अगर आप गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम जानना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
अक्सर हमारे सामने ऐसी परिस्थितियां आ ही जाती हैं, जब हमे किसी गाड़ी के मालिक का नाम जानने की जरूरत पड़ती है।
ऐसे आप इस पोस्ट में बताए गए तरीके से आसानी पूर्वक गाड़ी नंबर से मालिक का नाम online पता कर सकेंगे।
● online को हिंदी में क्या कहते है ?
आपको ये जानकर हैरानी होगी, की इस तरीके का उपयोग कर के आप किसी भी कार, बाइक, इत्यादि के गाड़ी मालिक का नाम केवल और केवल number plate देखकर easily पता कर सकते हैं।
चाहे आप किसी भी परिस्थिति क्यों न हो ये तरीके आपके लिए हमेशा कारगर होंगे। लेकिन कुछ common वजह जैसे,
■ No Parking में खड़ी गाड़ी के मालिक का नाम पता करने हेतु इस तरकीब का इस्तेमाल बखूबी किया जा सकता है।
■ छिनतई अथवा अन्य दुर्घटना के वक्त अपराधी का नाम पता करने के आपको सिर्फ number plate की help से अपराधी या गाड़ी के मालिक का पता लग जायेगा। इससे कानूनी महकमे को भी काफी फायदा पहुंचता है।
■ पुरानी गाड़ियों के खरीददारी के वक्त गाड़ी के असली मालिक का पता लगाने के लिए भी इस तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ताकि आप जो गाड़ी खरीद रहे हैं उसके असली मालिक का पता लग सके और आप किसी भी प्रकार के fraud से सुरक्षित रहें।
साथ ही इसकी मदद से आपको ये भी बड़ी आसानी से पता लग जायेगा कि आप जो गाड़ी खरीद रहे हैं वो कितनी पुरानी है। ताकि गाड़ी मालिक आपसे झूठ बोलकर गाड़ी न बेच पाए।
■ जिज्ञासा वश किसी महंगी गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए भी ये सबसे आसान तरीका है।
क्योंकि अब आप को किसी गाड़ी के बारे में जानकारी हासिल करनी है तो RTO office तो नही ही जायेंगे।
मान लीजिए आपने अपने मोहल्ले में फेरारी कार देखी तो आपके मन मे ये जिज्ञासा जगी की ये गाड़ी है तो है किसकी ?
ऐसी और भी कई सारी वजहों के कारण हमें गाड़ी के number से मालिक का नाम online या offline पता करने की आवश्यकता पड़ती है।
गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें ? - 3 आसान Online और offline तरीके
उपर्युक्त कारणों के साथ ही अन्य किसी भी परिस्थिति में, गाड़ी नंबर से गाड़ी के असली मालिक का नाम पता करने के लिए नीचे दिए गए 3 आसान तरीको को अपनाया जा सकता हैं।
1. वेबसाइट का प्रयोग करके
अगर आप के पास internet connection के साथ मोबाइल अथवा लैपटॉप, कम्प्यूटर इत्यादि में से कोई भी device उपलब्ध है।
तो इस तरकीब का उपयोग कर के, आसानी से गाड़ी number द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम और अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
Step 1 : सबसे पहले अपने device के browser में जाएं।
Step 2 : भारत सरकार के परिवहन विभाग की वेबसाइट vahan.nic.in को खोलें।
Step 3 : दिए गए box में Registration number यानी कि आपने जो गाड़ी नम्बर नोट किया था उसे दर्ज करें।
Step 4 : Captcha code को बिना कोई गलती किये दर्ज करें।
Step 5 : Check Status के बटन पर click करें।
जैसे ही आप check status के button पर click करेंगे तो आपके समने गाड़ी के मालिक का नाम, model number, registration number , गाड़ी की age और insurance जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ जाएंगी।
2. mParivahan app के माध्यम से
भारत सरकार के परिवहन विभाग ने लोगों की सुविधा हेतु एक app भी launch किया है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति केवल गाड़ी number से गाड़ी के मालिक नाम तथा अन्य detail पता कर सकता है।
ये app google play store के साथ-साथ अन्य प्रमुख stores पर भी available है। जहाँ से आप अपने mobile phone में download कर के install कर सकते हैं।
Step 1 : mPariwahan app को अपने mobile phone में download और install करें।
Step 2 : phone के app drawer में से ढूंढ कर app को open करें।
Step 3 : Interface पर दिख रहे RC के option पर click करें।
Step 4 : दिए गए box में गाड़ी number को entre कर के search करें।
जैसे ही आप ऊपर दिए गए steps को ध्यानपूर्वक follow कारते हैं। तो आपके सामने उस गाड़ी का पूरा details आ जायेगा। जिसमे आप आसानी से उस गाड़ी के मालिक का नाम और पता ढूंढ सकते हैं।
3. Text Message के द्वारा
मैं जानता हूं कि अभी भी एक बड़ा तबका internet का प्रयोग नही करता। इसलिए उनके लिए भी एक तरिका लाया हुँ, जिसे उपयोग में ला कर आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जान सकते हैं।
यदि आपके सामने ऐसी परिस्थितियां है, जिसमे आपके पास internet उपलब्ध नही है, तो भी ये तरीका आपकी बहुत सहायता करेगा।
इसका इस्तेमाल आप बिना किसी internet connection वाले keypad phone में भी आसानी से कर सकते हैं।
SMS के द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें-
Step 1 : अपने phone के SMS box में जाएं।
Step 2 : "Send New messages" या "+" के icon अथवा इनसे मिलते जुलते option पर click करें।
Step 3 : "VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER" के formate में अपना SMS type करें।
Step 4 : Type किये हुए message को "7738299899" पर भेज दें।
Note : ध्यान रहे जो formate तस्वीर में दिख रही है, उसी के अनुसार अपना message type करें। अन्यथा आपको गाड़ी की details नही मिलेगी।
इस प्रकार से जैसे ही SMS send करेंगे, उसके कुछ ही छनो के बाद reply आएगा। जिसमे गाड़ी मालिक का नाम और उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी।
Important note : यदि आप ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से गाड़ी मालिक का पूरा address निकालना चाहते हैं।
तो आपको पहले ही बता दूं, की ये संभव नही है। क्योंकि RTO के नियमों के अनुसार किसी भी गाड़ी मालिक का पता सभी के साथ साझा नही किया जा सकता है।
यदि आप किसी भी प्रकार की कानूनी परेशानी को झेल रहे हैं। तो इस काम के लिए प्रसाशन की मदद ले। या फिर खुद पता करने के लिये गाड़ी के मॉडल नंबर के जरिये agency से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
● instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं ?
चलते-चलते :
इस article में आपने सिखा की, गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता कर सकते हैं ?
साथ ही आपने गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम online एवं offline तरीके से पता करना भी सीखा।
आशा करता हुँ, की आपको ये महत्वपूर्ण जानकारियां पसंद आई होंगी। ऐसे में इस article को अपने दोस्तों के साथ share करना बिल्कुल भी न भूलें।
साथ ही अगर आप को गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने में किसी भी प्रकार की परेशानी महशुस हो रही है।
तो बेझिझक comment box में उन परेशानियों का जिक्र करें। हम जल्द से जल्द आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे।
0 टिप्पणियाँ