AAI का फुल फॉर्म: यहां, हम AAI के बारे में जानने जा रहे हैं। साथ ही AAI का full form और इसका संक्षिप्त इतिहास भी खंगालेंगे।
AAI : airport authority of india
AAI का फुल फॉर्म एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया है। यह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।
इसका प्रमुख उदेश्य भारत में airports के निर्माण, विमानों के निर्माण एवं रखरखाव के लिए है।
Airport Authority Of India के अंतर्गत बहुत साडी ज़िम्मेदारियाँ आती हैं। इन जिम्मेदारियों में 126 airports शामिल हैं जिनमें 11 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट्स के अलावा 11 सीमा शुल्क हवाई अड्डे, 89 घरेलू हवाई अड्डे एवं सैन्य हवाई अड्डे भी शामिल है।
विमान संचालन एवं इसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए , सभी हवाई अड्डों और 25 अन्य स्थानों पर AAI की स्थापना की गई है।
AAI सभी महत्वपूर्ण हवाई मार्गों को 29 रडारों के द्वारा 11 स्थानों पर मॉनिटर किया जाता है और साथ ही सभी AAI कार्यालय दूरी माप उपकरण (डीएमई) के साथ लैस है।
AAI के लगभग सभी हवाई अड्डों पर, 52 रनवे 15 लैंडिंग पैड्स पर नाइट लैंडिंग सुविधाओं और आटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) का इंस्टॉलेशन किया गया है। जिन्हे परिस्थितियों के अनुसार उपयोग में लाया जा सकता है।
भारत दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में इस आटोमेटिक निगरानी प्रणाली (ADSS) तकनीक का उपयोग करने वाला पहला देश बन गया है।
कोलकाता और चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर्स पर, AAI के ADSS सिस्टम के लगने से समुद्री क्षेत्रों पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को उपग्रह के माध्यम से संचालित किया जाने लगा है जिस वजह से अब काम में आसानी हुई है।
तकनीकी रूप से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सहयोग से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) GAGAN Project को आगे ले जा रहा है।
उन्हें पहले से ही मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर प्रदर्शन आधारित नेविगेशन (PBN) के द्वारा कार्यान्वयन किया जा रहा है। विमानों का सुचारु रूप से सञ्चालन करने के लिए, जीपीएस से रिसीव किए गए नेविगेशन सिग्नलों में सुधार किया जाएगा।
AAI भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और देश के अन्य निजी हवाई क्षेत्रों के लिए भी वायुयानों के उड़ान एवं प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है।
इस छोटे से article में आपने AAI का full form एवं उससे संबंधित कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना।
यदि आपको ये जानकारियां पसंद आती है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में तनिक भि संकोच न करे।
0 टिप्पणियाँ