Hindi को English में Translate कैसे करें | Online Hindi To English Translation

हिंदी को English में translate करना है, लेकिन आपको ये मालूम ही नही है कि Hindi to english translate कैसे करें ?

अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो फिकर नॉट मैं आपको इस समस्या से निजात दिलाऊंगा।

क्योकि इस article में मैं आपके साथ Online हिंदी को english में translate करने के ऐसे शानदार और आसान तरीके share करने वाला हुँ, जिनकी मदद से आप को ये चुटकियों का काम लगने लगेगा।

Hindi to english translation post thumbnain

1. Google translate से Hindi को english में कैसे translate करे?

हिंदी को english में translate करने के लिए google translate का उपयोग करें। क्योकि google translate वर्तमान में सबसे सटीक translate करने वाली app है और यह आपकी जानकारियों को सुरक्षित भी रखता है।

जब बात google translate की हो रही है तो हमे निश्चिन्त हो जाना चाहिए। क्योंकि वर्तमान में google पूरी दुनिया मे सबसे trusted company है।

मैं खुद भी अपने निजी जीवन मे translation से जुड़े कामों के लिए google translate का प्रयोग करता हुँ। मेरा अनुभव कहता है की हर एक शब्द को google translate व्याकरण का ख्याल रखते हुए translate करता है।    

Google translate से हिंदी को english में translate करने के लिए नीचे दिए गए step by step process को follow करें।


Step1: Google translate को install करें

Install Google translate play store

अपने मोबाइल के playstore में जाएं और search box में google translate लिख कर search करें।

सबसे ऊपर दिख रहे app पर click करें और download कर के install कर लें।

आप चाहें तो यहाँ से google translate app को download कर सकते हैं।


Step2: Google translate app को open करें

जब आप app को install कर लेते हैं तो phone के app drawer में जा कर google translate app को open करें।

App को open करते ही आपसे कुछ सामान्य permission मांगे जाएंगे। उन सभी को allow कर दें।

क्योकि जब तक आप उन permissions को allow नही करेंगे, तब तक google translate app उपयोग करने के लिए ready नही होगा।


Step3: अपनी भाषा का चुनाव करें

ऊपर के सभी steps को follow करने के बाद आपके सामने translate करने के लिए एक interface होगा।

जिसमे पहले से ही default रूप से English select किया हुआ रहेगा।

आपको mobile के सबसे ऊपरी भाग में एक दूसरे की विपरीत दिशा में दो तीर के निशान दिखेंगे। आपको उसके एक तरफ हिंदी और दूसरी तरफ अंग्रेजी का चुनाव कर लेना है।

आगे हम गूगल translate की मदद से हिंदी को अंग्रेजी में translate करने के विभिन्न तरीको के बारे में विस्तार से जानेंगे,


Way1: हिंदी में लिखे और इंग्लिश में ट्रांसलेट करें

Google translate dashboard

अब सब कुछ set हो चुका है, हिंदी भाषा वाले बॉक्स में आपको लिखते जाना है और वो सब अपने आप नीचे वाले box में english में बदलते जाएगा।


Way2: Camera से translate करें

Google translate app की यही तो खास बात जो इसे दूसरे किसी apps से अलग बनाती है।

दरअसल ये वो feature है जिसका उपयोग करके हम किसी भी document या किताब को अपनी पसंद की भाषा में आसानी से पढ़ सकते हैं।

Google translate app से किसी भी किताब या document को english से हिंदी में translate कर के पढ़ने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें।

Step #1 : Google translate app को open करें

Step #2 : ऊपरी छोर पर hindi to english select करें

Step #3 : Camera के icon पर click करें

Step #4 : scan पर click करें और camera को document के ऊपर रखें

ऊपर के steps को अगर आप सही से follow करते हैं। तो तुरंत ही वो document आपकी select की हुई भाषा मे translate हो जाएगा।


Way3: Photo को translate करें

Google translate app आपको एक और जबरदस्त feature देता है। जिसकी मदद से आप किसी भी text document का फोटो खींच के अपनी भाषा मे ट्रांसलेट कर सकते हैं।

अगर आप किसी हिंदी text को english में translate करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को ध्यान से पढें और follow करें।

Step #1 : हिंदी में लिखे text का अपने mobile के  camera का उपयोग कर के फोटो खींच लें।

Step #2 : google translate app को अपने फ़ोन के app drawer से open कर लें।

Step #3 : phone के ऊपरी भाग में दिख रहे तीर के निशान के दोनों ओंर उचित भाषा का चुनाव करें।

Step #4 : Camera के icon पर click करें और import/gallery पर click करे

Step #5 : gallery में से text का photo select करें और open करें

Step #6 : scaning के बाद ऊपर की तरफ दिख रहे तीर के निशान पर click करें।

बधाई हो, आप के द्वारा photo में लिखे गए सभी text को google translate ने Hindi से english में translate कर दिया है।


Way4: हाथ से लिखकर translate करें

क्या आपको पता है, की google translate की मदद से आप उंगली से लिखते हुए भी ट्रांसलेट कर सकते हैं ?

अक्सर किसी भी translation वाले app में आपको ये feature नही मिलने वाला है। क्योंकि handwriting को translate करने की सुविधा केवल और केवल google translate में ही मिलती है।

ध्यान रहे आप कॉपी पर लिख कर translate नही कर पाएंगे आपको अपनी उंगली का उपयोग करके मोबाइल की screen पर लिखना होगा।

आपने handwriting को हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें -

Step #1 : google translate app को खोज कर open करें

Step #2 : ऊपर corner पर दिख रहे तीर के दो विपरित निशानों के तरफ भाषा का चुनाव करें।

Step #3 : अब handwriting के icon पर click करें।

Step #4 : आपके सामने नीचे की तरफ एक blank screen आएगा जिसपर आपको उंगली का उपयोग करते हुए लिखना है।

Step #5 : उंगली के उपयोग से लिखते जाएं और ok का button दबाते रहें। आपकी लिखावट अपने आप translate होती रहेगी।

अभी तक आपने google translate app की मदद से हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करना सीखा। लेकिन अभी आपको और भी काफी तरीके बताऊंगा जिन्हें follow कर के आप translate कर सकेंगे।


Bonus trick : google translate की website

जी बिल्कुल आप google translate की website को कम मत समझिए। आप अगर desktop user है या किसी वजह से आपके phone में google translate app नही है।

तो फिकर नॉट, जानिए google translate के website की मदद से हिंदी को इंग्लिश में translate करने का तरीका।

Step #1 : अपने phone या desktop के browser को open करें

Step #2 : google translate की वेबसाइट पर जाए अथवा Browser के url box में translate.google.com लिखें।

Step #3 : आपके सामने google translate की वेबसाइट खुल जाएगी। ऊपर की तरफ तीर के निसान के दोनों ओंर language select कर लें।

Step #4 : एक तरफ के box में हिंदी में लिखें, दूसरी वाली box में उन हिंदी वाक्यो का अपने आप इंग्लिश में translation हो जाएगा।


  ● Exam में तुक्का कैसे लगाए ?

  ● Online को हिंदी में क्या कहते हैं ?


2. Bing Translator - Hindi to English Translation Online

online hindi to english translation की दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा नाम Bing का है,  यह गूगल के सबसे बड़े Competitor Microsoft की तरफ से आता है.

ट्रांसलेटर में अपने Input language को select कर सकते हैं या फिर यह साइट ऑटोमेटिक लिए आपके द्वारा इनपुट किए गए लैंग्वेज को detect कर लेता है.

 यदि आपके डिवाइस में  microphone enable है तो आप डायरेक्टली बोल सकते हैं या खुद ब खुद आपके बोले गए  sentences को हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट कर देगा.

Bing Translator के अंदर जब आप ट्रांसलेशन कर लेते हैं तो आप पुरुष या फिर स्त्री के Voice में  translated content को सुन सकते हैं.  साथ ही साथ आप चाहें तो इसे Bing पर सर्च कर सकते हैं या फिर शेयर भी कर सकते हैं.

Bing Translator ने अपनी Services को बेहतर बनाने के लिए वहां  Thumbs Up and Down नाम का ऑप्शन भी ऐड किया है जिसके जरिए आप उनके ट्रांसलेशन को  rate कर सकते हैं.

Bing Translator आपको 60 से ज्यादा लैंग्वेज को ट्रांसलेट करने की सुविधा प्रदान करता है.

3. Translate Dict - Hindi Ko Badle English Me

Translate Dict 50 से ज्यादा लैंग्वेज को ट्रांसलेट कर सकते हैं.  जिसमें Hindi to English translation भी शामिल है.  इसमें Auto-Detect का भी फीचर है.  

जिस कारण से यदि  Phrase या  Sentence को बॉक्स में ऐड करेंगे तो खुद ब खुद  Language को पहचान लेगा.

आप जिस किसी  phrase को ट्रांसलेट करना चाहते हैं उसे Translate Dict के बॉक्स में एंटर करें और जिस भाषा में ट्रांसलेशन चाहिए उस भाषा को ड्रॉपडाउन की लिस्ट में से Select कर ले.

अब आप  Written Translation देख सकते हैं साथ ही साथ साउंड के बटन पर क्लिक करके उस ट्रांसलेशन को सुन भी सकते हैं.

Written Translation का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप कुछ  Helpful Insights को Translate Dict पर देख सकते हैं. आपको बॉक्स के Bottom में  Character Count और  Word Count भी दिखाए जाएंगे.

यह फीचर आपको उन सोशल मीडिया पोस्ट को क्रिएट करने में मदद करेगा जहां पर वर्ड या फिर कैरेक्टर की लिमिट होती है.

इसके अलावा यदि आप किसी प्रोफेशनल ट्रांसलेशन की सुविधा लेना चाहते हैं तो Request a quote बटन के जरिए Translate Dict से प्रोफेशनल ट्रांसलेशन की सर्विस ले सकते हैं. 

4. Translate.com - Hindi Ko English Me Likhe

यदि काफी बेहतरीन  Hindi to English translation करता है.  वैसे तो यह  Microsoft की  service इस्तेमाल करता है लेकिन 30 से ज्यादा  language में ट्रांसलेट करने में सक्षम है.

आप चाहे तो अपनी आवाज या फिर  कीबोर्ड का इस्तेमाल करके टेक्स्ट को enter कर सकते हैं और उसके बाद  translated content को पढ़ सकते हैं या फिर ऑडियो के रूप में  सुन सकते हैं.

यदि आपको लगता है कि ट्रांसलेशन को Review किया जाना चाहिए तो आप  human translation verification करवा सकते हैं.  जिसमें पहले सौ शब्दों के ट्रांसलेशन मुफ्त में review किए जाएंगे.

इसके लिए कांटेक्ट आइकन पर क्लिक करें और साइन इन या फिर क्रिएट एन अकाउंट के बटन पर क्लिक करके

आगे proceed करें.

5. DeepL Translator - Hindi To English Translator

DeepL Translator बहुत ही cool Hindi to English translation tool है.  यह 26 से ज्यादा भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकता है.

इस translation tool ने मुझे सबसे शानदार फीचर इसका  definition और  automatic sentence completion वाला आप्शन लगा.

यदि आप किसी word का डेफिनेशन जानना चाहते हैं तो क्लिक करें और आपके सामने word से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आ जाएगी.

यदि आप कोई लैंग्वेज सीख रहे हैं तो DeepL Translator आपकी इसमें बहुत ही ज्यादा मदद करेगा. 

क्योंकि इसका Definition और sentence में इसके इस्तेमाल को दिखाने वाला फीचर language सीखने वालों के लिए बहुत ही ज्यादा helpful है.


चलते-चलते :

इस article में अपने जाना हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने का आसान तरीका। जिसके अंतर्गत मैने आपको 5 बेहतरीन Hindi To English Translation करने वाले app और Websites के बारे में भी बताया।

क्या आप ने पहले कभी इनमे से किसी app या website का उपयोग किया है ?

अगर हां, तो आपका Hindi को English में Translate करने का अनुभव कैसा रहा हमारे साथ comment में जरूर share करिये।

साथ ही अगर आपने कभी भी Online हिंदी को इंग्लिश में translate करने वाले टूल का उपयोग नही किया है तो आगे से translation के कार्यों के लिए इसका प्रयोग करना न भूलें।


एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. Hey shivam pandey ,




    Excellent and well-written post.



    It is my first time commenting on your blog post and i am glad to say that you have done a fab-work and suggested effective tips to translate hindi into
    english language. I really appreciate your efforts and hard-work.


    According to my belief, experience and opinion using google translate app works more better and makes it easier for user to translate the hindi language.



    I really gain helpful ideas through this post and have also boosted my knowledge upto some limit. Your blog works like a knowledge-booster for me.




    Eventually thanks for spreading your knowledge and sharing such a helpful post.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Hey Aadarsh,

      You liked this article, what could be more important to me than this?

      Your words inspire me to work further in the field of blogging. Thank you so much.

      हटाएं
  2. Bahut achha likhte ho taki log ko asani se samajh aajye mai bhi abhi likhna sikh raha hu

    जवाब देंहटाएं