जानना चाहते हो कि एक सख्त लौंडा कैसे बने लेकिन जब कभी भी तुम इधर उधर नजरें घुमाते हो, तो किसी न किसी लड़की से आंखे मिला बैठते हो।
फिर क्या तुम्हारा दिल उसी लड़की के लिए धड़कने लगता है।At last तुम अपने दोस्त को कह ही देते हो "वो देख तेरी भाभी"
मतलब maggi बनाने से भी fast प्यार...
मैं यदि अपने दोस्तों के साथ निकलता हु तो सड़क चलती लड़की को भी "राइट वाली मेरी, लेफ्ट वाली तेरी" कह के बांट लेता हुँ।
आखिरकार हर कोई प्यार के उस exciting feeling को enjoy करना चाहता है जो लव यू जिंदगी वाली feel दे और कहीं न कहिं दुनिया को और भी रंगीन बना दे।
आखिरकार हर कोई प्यार के उस exciting feeling को enjoy करना चाहता है जो लव यू जिंदगी वाली feel दे और कहीं न कहिं दुनिया को और भी रंगीन बना दे।
और तुम ये भी तो नहीं जानते की, लड़की कैसे पटाये ?
यही कारण है कि जैसे ही हमे chance दिखता है, कूद पड़ते हैं मैदान में।
अब आप कहेंगे कि मुझे जल्दी प्यार हो जाता है तो क्या करूँ ?
तो आपकी सबसे बड़ी कमी यही है कि आप जरा से इशारे पे लट्टू हो जाते हो।
हो सकता है सिर्फ आपके अंदर फीलिंग्स हो, उसके दिल मे आपके लिए ऐसी कोई feeling हो ही ना।
लेकिन आप तो इस गलतफहमी में ही जिना चाहते हो कि "हो न हो उसके दिल मे भी मेरे लिए फीलिंग है।"
मेरे यार यदि बहुत तेज नही गिरना चाहते हो न तो अपने इश्क़ के घोङे की लगाम थामे रखो।
वरना तुम्हारा टूट कर बिखरना तय है।
खैर ये मज़े की और मजाक की बातें हैं।
लेकिन कही न कही इतना बड़ा दिलफेंक आशिक बनना आपके फीलिंग्स का कबाड़ा कर देगा।
यदि आप भी उन तेजस्वी आशिकों में से है, जो अपना दिल कलाई पर पहन के घूमते हैं और तुरंत ही प्यार में पड़ जाते हैं।
तो ये आर्टिकल आपके लिए है, जिसमे आप जानेंगे की एक सख्त लौंडा कैसे बनें ?
ऐसे में सख्त लौंडा बनने का एक मात्र उपाय यही है कि अपने फीलिंग्स को कंट्रोल करें।
भावनाओं में बहने की बजाय, सचेत हो जाएं और खुद को सख्त बनाने के लिए अपनी ओंर से efforts डालें।
यदि आप दूसरे व्यक्ति हेतु अपनी feelings को controll नही कर पा रहें। तो बेहतर होगा कि आप अपने और उसके बीच contacts को कम कर दें।
मैं ये बिल्कुल नही suggest कर रहा कि आप रिश्तों को एकदम से तोड़ दें।
बस खुद की feelings को काबू में करने के लिए frequency of contacts काम कर दें।
यदि आप उन महान आत्माओं की श्रेणी में आते हैं, जो हर दिन, हर रात, हर पल सिर्फ और सिर्फ अपनी फलानी के बारे में सोंचते हैं।
तो एक लंबी सांस लीजिये।
ये ख्वाबों में आशिक़ी तभी तक सही होता है जब तक आप एक लिमिट के अंदर ख्वाबों को समय देते है।
जब भी ऐसा लगने लगे कि आपके दिल-ओ-दिमाग पे फलानी ने कुछ ज्यादा ही कब्जा कर लिया है।
तो इसे balance करने की जरूरत है।
इसके लिए नए-नए लोगों से मिलना जारी रखें, दोस्तों के साथ घूमने, टहलने, गप्पें हांकने में भी तनिक time spend करें।
ताकि आपका mind restart हो सके और फलानी नाम के वायरस से दिल-ओ-दिमाग को recover किया जा सके।
यही कारण है कि जैसे ही हमे chance दिखता है, कूद पड़ते हैं मैदान में।
अब आप कहेंगे कि मुझे जल्दी प्यार हो जाता है तो क्या करूँ ?
तो आपकी सबसे बड़ी कमी यही है कि आप जरा से इशारे पे लट्टू हो जाते हो।
हो सकता है सिर्फ आपके अंदर फीलिंग्स हो, उसके दिल मे आपके लिए ऐसी कोई feeling हो ही ना।
लेकिन आप तो इस गलतफहमी में ही जिना चाहते हो कि "हो न हो उसके दिल मे भी मेरे लिए फीलिंग है।"
मेरे यार यदि बहुत तेज नही गिरना चाहते हो न तो अपने इश्क़ के घोङे की लगाम थामे रखो।
वरना तुम्हारा टूट कर बिखरना तय है।
खैर ये मज़े की और मजाक की बातें हैं।
लेकिन कही न कही इतना बड़ा दिलफेंक आशिक बनना आपके फीलिंग्स का कबाड़ा कर देगा।
यदि आप भी उन तेजस्वी आशिकों में से है, जो अपना दिल कलाई पर पहन के घूमते हैं और तुरंत ही प्यार में पड़ जाते हैं।
तो ये आर्टिकल आपके लिए है, जिसमे आप जानेंगे की एक सख्त लौंडा कैसे बनें ?
सख्त लौंडा कैसे बनें ?
यदि आप भी उन तेजस्वी आशिकों में से है, जो अपना दिल कलाई पर पहन के घूमते हैं और तुरंत ही प्यार में पड़ जाते हैं।
तो ये आर्टिकल आपके लिए है, जिसमे आप 5 steps में जानेंगे की एक सख्त लौंडा कैसे बनें ? साथ ही खुद को प्यार में पड़ने से बचाने के तरीके.
1. हौले हौले कदम बढ़ाएं
चुकी आप की भावनाएं बहुत ही जल्दी आहत हो जाती हैं।ऐसे में सख्त लौंडा बनने का एक मात्र उपाय यही है कि अपने फीलिंग्स को कंट्रोल करें।
भावनाओं में बहने की बजाय, सचेत हो जाएं और खुद को सख्त बनाने के लिए अपनी ओंर से efforts डालें।
यदि आप दूसरे व्यक्ति हेतु अपनी feelings को controll नही कर पा रहें। तो बेहतर होगा कि आप अपने और उसके बीच contacts को कम कर दें।
मैं ये बिल्कुल नही suggest कर रहा कि आप रिश्तों को एकदम से तोड़ दें।
बस खुद की feelings को काबू में करने के लिए frequency of contacts काम कर दें।
2. अधिक से अधिक लोगों से मिलें
यदि आप उन महान आत्माओं की श्रेणी में आते हैं, जो हर दिन, हर रात, हर पल सिर्फ और सिर्फ अपनी फलानी के बारे में सोंचते हैं।
तो एक लंबी सांस लीजिये।
ये ख्वाबों में आशिक़ी तभी तक सही होता है जब तक आप एक लिमिट के अंदर ख्वाबों को समय देते है।
जब भी ऐसा लगने लगे कि आपके दिल-ओ-दिमाग पे फलानी ने कुछ ज्यादा ही कब्जा कर लिया है।
तो इसे balance करने की जरूरत है।
इसके लिए नए-नए लोगों से मिलना जारी रखें, दोस्तों के साथ घूमने, टहलने, गप्पें हांकने में भी तनिक time spend करें।
ताकि आपका mind restart हो सके और फलानी नाम के वायरस से दिल-ओ-दिमाग को recover किया जा सके।
नहीं तो आप खुद को प्यार में पड़ने से नहीं बचा सकेंगे.
लोंगो के इश्क़ में गिरने, टूटने और बर्बाद होने की एक बड़ी वजह ये भी है, की वे अपनी फलानी/फलनवा को ही पूरी दुनिया मान बैठते हैं।
आपको ये याद रखना होगा कि जहाँ प्यार जीवन का एक अहम हिस्सा है वही इसके अलवा भी जीवन के कई अन्य महत्वपूर्ण पहलू है जिन्हें नजरअंदाज करना बेवकूफी है।
अपने job अपने career पर भी पूरा ध्यान दें और अपना कीमती वक्त जरूरी कामों में खर्च करें।
3. जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को नजरअंदाज न करें
लोंगो के इश्क़ में गिरने, टूटने और बर्बाद होने की एक बड़ी वजह ये भी है, की वे अपनी फलानी/फलनवा को ही पूरी दुनिया मान बैठते हैं।
आपको ये याद रखना होगा कि जहाँ प्यार जीवन का एक अहम हिस्सा है वही इसके अलवा भी जीवन के कई अन्य महत्वपूर्ण पहलू है जिन्हें नजरअंदाज करना बेवकूफी है।
अपने job अपने career पर भी पूरा ध्यान दें और अपना कीमती वक्त जरूरी कामों में खर्च करें।
ऐसा करके भी आप खुद को प्यार में पड़ने से बचा सकते हैं.
जब हम किसी के प्यार में पड़ जाते है तो हम उनकी गलतियों को भी नजरअंदाज करने से नही चूकते।
ऐसे में एक सख्त लौंडा बनने के लिए आपकी कोसिस ये होनी चाहिए कि आप उसे glorify करने की कोसिस न करें।
जब आप उसे एक आम इंसान की नजरों से देखना सुरु करेंगे, उसकी अच्छाई के अलावा उसकी बुराइयों को भी नोटिस करेंगे,
तभी आप अपने फीलिंग्स की कश्ती को तेज बहाव में बहने से रोक पाएंगे।
चाहे आप पहली बार किसी के प्यार में पड़े हो या पंद्रहवी बार, अपनी worth कभी मत भूलें।
हर किसी के प्यार के जाल में हम इसलिए आसानी से फस जाते है, क्योंकि हम खुद को अपने स्टैंडर्ड तक सीमित नही रख पाते है।
जिस वजह से रास्ते चलते हर लड़की के बारे में सोंचने लगते है कि वो मेरे लिए सही है या नही।
आपकी वर्थ इससे कही ज्यादा है, ये कतई न भूलें।
4. क्रश है वो कोई भगवान थोड़ी ना
जब हम किसी के प्यार में पड़ जाते है तो हम उनकी गलतियों को भी नजरअंदाज करने से नही चूकते।
ऐसे में एक सख्त लौंडा बनने के लिए आपकी कोसिस ये होनी चाहिए कि आप उसे glorify करने की कोसिस न करें।
जब आप उसे एक आम इंसान की नजरों से देखना सुरु करेंगे, उसकी अच्छाई के अलावा उसकी बुराइयों को भी नोटिस करेंगे,
तभी आप अपने फीलिंग्स की कश्ती को तेज बहाव में बहने से रोक पाएंगे।
5. खुद की worth कभी मत भूलें
चाहे आप पहली बार किसी के प्यार में पड़े हो या पंद्रहवी बार, अपनी worth कभी मत भूलें।
हर किसी के प्यार के जाल में हम इसलिए आसानी से फस जाते है, क्योंकि हम खुद को अपने स्टैंडर्ड तक सीमित नही रख पाते है।
जिस वजह से रास्ते चलते हर लड़की के बारे में सोंचने लगते है कि वो मेरे लिए सही है या नही।
आपकी वर्थ इससे कही ज्यादा है, ये कतई न भूलें।
0 टिप्पणियाँ