funny hindi jokes with images : प्रस्तुत है हँसा-हँसा कर पेट फूला देने वाले funny हिंदी चुटकुले । जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर चाहकर भी काबू नही रख पाएंगे। तो देर किस बात की पढ़िये और आनंद लीजिये ।
जीव विज्ञान के टीचर ने सरीसृप वर्ग के जंतुओं के बारे में पढ़ाते हुए छात्रों से पूछा, "बताओ, छिपकली कौन है?" रमेश खड़ा हो कर बोला, सर, छिपकली एक गरीब-मगरमच्छ है, जिसे बचपन में पौष्टिक आहार, दूध, प्रोटीन वगैरह। नहीं मिला, जिसके कारण वह कुपोषण का शिकार हो गया।
● hindi paheli with answer
मैम ने सकारात्मक छात्र की डायरी में नोट लिखा,
" यह class का सब से अधिक शरारती छात्र है, ऊपर से कठिनाई यह है कि यह एक दिन भी स्कूल miss नहीं करता है। "
प्रेमी प्रेमिका की जिद पर उसे पिक्चर दिखाने ले गया। प्रेमिका प्रेमी की बांह में बांहे डाल कर कंधे पर सिर रख कर फिल्म देखने लगी।
थोड़ी देर में प्रेमीका ने प्रेमी को कुहनी मारते हुए कहा," देखो, अपना पड़ोस वाला आदमी, फिल्म देखनते-देखते सो गया।
"प्रेमी बड़बड़ाती हुई बोली," ओह हो, तो इतनी सी बात के लिए मुझे जगाने की क्या जरूरत थी। "
शंकर और बदरी में मनमुटाव हो गया . वे एकदूसरे को नीचा दिखाने लगे ।
बदरी शंकर से बोला , " अगर तेरे नाम से बिंदी हटा दी जाए तो तेरा नाम खराब लगेगा , यानी शकर .
" शंकर तपाक से बोला , " और वही बिंदी अपने नाम के ऊपर लगा लेना , खूब जंचेगा बंदरी बन कर । "
1. कुपोषित मगरमच्छ : funny hindi jokes with images
जीव विज्ञान के टीचर ने सरीसृप वर्ग के जंतुओं के बारे में पढ़ाते हुए छात्रों से पूछा, "बताओ, छिपकली कौन है?" रमेश खड़ा हो कर बोला, सर, छिपकली एक गरीब-मगरमच्छ है, जिसे बचपन में पौष्टिक आहार, दूध, प्रोटीन वगैरह। नहीं मिला, जिसके कारण वह कुपोषण का शिकार हो गया।
● hindi paheli with answer
2. एक्साइड की बैटरी : funny hindi chutkule
कार की बैटरी खत्म होने पर एक पंजाबी भाषी मैकेनिक के पास बैटरी बदलवाने गया और बोला," बैटरी लगवानी है। "मैकेनिक ने पूछा," सर। , एक्साइड की लगा दूं? "पंजाबी भाषी कुछ सोच कर बोला," यार, बारबार कौन करेगा, दोनों साइड की लगा दे। "
3. पूरा वेतन लूंगा : funny hindi jokes with images
इंटरव्यू देने गए युवक से मैनेजर ने कहा,
" आपको काम का बेहतर अनुभव नहीं है। इसलिए हम आपको आधा वेतन पर रखेंगे। "
युवक बोला," जी, मुझे अनुभव नहीं है पर वेतन पूरा लुंगा।
"प्रबंधक ने पूछा," जब आपको अनुभव नहीं है तो फिर आपको अधिक वेतन क्यों दें?
"युवक ने भोलेपन से बताया," क्योंकि? मुझे अनुभव न होने के कारण अधिक मेहनत जो करनी पड़ेगी।
" आपको काम का बेहतर अनुभव नहीं है। इसलिए हम आपको आधा वेतन पर रखेंगे। "
युवक बोला," जी, मुझे अनुभव नहीं है पर वेतन पूरा लुंगा।
"प्रबंधक ने पूछा," जब आपको अनुभव नहीं है तो फिर आपको अधिक वेतन क्यों दें?
"युवक ने भोलेपन से बताया," क्योंकि? मुझे अनुभव न होने के कारण अधिक मेहनत जो करनी पड़ेगी।
4. कभी स्कूल मिस नही करता : funny hindi jokes with images
मैम ने सकारात्मक छात्र की डायरी में नोट लिखा,
" यह class का सब से अधिक शरारती छात्र है, ऊपर से कठिनाई यह है कि यह एक दिन भी स्कूल miss नहीं करता है। "
5. पड़ोस वाला सो रहा है : funny हिंदी चुटकुले
प्रेमी प्रेमिका की जिद पर उसे पिक्चर दिखाने ले गया। प्रेमिका प्रेमी की बांह में बांहे डाल कर कंधे पर सिर रख कर फिल्म देखने लगी।
थोड़ी देर में प्रेमीका ने प्रेमी को कुहनी मारते हुए कहा," देखो, अपना पड़ोस वाला आदमी, फिल्म देखनते-देखते सो गया।
"प्रेमी बड़बड़ाती हुई बोली," ओह हो, तो इतनी सी बात के लिए मुझे जगाने की क्या जरूरत थी। "
6. नोकझोंक : funny हिंदी चुटकुले
शंकर और बदरी में मनमुटाव हो गया . वे एकदूसरे को नीचा दिखाने लगे ।
बदरी शंकर से बोला , " अगर तेरे नाम से बिंदी हटा दी जाए तो तेरा नाम खराब लगेगा , यानी शकर .
" शंकर तपाक से बोला , " और वही बिंदी अपने नाम के ऊपर लगा लेना , खूब जंचेगा बंदरी बन कर । "
7. यहाँ आने के लिए लोग मरते हैं : funny hindi jokes with images
प्रेमिका प्रेमी से बोली , " आज तुम अपनी मरजी से किसी अच्छी सी जगह ले चलो . " | प्रेमी प्रेमिका को श्मशान घाट ले आया , तो - प्रेमिका बोली , " यह कहां ले आए तुम ? " प्रेमी तपाक से बोला , " अरी पगली , लोग मरते हैं यहां आने के लिए । "
8. English चलेगी : हिंदी funny चुटकुले
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया । जब लड़की लड़के को अकेले मुलाकात के लिए छोड़ा गया तो लड़का अपनी धाक जमाने के लिए सोचने लगा इंगलिश में बात करूं ।
फिर पूछने लगा , " इंगलिश चलेगी न ? " लड़की शरमाती हुई बोली , " जी , सलाद और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी । "
फिर पूछने लगा , " इंगलिश चलेगी न ? " लड़की शरमाती हुई बोली , " जी , सलाद और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी । "
9. Odd - even jokes : फनी हिंदी चुटकुले
मैम करेंट अफेयर्स पढ़ाते हुए दिल्ली में चल रहे औडईवन फौर्मूले के फायदे गिना रही थीं । तभी हरीश वोला , " मैम , अगर स्कूल में भी औडईवन लागू कर दें तो कितना अच्छा हो ?
" मैम ने पूछा , " कैसे ? " हरीश ने स्पष्ट किया , " औड दिन औड रोल नंवर वाले बच्चे स्कूल आएं और ईवन दिन ईवन रोल नंबर वाले . टीचर्स की सिरदर्दी भी खत्म और स्टूडेंट्स की भी मौज . "
" मैम ने पूछा , " कैसे ? " हरीश ने स्पष्ट किया , " औड दिन औड रोल नंवर वाले बच्चे स्कूल आएं और ईवन दिन ईवन रोल नंबर वाले . टीचर्स की सिरदर्दी भी खत्म और स्टूडेंट्स की भी मौज . "
10. मोटिवेट कर रहा हुँ : दिलखोल कर हसाने वाले चुटकुले
गर्लफ्रेंड ने अपने बौयफ्रैंड को फोन किया और पूछा , " हैलो , कहां हो ? "
बौयफ्रैंड गुस्से से बोला , " मोटिवेट कर रहा हूं . " गर्लफ्रेंड ने फिर पूछा , “ किसे मोटिवेट कर रहे हो ? " बौयफ्रैंड चिढ़ कर बोला , " किसे मोटिवेट क्या मतलब मोटी , तेरा वेट कर रहा हूं एक घंटे से "
बौयफ्रैंड गुस्से से बोला , " मोटिवेट कर रहा हूं . " गर्लफ्रेंड ने फिर पूछा , “ किसे मोटिवेट कर रहे हो ? " बौयफ्रैंड चिढ़ कर बोला , " किसे मोटिवेट क्या मतलब मोटी , तेरा वेट कर रहा हूं एक घंटे से "
चलते-चलते : funny hindi jokes with images
आप पढ़ रहे थे funny हिंदी चुटकुले । आपको ये funny hindi jokes with image कैसी लगी नीचे कमेंट box में जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ