लड़कियों की फोटो पर क्या कमेंट करें यह सोच-सोच कर कई लड़के परेशानी में होते हैं.
हर लड़का अपने comment से crush को impress करने की पूरी कोशिश करता है. लेकिन “Nice pic dear” से बाहर निकल नहीं पाता.
यदि आप भी लड़कियों के फोटो पर “Nice pic dear” कमेंट करते हैं तो आपको खुद में बदलाव लाने की जरूरत है.
इस आर्टिकल में आप जानेंगे लड़कियों की फोटो पर क्या कमेंट करें ताकि वह आपसे impress हो जाए.
फिर आप चाहे तो लड़की कैसे पटाये आर्टिकल को पढ़कर उसे पटा सकते हैं.
दरअसल आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई अपनी तस्वीर facebook, instagram जैसे social media platforms पर upload करता है.
कहीं ना कहीं सभी को ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और कमेंट की भूख जरूर रहती है.
खासकर लड़कियों को compliments बहुत पसंद आते हैं.
ऐसे में जब आपकी क्रश कोई फोटो अपलोड करती हैं तो आपको भी रहा नहीं जाता और आप उसके instagram या फिर facebook पर अपलोड की गई फोटो पर कमेंट करना चाहते हैं.
लेकिन इन सबके बावजूद कीबोर्ड पर आपकी नाइस पिक डियर के अलावा कुछ और खयाल आते ही नहीं.
ऐसे में आप भी करेंगे की लड़कियां तो हर रोज नई-नई फोटोज अपलोड करते रहते हैं तो उनकी फोटो पर क्या कमेंट करें?
जाहिर सी बात है इतने कमेंट साहब ढूंढेंगे कहां से ?
हमने कुछ ऐसे ही कमेंट का कलेक्शन बनाया है जिनका लड़कियों की फोटो पर उपयोग कर सकते हैं और अपनी Crush को इन comments के जरिए impress भी कर सकते हैं.
लड़की की फोटो पर क्या कमेंट करें ? - Comment for Girlfriend or Crush
- बिना फिल्टर इतनी खूबसूरत कैसे दिखती हो
- इस कलर की ड्रेस तुम पर बहुत अच्छी लगती है
- तुम्हारे कानों के झुमके आय हाय
- इतनी प्यारी स्माइल कहीं trap तो नही !
- मैंने इस फोटो को like किया और फिर unlike कर दिया ताकि मैं फिर से इस फोटो को like कर सकूं.
- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है.
- मम्मी मैं अब ज्यादा दिन तक सिंगल नहीं रहूंगा मुझे यह लड़की पसंद है.
- तुम्हें नहीं लगता हम दोनों एक साथ और भी ज्यादा अच्छे लगेंगे.
- भोली सी सूरत आंखों में मस्ती दूर खड़ी शर्माए
- तुम्हारी आंखें बहुत कुछ बयां करती हैं
- तुम्हारी फोटो जब भी देखता हूं सांसे रुक सी जाती है.
1. भाषा पर नियंत्रण रखें
जब तक किसी लड़की या फिर अपने क्रश के फोटो पर कमेंट करते हैं तो आपको अपने भाषा पर संयम रखने की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है. क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आपके रिलेशनशिप को कुछ ही पलों में बिगाड़ सकती है.
इसलिए कुछ भी कमेंट करने से पहले आगे होने वाले असर के बारे में जरूर सोच ले अन्यथा आपको परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
2. ज्यादा मक्खन ना लगायें | Real comment करें
ऐसा नहीं है कि ज्यादा चीज ही होने या फिर ज्यादा मक्खन लगाने या बढ़ा चढ़ाकर तारीफ करने से आप लड़की को पटा लेंगे. इसके लिए आपको ये भी जानना होगा की सख्त लौंडा कैसे बने ?
लड़की की फोटो पर क्या कमेंट करें यह इस बात पर डिपेंड करता है कि उसने जो फोटो अपलोड की है वह फोटो कैसी है. यदि सच में वह पहले से बेहतर है तो आप उसे रिमाइंड कराएं लेकिन यदि एक ही तरह की फोटो अपलोड हो रही है और आप हर एक फोटो पर तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं. तो सावधान हो जाइए और ज्यादा चीज ही मत बनिए रियल कमेंट का उपयोग करिए. सच में अच्छी लग रही है तो आप उसके अंदर की छोटी-छोटी खूबियों को हाईलाइट करते हुए कमेंट करें
3. कमेंट में बदलाव करते रहे
आपने लड़की की पिछली फोटो पर क्या कमेंट किया था और आने वाले फोटोस पर क्या कमेंट करेंगे इसका ख्याल रखना भी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है. आपको हमेशा नए-नए कमेंट का उपयोग करना चाहिए.
सच में क्यूट लग रही है तो आप कमेंट कर सकते हैं - “You are Looking Very Cute”
इस कमेंट में थोड़ा झूमर ऐड करने के लिए आप चाहें तो कह सकते हैं “इतना क्यूटनेस कहां से लाती हो”
और यदि लड़की साइंस डिपार्टमेंट से है तो आप उसके लिए एक बेहतरीन पिक अप लाइन का भी यूज कर सकते हैं,
“ क्या तुम कॉपर और टेल्लूरियम से बनी हो?”
इसके बाद लड़की जरूर आपको कमेंट में रिप्लाई करेगी और आपसे कारण पूछेगी ?
फिर आप रिप्लाई कर सकते हैं “क्योंकि तुम CUTE हो”
लड़की की फोटो पर आने वाले फालतू Comments -
- You are looking so good
- Nice one
- Ati sundar
- Adore
- Awesome pic
- Beautiful smile
- Beautiful eyes
- Marvelous
- Angel
- Supebb
- kya soch rhe hai ji....
- Lovely Dress Color
- Lovely
- Mind blowing
- Lovely
- Killer look
- Katai jhar lag rahi ho
- Bawal karogi kya
- Love you baby
- gud pic
- Good singer
- Fantastic pic lovely
- And..Her voice is beautiful..
- Wow 💃💃💃💃💃💃💃💃
- Looking So Amazing
- apna pic nahi kiya
- Btyfll pic
- Gorgeous
- Beautiful
- Sizzling
- Fantastic
- Hot
- So cute
- Nice looking u
- Nice looking
- Nic pic
- Aur kaise h
- 💯glorious
- so nice
- Beautiful pic
- Good choice 👍
किसी ने सच ही कहा है लड़कियों को तारीफ को ज्यादा ही पसंद होती है. आप चाहे तो तारीफों के पुल बांध कर लड़कियों से अपना मनचाहा काम करवा सकते हैं.
बस तारीफों के पुल बांधते समय इस बात का जरूर ख्याल रखें कि मक्खन ज्यादा ना हो जाए. नहीं तो लड़की आपको cheap, disparate और cheesy समझेगी.
चलते चलते:
इस आर्टिकल में जाना लड़कियों के फोटो पर क्या कमेंट करें ? जिसमें हमने आपके साथ बेहतरीन कमेंट शेयर किए जिनके जरिए हम अपने crush या गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर सकते हैं.
यदि आपको लड़कियों के फोटो पर किए जाने वाले यह कमेंट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही साथ अपने गर्लफ्रेंड के इंस्टाग्राम या फेसबुक पोस्ट पर जरूर आजमाएं.
0 टिप्पणियाँ