My favourite teacher hindi essay : प्रस्तुत है मेरे प्रिय शिक्षक हिंदी निबंध । जिसका उपयोग आप exams या schools में निबंध लेखन के लिए कर सकते हैं।
मेरे प्रिय शिक्षक हिंदी निबंध | my favourite teacher hindi essay
प्रकृति की गोद में सुशोभित बी० एस० पब्लिक स्कल का मैं छात्र हुँ । यों तो इस विद्यालय के सभी शिक्षक अच्छे हैं परन्तु श्री अनिल बाबू के लिए मेरे दिल में कुछ अलग ही जगह है ।
उनका श्याम - सलोना शरीर और भव्य चेहरा प्राचीन काल के ऋषि - मुनियों की याद दिलाता है । उनमें कछ ऐसा आकर्षण है कि मैं जिस दिन से उनके सम्पर्क में आया हूँ उसी दिन से उनके पति अपने हृदय में अगाध श्रद्धा पा ली है । उनकी वाणी में गजब की मिठास है ।
लंबे कद - काठी के श्री अनिल बाबू बड़े ही कर्मठ और परिश्रमी शिक्षक हैं । गणितीय - ज्ञान देने में वे प्रवीण हैं । भारी - से - भारी प्रश्नों को भी चुटकी बजाते हल कर देते हैं ।
Must read -
समय का महत्व निबंध
Image credit : dream's time |
My favourite teacher essay in hindi
अपने विषय में इतनी सरलता से पढ़ाते । हैं कि साधारण - से - साधारण छात्र भी सारी बातों को आत्मसात कर लेता है । एक बार जो पाठ वे पढा देते हैं वह पाठ छात्र जीवन भर नहीं भूलते । यही कारण है कि उनके छात्र आज बड़े - बड़े ओहदे पर सुशोभित हैं।तीन संतानों के पिता श्री अनिल बाबू का सिद्धांत है - ' सादा जीवन उच्च विचार ' । साधारण । कपड़ों में भी खूब सुन्दर लगते हैं । वे समदर्शी हैं । उनके समान मिलनसार शिक्षक शायद ही कहीं मिलेंगे । उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार व्यापक और निष्पक्ष होता है ।
सबसे बड़ी विशेषता तो यह है कि चाहे खेल का मैदान हो या विस्तृत राजपथ , चाहे संकीर्ण गलियारे हों या पगडडियाँ अथवा अध्ययन - कक्ष , सर्वत्र वे एक - सा दिखाई पड़ते हैं ।
चेहरे पर गजब की मुस्कान लिए अनिल बाब सबके कण्ठहार हैं । इस बार सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान उन्हें ही दिया जाएगा । इनकी दिनचर्या हमारे लिए आदर्श है । उनकी एक - एक बात हमारे लिए पीयूष - बूँद है । उनकी चारित्रिक प्रवृत्ति हमारा मजहब है । उनकी प्रसन्नता हमारी कामना है । सचमुच , श्री अनिल बाबू सादगी और सद्भाव के साक्षात् अवतार हैं ।
मैं अपने आदर्श शिक्षक को शत - शत नमन करता हूँ और ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूँ कि इनकी उम्र लंबी हो । हमारे विद्यालय को ऐसे शिक्षक पर नाज है ।
जरूर पढें -
छात्र और अनुशासन
Hindi essay on diwali
महिला सशक्तिकरण हिंदी निबंध
Resignation letter in hindi
0 टिप्पणियाँ