bihar board 12th hindi objective question and answer 2020 - 2021

Bihar board 12th hindi objective question and answer : नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। साथ ही अपना उत्तर comment में लिखें। ये प्रश्न Bihar board 12th exam 2021 में पूछे जाने के आसार है। इसलिए 12th के hindi question paper का जमकर revision करें।

बिहार बोर्ड admit card कैसे डाउनलोड करे ?

बिहार बोर्ड important question ( 100% टकराएगा )

1. हिन्दी साहित्य में किस लेखक को ' कलम का जादूगर ' कहा गया है ?

( A ) फणीश्वरनाथ रेणु
( B ) प्रेमचंद
( C ) रामवृक्ष बेनीपुरी
( D ) नागार्जुन.          
   
Bihar board 12th exam 2021
                 

2. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म किस वर्ष हुआ था ?

( A ) 1908 ई .
( B ) 1950 ई .
( C ) इनमें से कोई नहीं
( D ) 1925 ई .

3. ठिठुरता हुआ गणतंत्र ' साहित्य की कौन सी विधा है ? 

( A ) नाटक
( B ) कहानी
( C ) निबंध
( D ) एकांकी

4. इनमें से कौन - सी रचना महादेवी वर्मा की है ?

( A ) गौरा
( B ) कफन
( C ) पंचलाइट
( D ) ईदगाह


5. किस कवयित्री को इनमें से ' आधुनिक युग की मीरा ' कहा जाता है ?

( A ) सुभद्रा कुमारी चौहान
( B ) मीराबाई
( C ) महादेवी वर्मा
( D ) दुलाई वाली

6. इनमें से कौन - सी प्रेमचंद की रचना है ?

( A ) गोदान
( B ) मैला - आँचल
( C ) कामायनी
( D ) . बीजक

7. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी किस प्रकार के रचनाकार हैं ?

( A ) नाटककार
( B ) व्यंग्यकार
( C ) निबंधकार
( D ) चित्रकार

8. ' भारत माता ग्रामवासिनी ' के कवि का नाम लिखें 

( A ) रामधारी सिंह दिनकर
( B ) आरसी प्रसाद सिंह
( C )सुमित्रानंदन पंत
( D ) राम नरेश त्रिपाठी

9. ' कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर ' के रचनाकार कौन हैं ?

( A ) महावीर प्रसाद द्विवेदी
( B ) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
( C ) हरिशंकर परसाई
( D ) महादेवी वर्मा

10. ' जीवन का झरना ' शीर्षक कविता के कवि का नाम लिखें

( A ) हरिशंकर परसाई
( B ) महादेवी वर्मा
( C ) आरसी प्रसाद सिंह
( D ) पंत

11. ' समास के कितने भेद होते हैं ?

( A ) पाँच
( B ) छः
( C )  चार
( D ) आठ

12. ' विशेषण ' के कितने भेद होते हैं ?

( A ) चार
( B ) पाँच
( C ) आठ
( D ) छः

13. ' कारक ' के कितने भेद होते हैं ?

( A ) छ :
( B ) आठ
( C ) सात
( D ) पाँच

14. हिन्दी में स्वर - वर्ण कितने हैं ?

( A ) छ :
( B ) ग्यारह
( C )  उनन्चास
( D ) पाँच

15. ' मोती ' शब्द का लिंग – निर्णय करें -

( A ) पुल्लिंग
( B ) स्त्रीलिंग
( C ) उभयलिंग
( D ) इनमें से कोई नहीं

16. ' कलम ' शब्द का लिंग - निर्णय करें -

( A ) पुल्लिंग
( B ) स्त्रीलिंग
( C ) उभयलिंग 
( D ) इनमें से कोई नहीं

17. ' ज्ञान ' शब्द का विलोम होता है -

( A ) विज्ञान
( B ) महाज्ञान
( C ) सर्वज्ञान
( D ) अज्ञान

18. ' अन्याय ' शब्द का संधि - विच्छेद है -

( A ) अन्य + आय
( B ) . अन् + न्याय
( C ) अन्य + न्याय
( D ) अन्य + अन्य

19. ' गणेश ' शब्द का संधि - विच्छेद है -

( A ) गण + ईस
( B ) गण + ईश
( C ) गन् + ईश
( D ) इनमें से कोई नहीं


20. ' धर्म ' शब्द का विशेषण है -

( A ) अधर्मी
( B ) धार्मिक
( C ) धर्मनिष्ठ
( D ) इनमें से कोई नहीं

21. ' श्रृंगार ' शब्द का विशेषण होता है -

( A ) धार्मिक
( B ) श्रृंगारिक
( C ) धनवान
( D ) इनमें से कोई नहीं

22. ' मानव ' शब्द का विलोम होता है -

( A ) अमानव
( B ) आदिमानव
( C ) दानव
( D ) राक्षस

23. ' लम्बोदर ' शब्द कौन - सा समास है ?

( A ) तत्पुरुष समास
( B ) द्विगु समास
( C ) बहुव्रीहि समास
( D ) नञ् समास

24. ' माँ - बाप ' शब्द कौन - सा समास है ?

( A ) द्वन्द्व समास
( B ) द्विगु समास
( C ) तत्पुरुष समास
( D ) कर्मधारय समास

25. हिन्दी व्याकरण में लिंग के कितने भेद होते हैं ?

( A ) पाँच
( B ) दस
( C ) बीस
( D ) दो


चलते-चलते :

आपलोग इन सभी सवालों के उत्तर ढूंढने का प्रयास करे उसके बाद उस सही उत्तर को नीचे comment box में दर्ज करें। 

यदि किसी कारणवश आप इन प्रश्नों में से की का उत्तर नही जानते हैं। तो बेझिझक नीचे कमेंट कर के पूछें।

आशा करता हूँ कि आपको Bihar board 12th hindi objective question and answer पसंद आया होगा। अगर आपको ये प्रश्न महत्वपूर्ण लगे तो comment में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दर्ज करें। साथ ही bihar board 12th exam 2021 से जुड़ा कोई भी प्रश्न अगर आप पूछना चाहते हैं तो बेहिचक पूछें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ