा है भी लिखा है मतलब जरुर आने वाले समय में इस राज से भी पर्दा उठ जायेगा और लोगो को कुछ नया जानने को मिलेगा।
● Online को हिंदी में क्या कहते हैं ?
चलते-चलते :
आप है तैयार हम के इन posters के बारे में क्या सोंचते है, यदि आपको है तैयार हम वाले इन posters के बारे में जानकारी है तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमारे साथ जरुर शेयर करे।
ताकि मेरे साथ-साथ अन्य लोगो को भी "है तैयार हम" वाले poster का मतलब पता चले।
काफी लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी भी है तैयार हम वाले पोस्टर की कोई खबर हाथ नही लगी।
आपलोग बड़ी तादाद में इस पेज पर जानकारी पाने आते है लेकिन इसके बावजूद कमेंट में पुख्ता जानकारी नही मिल पा रही है।
हमारा प्रयास है कि गूगल को है तैयार हम से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाए ताकि अन्य सर्च करने वाले लोगो की दुविधा भी दूर हो सके।
9 टिप्पणियाँ
Aise poster west Bengal k malda me bhi dekhe ja rahe hai. Maine dusre city me rahne wali apni frnds se bhi puchha jaise kolkata bengaluru guahati waha istarah k poster nahi hai. Iska matlb bade cities me nahi hai
जवाब देंहटाएंमै भी आश्चर्यचकित हु, खैर जैसे ही इससे सम्बंधित कोई ठोस जानकारी हाथ लगती है आप सभी के साथ साझा करने का प्रयास करूँगा.
हटाएंBro kon sa theme hai name bataoo plz
हटाएंself made theme hai.....download ke liye available nahi hai. manpasand theme banwane ke liye contact us page ke jariye contact kare.
हटाएंMay be AirTel 5G
हटाएंYah ek company hai iska product Holi per launch karega
जवाब देंहटाएंYeh Chacha Choudhary Masala ka Ad hai. Yeh Ad unke Fb aur Insta se bhi kl launch hua hai.
जवाब देंहटाएंYeh Chacha Choudhary Masala ka Ad hai. Yeh Ad unke Fb aur Insta se bhi kl launch hua hai.
जवाब देंहटाएंमैंने चाचा चौधरी का instagram चेक किया लेकिन वो है तैयार हम नहीं बल्कि तैयार है हम पोस्टर इन्स्टा पे शेयर किये है, जो की फेक पब्लिसिटी स्टंट है.
हटाएं