बिहार की स्थापना कब हुई ?

बिहार की स्थापना 22 मार्च 1912 ईस्वी को हुई और यही बिहार के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है.  दरअसल 1912 में बंगाल के विभाजन के फलस्वरूप  बिहार राज्य की उत्पत्ति हुई. 

आगे चलकर 1935 में फिर से बिहार से उड़ीसा को अलग कर दिया गया.  

लेकिन अभी भी बिहार का विभाजन थमा नहीं और 2000 ईस्वी में बिहार से झारखंड को भी अलग जल्दी आ गया. 

इन सभी विभाजनों के पश्चात आज का बिहार अस्तित्व में आया.

हालांकि हम 22 मार्च 1912 को ही बिहार की स्थापना दिवस के रूप में जानते हैं.  और प्रत्येक दिन 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में  मनाते हैं. 

लगभग 10 करोड़ 30 लाख की आबादी वाले इस राज्य के अधिकतर जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करती है.

प्रति व्यक्ति आय के मामले में बिहार की जनता पूरे देश में आखिरी पायदान पर जगह बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़े :

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ