अगर आप भी hindi love poem के शौकीन है। और कविताओं में रूचि रखते हैं। तो मेरे मन की बाला love poem in hindi आपको जरूर पसंद आएगी। प्रस्तुत कविता "मेरे मन की बाला" राघव रमन जी के द्वारा रचित है जिसमे उन्होंने love poem की माला में प्यार के शब्दों को पिरोया है। कविता के हर एक बोल से प्रेम की रस माधुरी छलकती सी प्रतीत होती है। तो अब देर किस बात की आप भी पढ़िये और आनंद लीजिये -
mere man ki bala hindi love poem
Image credit : pixabay |
दिल हो गया बाग बाग
देखा उसको नजदीक से जब
मिल गया खिलता गुलाब ।।
अभी तक सिर्फ देखा था
उसके आभा का कुछ चित्र
मगर देखा उसे जी भरकर
नयन मानो हुआ हो तृप्त ।।
बडी चंचल हसीना वो
शरारत चेहरे पर था दिखता
बोलती जब मुस्कान के संग
आवाज मे सोमरस घुलता ।।
हुआ मदहोश मैं काफिर
चलते उसके कदमताल
देखा जब गौर से उसको
कजराई आँखें गाल लाल ।।
वो बड़े ही प्यार से मुझको
अपलक देखती रही
नजर वो झेंप लेती थी
जब मुझसे नजर मिलती थी ।।
मेरे हाथों से उसका हाथ
जब अचानक टकराया
चौंकते मन ने मेरे
सहसा मुझको चेताया ।।
अचानक स्पर्श को पाकर
वो शरम से हो गई लाल
मै भी खुद को अहसज पाया
उसकी शरम मे झाँककर ।।
अचानक आ गया वो पल
जब हमको बिछड़ना था
हम हो गये गंभीर
टाटा बाय-बाय जो करना था ।।
उसने मुझेसे कहा ए! मीत
लो अब मैं चलती हूँ
साथ छुट रहा अब तो
आकर फिर कभी मिलती हूँ ।।
इतना कहकर वो बाला
हो गई मुझसे दुर
देखता ही रह गया मै तो
उसको जाते कोशों दुर ।।
चली गई वो दुर बहुत तो
आया मन मे वो तो नही
फिर सोचा और मन में ही बोला
कहीं वो झुमकी तो नहीं ।।
रचनाकार - राघव रमन -
चलते -चलते दो बातेें हो जाये -
आशा करता हुँ आपको "मेरे मन की बाला" काव्य रचना पसंद आई होगी । इस तरह की और भी रचनाएं हम आपके लिए इस वेबसाइट पर लाते रहेंगे। ताकि आपका मनोरंजन हो सके। साथ ही अगर आप भी hindi poem लिखते है, तो उसे यहाँ प्रकाशित करवा सकते है। hindi love poem अथवा कोई भी कविता या लेखनी के प्रकाशन हेतु contact us पेज पर संपर्क करें ।अगर आपको ये love poem in hindi पसंद आयी हो तो अपने विचार कमेंट बॉक्स में हमारे साथ शेयर करें । आपके विचार हमारे लिए बहुमूल्य हैं ।
4 टिप्पणियाँ
अदभुत कविता
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी कविता है ��
जवाब देंहटाएंBhaijan bahut hi achhi kawita hai
जवाब देंहटाएंSandar jbrdast zindabaad
जवाब देंहटाएं