ITI ka full form : तो कैसे हो मेरे पढ़ाकू दोस्तों। आज हम फिर से ज्ञान पेलने वाले हैं। मुझे पता है, कि आप यहां ITI ka full form जानने के लिए आये हो और मैं भी आपको वही बताने वाला हुँ।
इस article में आपको full form of ITI के अलावा भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा। क्योंकि शुरू से ही जरूरत से ज्यादा ज्ञान बांटना मेरी आदत बन गयी है।
खैर ये आर्टिकल इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त ज्ञान के आधार पर लिखा गया है अतैव किसी भी प्रकार का कॅरिअर डिसीसीजन लेने से पहले अपने स्तर पर छानबीन कर लें। ताकि आपके भविष्य के साथ किसी प्रकार खिलवाड़ न हो सके।
इस article को पढ़ने के दौरान आप निम्नांकित stoppage से होते हुए गुजरेंगे-
■ ITI का full form क्या है ?
■ ITI क्या है ?
■ ITI में Admission कैसे लें ?
■ ITI करने के बाद क्या-क्या उखाड़ सकते हैं ?
कुछ लौंडे लपाटे ऐसे भी होते हैं, जो ITI और IIT के बीच भी फर्क नही कर पाते और Confusion में पड़े रहते हैं।
मुझे पता है कि आपकी life में confusion ही confusion है और solution का पता नही। लेकिन यहाँ भी परेशान होने की जरूरत नही है, क्योकि जब तक हम जैसे लाल बुझकड़ हैं, तब तक confusion create ही नही होने वाला।
ITI ka full form kya hai ?
ITI का full form " Industrial training institute" होता है। जिसे आम बोलचाल की भाषा मे industrial training और हिंदी में "औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान" भी कहा जाता है।
इसका संचालन भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है।
ITI क्या है ?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा training के लिए स्थापित institute है। इसका उद्देश्य लोगों को industry में work करने के लिए तराशना है।
DGT ने 1950 में CTS यानी कि craftsman training scheme की शुरुआत की । जिसके तहत लोगो को विभिन्न प्रकार के engineering और non-engineering कार्यो के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
अलग-अलग trades के अनुसार training का duration 6 महीने से लेकर 2 वर्षों तक होती है। जिसमे admision लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 8th class से लेकर 12th class तक है।
Training पूरा करने के बाद AITT यानी कि All india trade test से गुजरना होता है। जिसके बाद NTC यानी National trade certificate दिया जाता है।
ITI में कितने प्रकार के trades हैं ?
● Basic safety and shoapfloor safety
● Architectural Assistant
● Industrial Painter
● Foundry man Technician
● Marine Engine Fitter
● Mechanic Repair & Maintenance of Light Vehicles
● Physiotherapy Technician
● Excavator Operator (Mining)
● Electronics Mechanic
● Sanitary Hardware fitter
● Mechanic Diesel Engine
● Plumber
● Interior Decoration and Designing
● Mechanic Communication Equipment Maintenance
● Mechanic Computer Hardware
● Mechanic Motor Vehicle
● Information Communication Technology System Maintenance
● Mechanic Mining Machinery
● Lift and Escalator Mechanic
● Textile Mechatronics
इसके अलावा भी बहुत सारे trades हैं। जिन्हें आप यहाँ से check कर सकते हैं - ITI courses
Trade का चुनाव करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि वो आपके लिए intresting हो। क्योकि without intrest आप कुछ भी नही उखाड़ सकते हैं।
बहुत से तीसमार खान यहाँ गलतियां कर देते हैं। जिस वजह से उनकी जिंदगी की वाट लग जाती है।
पहले तो खुद गलती करेंगे ऊपर से सही से पढ़ाई नही करेंगे। कॉलेज में जा कर लौंडियाबाजी करेंगे। लेकिन फिर भी इन्हें job चाहिए।
ऐसी गलती आप नही करना, वरना आप भी ऐसे लोगो की श्रेणी में शामिल हो जाओगे जो अपने बेरोजगारी की वजह सरकार को ठहराते हैं।
ITI में Admission कैसे लें ?
प्रतिवर्ष August के महीने में ITI के नए session में admission की प्रक्रिया शुरू हो जकती है।
हालांकि admission के दौरान लिया जाने वाला admission test इससे पहले ही ले लिया जाता है।
NCVT के दिशानिर्देशों के अनुसार merit के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा कुछ privet institute भी test परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर admission देते हैं।
लेकिन अगर आप बड़े बाप के बेटे हैं। तो कुछ institutes में आपको direct admission भी मिल जाएगा।
ITI exam का विवरण :
DGT के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार अब से ITI में admission के लिए होने वाला admission test online mode में लिया जाएगा।
ये परिवर्तन 2020 से ही लागू कर दिया गया है।
NCVT admission test-2020 को CBT यानी computer based test के रूप में conduct किया जाएगा।
इसके लिए TCS के साथ साझेदारी भी कर ली गयी है।
NCVT भारत के श्रम एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यही अब से ITI के विभिन्न trades में admission के लिए online test आयोजित किया जाता है।
NCVT Test के लिए योग्यता :
ITI में admission लेने के लिए विभिन्न प्रकार के trades के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
आम तौर पर इसके लिए व्यक्ति का 8th, 10th या 12th pass out होना चाहिए। इसी के अनुसार परीक्षार्थि trades का चयन कर सकते है।
अगर आप NCVT test के लिए उपर्युक्त योग्यता रखते हैं। तो इस admission test के लिए apply कर सकते हैं।
Admission test में प्राप्त किये गए marks के अनुसार, आपका चयन देश के विभिन्न ITI संस्थानों में होगा।
जहां पर आप एक निश्चित समय के लिए study करेंगे और प्रशिक्षण लेंगे। आम तौर पर ITI का course duration 6 महीने से ले कर 2 वर्ष तक का होता है।
जब आप निर्धारित समय तक ITI संस्थान में अध्ययन कर लेंगे। तब आपको AITT यानी All India Trade Test से गुजरना होगा। जिसके बाद आपको ITI का certificate प्राप्त होगा।
ITI करने के बाद क्या कर(उखाड़) सकते हैं ?
इस article में मैं, ITI का full form बताने के अलावा भी बहुत कुछ बता चुका हुँ। ऐसे में आपसे अनुरोध है, इस article को अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें।
ITI करने बाद उखाड़ तो बहुत कुछ सकते हैं। क्योंकि इसमें हमे सीमित संख्या में test देने होतें हैं और course का duration भी बहुत कम होता है।
इसे करने के बाद नौकरी की संभावनाएं भी काफी हद तक बढ़ जाती है।
■ apprenticeship
ITI complete करने के बाद आप चाहे तो इस ओर अपने कदम बढ़ा सकते हैं। क्योंकि इस क्षेत्र में जाने के बाद आपका experience हो जाता है।
फिर तो जॉब मिलने में भी आसानी होती है। क्योंकि आज के समय मे ज्यादातर कंपनिया experienced person को ही काम पर रखती हैं।
कुछ गिनी चुनी कंपनियां ही fresher को opportunities देती हैं। ऐसे में apprenticeship आपके लिये एक बेहतर option हो सकता है।
■ नौकरी
ITI के बाद नौकरी करने के भी बहुत सारे अवसर हैं। जिनमे कई सारी सरकारी नौकरियां प्रमुख हैं।
ITI करने के बाद NHRD, electricity department, indian army, indian railway इत्यादी। जैसे सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के ढेर सारे अवसर है।
इसके अलावा आप किसी निजी कंपनी में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालाँकि सरकारी job मिलने पर आपको अछि खासी salary प्राप्त होगी। वहीं private Job में salary आशा के अनुरूप बहुत कम होगी।
अक्सर देखा गया है, की ITI में non-engineering trade के लिए सालाना 2.5 लाख तक की sallery दी जाती है और engineering trades के लिए 4.5 लाख तक कि sallery दी जाती है।
■ खुद का Business
ITI करने के बाद आपके पास कार्य का अनुभव होता है। क्योकि वहाँ आपके skills को उभारा जाता है।
ऐसे आप जिस ट्रेड से ITI कर चुके हैं, उससे संबंधित निजी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।
हालाँकि इसमें आपको अपनी जेब से पैसा लगाना पड़ेगा। साथ ही मेहनत भी करनी होगी। क्योकि एक सफल business को खरा करना इतना भी आसान नाही है। जितना की हमे बताया जाता है।
अगर आप पैसा लगाने में सक्षम हैं, तभी निजी व्यवसाय की शुरुआत करें। क्योकि व्यवसाय के ठप पड़ने पर आपकी पूंजी भी डूब सकती है।
Business की शुरुआत करने से पहले उस से संबंधित विषयों को सही तौर पर analyse कर लें।
चलते-चलते :
इस article में आपने जाना, ITI ka full form और ITI में admission और opportunity से जुड़े कई सारे मुद्दों को।
आपको इस article का कौन सा भाग पसंद आया और आप ITI कर रहे है या नही, हमे comment box में जरुर बताएं। साथ ही ITI से संबंधित सवालों को भी बेझिझक पूछें।
2 टिप्पणियाँ
Hey shivam pandey ,
जवाब देंहटाएंFantastic and well-written post. I really appreciate your efforts and hard-work.
You have explained every thing about ITI in a very clear way that is really easy to understand. Going through this post will help several people to understand ITI field and also helps them to develop their carrier in ITI sector.
Eventually thanks for sharing your knowledge and such a helpful post.
Thanks a lot Aadarsh, Readers like you are inspiration for us. Please keep boosting my morale in this way.
हटाएं