Youtube पर subscribers कैसे बढ़ाएं [ 11 तरीके ]

मैं जानता हुं कि आप YouTube की दुनिया में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। जिस वजह से ' YouTube पर subscribers कैसे बढ़ाएं ? ' सवाल का जवाब तलाश कर रहे हैं।

फिक्र की कोई बात नही है। क्योंकि समय सबका बदलता है। समझ लीजिए इस article को पढ़ने के बाद आपका भी वक्त और जज्बात एकदम से बदल जाएगा।

क्योकि इंसमे मैने YouTube पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने की एक ऐसी तरकीब share की है। जो आम लोगों से गुफ्त रखी जाती है।

जी हाँ, youtube पर subscribers बढ़ाने कई ऐसे तरीके जिसे बड़े-बड़े youtubers आपसे छिपा के रखते हैं।

उस तरीके को आप इस article को ध्यान से पूरा पढ़ने के बाद ही समझ पाएंगे।
एक और बात इसके बाद आपको कभी भि ये नहीं सर्च करना होगा की, youtube पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये ? 

इसलिए youtube पर subscriber कैसे बढ़ाएं post को ध्यान से step by step पढ़िए। साथ ही उसे अपने youtube channel में implement करिये।

ध्यान रहे की सिर्फ ये आर्टिकल पढ़कर आप youtube channel पर सब्सक्राइबर्स नहीं बढ़ा पाएंगे।  आपको उन सभी कालजयी तरीको को smartway में उपयोग में लाना होगा। 

दावा करता हूँ, काफी कम समय मे आपको बेहतरीन results देखने को मिलेंगे। फिर आप भी youtube की दुनिया मे famous हो पाएंगे।

Youtube subscribers badhaye

Youtube subscribers कैसे बढ़ाएं [ 11 धांसू टिप्स ]


नीचे आप जानेंगे YouTube पर subscribers बढ़ाने के 11 शानदार और जानदार तरीके। जिनका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। 

इसके अलावा आपको एक pro tip भी बताया जाएगा। जो बहुत ही कम Youtubers इस्तेमाल करतें हैं और किसी को बताते भी नही।

1. Power playlist का उपयोग करें


हम अपने videos को properly organize करने के लिए playlists बनाते हैं।

लेकिन अगर आपको subscribers बढ़ाने हैं। तो youtube playlist को regular playlist की बजाय power playlist में बदल दें।

Power playlist का मतलब ऐसा playlist जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को attract करते हैं।

हम अक्सर जो playlist बनाते हैं वो topic के अनुसार बनाते हैं। 

लेकिन अब हमें इससे ऊपर उठकर playlist का नाम outcome यानी कि video देखकर जो फायदे होंगे उसके नाम पर रखना है।

मनुष्य की ये psychology है। कि ऐसे playlist से videos को देखना पसंद करते हैं। इसलिये जब वे आपके videos देखेंगे तो subscribe भी जरुर करेंगे।

2. लंबे videos upload करें


अगर आप अपने videos को youtube search में rank करवाना चाहते हैं। तो हमेशा लंबे videos बनाएं।

लंबे videos को youtube पसंद करता है। 

अक्सर ये देखा गया है, कि youtube search में जो videos top पर rank कर रहे होते हैं। वो 10 minutes से लंबे ही होते हैं।

Competitive keywords पर youtube search में rank करने के लिए आपको लंबे videos बनाने ही होंगे।

क्योकि youtube भी search ranking के लिए google की ही तरह लंबे videos को पसंद करता है।

3. End screen पर पुराने videos को promote करें


जब बात आती है लोगों को अपने channel पर लंबे समय तक रोक कर रखने की। तो हमे उन्हें unlimited valuable content provide करना होगा।

इसलिए अपने ऐसे videos जिसे कोई ignore नही कर सकता, उन videos को End screen पर recommend करें।

क्योंकि youtube algorithm ऐसे channel को grow करने में मदद करते हैं। जो लोगों को valuable content provide करते हैं।

इसलिए viewers को अपने channel पर बनाये रखिये। ऐसे videos बनाये जिसे देखने के बाद लोग आपके channel को subscribe किये बिना रह ही न सकें।

4. आकर्षक channel description लिखें


जब मैं देखता हूँ कि, लोग आपने channel description को काफी उटपटांग तरीके से लिखते हैं। तो मुझे काफी दुख होता है।

ज्यादातर लोग अपना channel description कुछ इस तरीके से लिखते हैं,

ये एक food channel है। यहाँ आप food से जुड़ी जानकारी पाएंगे।

लेकिन मैं इस तरीके को कभी भी accept नही करता। क्योकि ये बिल्कुल भी सही नही है।

हमे अपने channel description को पूरी शिद्दत के साथ लिखना चाहिए। YouTube पर subscribers बढ़ाने के लिए ऐसा करना compulsory है।

एक अच्छा channel description कुछ इस प्रकार का होना चाहिए -

food funda पर आपको मिलेगी हर रोज एक नई delicious food की recipe, जो लाएगी आपके हाथों में जादू और मिलेगा आपके जीभ को स्वाद का संसार। 

तो देर किस बात की subscribe करिये food funda channel को और चटकारे लेते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का मारक मजा उठाइये।

आप देख सकते हैं, की पहले यानी कि most common description की तुलना में ये कितना बेहतर है।

ये पढ़ने में भी unique लगता है। साथ ही इंसमे channel के बारे में , video के time table और subscribe करने की request भी की गई है।

इसके बावजूद भी ये discription कुछ इस तरह से और unique way में लिखा गया है, कि लोग इसे बार-बार पढ़ना चाहेंगे।

Expert tip : channel description लिखते वक्त उसमे अपने neeche से related keywords का प्रयोग करना बिल्कुल न भूलें। 

इससे आपके channel  का SEO improve होगा।और search engine visibility भी बढ़ेगी।

5. बेहतरीन videos बनाएं


अक्सर देखा जाता है, कि नए youtubers channel बनाते हैं। videos upload करते हैं। कुछ लोग videos देखते भी हैं। 

लेकिन उनमें से कोई भी channel को subscribe नही करता है। 

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है। तो इस tip को strictly follow करें।

आप हर रोज videos बनाने के चक्कर मे content quality को बिल्कुल भी ignore न करें। 

क्योंकि यही वजह है, की लोग video देखते तो हैं लेकिन channel को subscribe नही करते।

इसलिए आज से ही सपथ लें कि quantity के बजाय quality पर focus करना है।

अगर आप इस तरकीब को अपनाते हैं। तो निश्चय ही आपका fan base तेजी से बढ़ेगा।

जब लोगों तक आप quality content deliver करेंगे तो वो भी आपके channel को subscribe किये बिना नही रह सकेंगे।

6. सभी के comments का जवाब दें


काफी सारे Users आपके videos को देखने के बाद comment भी करते हैं। 

वो comment या तो आपको appreciate करने के लिए होते हैं। या फिर आपसे कुछ सवाल पूछे गए होते हैं।

आपको उन सभी comments का धैर्यपूर्वक जवाब देना है। ताकि लोग आपके साथ interact हो सकें।

Youtube पर जितने भी बड़े-बड़े creators हैं। उनमेसे कोई भी viewers के comments का reply नही देते।

लेकिन अगर आप लोगों के comment का जवाब देते हैं। तो users को लगेगा कि आप उनके feelings की कद्र करते हैं।

ऐसा कर के आप viewer के दिल मे अपने लिए जगह बना लेंगे। ऐसे में वो भी आपके channel को subscribe करना नही भूलेंगे।

7. Branding watermark की जगह subscribe button का प्रयोग करें (pro tip)


आप अगर youtube पर subscribers बढ़ाना चाहते हैं तो ये tip आपके लिए रामबाण उपाय हो सकता है।

Backlinko का नाम आपने जरुर सुना होगा। जी हाँ, ये वही blog है। जिसे Forbes ने world के top SEO blog में पहले number पर स्थान दिया है।

Backlinko youtube experiment

Backlinko के founder ब्रायन डैन के द्वारा किये गए research के अनुसार उन्होंने अपने branding watermark की जगह youtube subscribe button का प्रयोग किया।

जिसके बाद उनके चैनल पर 70% तक subscriber बढ़ गए।

दरअसल हम जो branding watermark upload करते हैं। वो हमारे videos पर subscribe button जैसा work करता है।

अगर कोई video पर आ रहे watermark पर click करता है। तो वो आपके channel को subscribe कर लेगा।

लेकिन brand watermark के जरिये ऐसा करना possible नही है। इसलिए आप youtube subscribe button को watermark की जगह upload कर दें।

ये एक ऐसी तरकीब है। जिसे बहुत ही कम लोग use करते हैं। अगर आप ये unique experiment करते हैं। तो लोगों के लिए ये काफी नया होगा। 

जिससे आपके subscriber तेजी से बढ़ेंगे।


8. जबरदस्त channel icon बनाएं


अगर आप अपने channel को एक pro level का दिखाना चाहते हैं। तो एक जबरदस्त channel icon का प्रयोग करना चाहिए।

अपने channel icon को कुछ इस तरह से design करिये ताकि लोगों का ध्यान खिंच सके। जो भी उस icon को देखे कुछ समय तक निहारता रह जाए।

अगर आप brand के नाम से youtube channel चलाते हैं। तो आपको एक professional logo designer की हेल्प लेनी चाहिए।

अगर आप logo को design करने में investment नही करना चाहते हैं। तो Canva की मदद से भी channel icon और channel art creat कर सकते हैं।

ये तो थी brand की बात, लेकिन उनका क्या जो खुद ही brand हैं या एक individual creator है ?

अगर आप खुद ही एक brand हैं, तो अपने smile वाले happy face को crop कर के as a channel icon उपयोग कर सकते हैं।

या फिर आप canva की मदद से एक eye-catching icon बना कर तैयार कर सकते हैं।

कई बार ऐसा भी होता है कि youtube channel icon change करने के बावजूद वो update नही होता।

 ऐसे में आपको ये पोस्ट पढ़नी चाहिए, ताकि आप youtube channel icon को perfectly change कर सकें।



9. एकदम से लल्लनटॉप trailer बनाएं


Channel का trailer काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि हम इसका इस्तेमाल अपने सभी video's में करते हैं।

ऐसे में channel का trailer एकदम से जबरदस्त होना मंगता है।

अगर आप एकदम से लल्लनटॉप वाला trailer create करेंगे तो लोग भी उसे देख कर impress होंगे।

Channel trailer बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें आपके कुछ ऐसे top class के videos के seen हों जिन्हें देख कर लोग उन videos को खोज कर देखें।

साथ ही trailer बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वो 45 second से लंबा न हो। क्योकि ऐसे में लोग आपके video को बीच मे ही skip कर के अलविदा कह सकते हैं।

10. Blog Post में videos को embed करें


अगर आपके पास एक वेबसाइट या blog है और आपको blogging पसंद है।तो channel promote करना आपके लिए कोई बड़ी बात नही होगी।

यदि आप के पास एक ऐसा ब्लॉग है, जिसपर अच्छा खासा traffic आता है। तो आप उसके post में अपने videos को embed कर के recomend कर सकते हैं।

इसे आपके youtube subscribers तो बढ़ेंगे ही इसके साथ ही blog का bounce rate भी कम होगा।

एक और बात अगर आपके पास website नही है तो देर किस बात की आप जब चाहे तब अपना blog या वेबसाइट बना सकते हैं।

आप चाहें तो थोड़े पैसे खर्च कर के professional website भी बना सकते हैं या फिर blogger पर free में भी blog बना सकते हैं।

ये तरीके अगर आप अपनाते हैं, तो आपको कहीं और
' youtube पर subscribers कैसे बढ़ाएं ? ' नहीं search करना पड़ेगा।

11.  Watch time को improve करें


ऐसे videos जो अधिक watch time generate करते हैं, youtube उन videos को खूब पसंद करता है।

आपको भी ऐसे quality videos create करने होंगे जो ज्यादा watch time इकट्ठे कर सके।

Video को एकदम से लल्लनटॉप style में बनाये। ऐसा मारक मज़ा देने वाला video होना चाहिए जिसे पूरा देखे बिना कोई skip नही करे।

यदि आपके videos को लोग बिना skip किये देखते हैं। तो youtube के नजर में वो videos अछि quality की कहलाती हैं।

इस तरह के videos को youtube के algorithms अपने आप viral करते हैं। जिससे views में इजाफा होता है और subscribers भी तेजी से बढ़ते हैं।





चलते-चलते :

चलते चलते ये बताना चाहूँगा की, कभी भी Youtube subscribers बढ़ाने के लिए कोई गलत तरीका नहीं  अपनाये वरना monetization के वक्त दिक्कतें आ सकती है.
 
इस article में आपने जाना, youtube पर subscribers बढ़ाने के 11 बेहतरीन तरीको को।

जिनकी मदद से आप अपने youtube channel को तेजी से grow कर सकेंगे।

ये जान लेना जरूरी है कि आपको ये article कैसी लगी इसलिए comment box में जरुर बताए।

साथ ही अगर आपके मन मे youtube पर subscribers बढाने या youtube से जुड़ा कोई अन्य सवाल हो तो comment में पूछना बिल्कुल मत भूलें।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ