Bihar board 12th result 2020 : बोर्ड का वेबसाइट हुआ क्रैश


बिहार बोर्ड 12th result 2020 जारी हो चुका है। बिना किसी पूर्व सूचना के रिजल्ट को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर 07:30 pm बजे जारी कर दिया गया।

आपको बताते चलें कि result जारी होने के कुछ ही वक्त बाद वेबसाइट क्रैश हो चुका है। इसलिए कोई भी लिंक काम नही कर रहा और छात्रों को रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो रही है।





11:00 PM :  अब जा कर प्रॉब्लम fix हो चुका है। आप अपना रिजल्ट यहाँ से चेक कर सकते हैं - onlinebseb.in

09:48 PM : onlinebseb.in पर फॉर्म के नीचे view का बटन काम नही कर रहा है। अगले अपडेट का wait करें।

09:53 PM : onlinebseb.in को ओपन करने पर अब service unavailable का message show हो रहा है। पहले की तरह फॉर्म भी
 नही शो हो रहा।

10:00PM: जल्दी अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर चेक करने की कोसिस करें http://bsebbihar.com

10:03 PM: internet पर एक और लिंक मिला है शायद यहाँ पर भी रिजल्ट मिल जाये http://www.bsebinteredu.in

10:10PM : फिलहाल किसी नए लिंक का पता नही चल रहा। आराम से कल सुबह रिजल्ट को चेक करें। GOOD NIGHT 

जल्द ही बिहार बोर्ड के द्वारा नए लिंक्स दिए जाएंगे या ब्रोकन लिंक्स को पुनः स्थापित किया जाएगा। अगले सभी अप्डेट्स के लिए इस पेज पर बने रहे । जैसे ही कोई नई अपडेट आती है हम यहाँ पर उसका update देंगे । पेज को हर 5 मिनट के बाद refresh करते रहे ताकि नई सूचना आपको जल्दी मिल सके।

Bihar board intermediate result 2020 links -


Link 1-http://biharboardonline.bihar.gov.in/

Link 2- http://onlinebseb.in/ (updated)


बिहार बोर्ड की वेबसाइट का क्रैश होना कोई आम बात नही है। इससे पहले भी रिजल्ट्स के समय बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हुई है। इस संबंध में बोर्ड की  तैयारियों पर सवाल उठना लाजमी है।





प्राप्त आंकड़ो के अनुसार कुल सम्मिलित छात्रों में से 80% छात्रों ने बाजी मार ली है। जिनमे से 4 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने first division से परीक्षा पास की है। आइये इन आंकड़ो पर नजर डालें-

साइंस  में नेहा कुमारी ने  476 अंक प्राप्त कर के top किया है। वहीं कॉमर्स में फातिमा ,सुधांशु तथा कौसर ने कुल 476 अंक हासिल कर टॉप किया है। आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने 474 अंक प्राप्त कर के राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी स्ट्रीम्स मिलाकर कुल 80.44 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। पिछले वर्ष 79 % के लगभग रिजल्ट आया था लेकिन इस वर्ष रिजल्ट में इम्प्रूवमेंट हुआ है। साथ ही देश मे महामारी फैले होने के बावजूद भी रिकॉर्ड समय मे बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट को जारी करना निश्चय ही सराहनीय है।

वर्ष 2020 की परीक्षा में कुल 4,43,284 प्रथम श्रेणी , 4,69,000 द्वितीय श्रेणी, 56,115 तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ